जलते दिए – Jalte Diye Lyrics in Hindi
“जलते दिए” 2015 की प्रसिद्ध फ़िल्म प्रेम रतन धन पायो का गाना है। इसे सुरों से सजाया है हर्षदीप कौर, शबाब सबरी और अन्वेषा ने व संगीतबद्ध किया है हिमेश रेशमिया ने। हिमेश रेशमिया की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान खान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और स्वरा भास्कर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें जलते दिए के बोल हिंदी में (Diye Jal Uthte Hain lyrics in Hindi)–
“जलते दिए” लिरिक्स
आज अगर मिलन की रात होती
जाने क्या बात होती
तो क्या बात होती
सुनते हैं जब प्यार हो तो
दीये जल उठते हैं
तन में, मन में और नयन में
दीये जल उठते हैं
आजा पिया आजा, आजा पिया आजा हो
आजा पिया आजा, तेरे ही तेरे ही लिए
जलते दीये
बितानी तेरे साये में, साये में, ज़िन्दगानी
कभी-कभी ऐसे दीयों से लग है जाती आग भी
धुले-धुले से आंचलों पे लग है जाते दाग भी
हैं वीरानों में बदलते देखे मन के बाग़ भी
सपनों में श्रृंगार हो तो दीये जल उठते हैं
ख्वाहिशों के और शर्म के दीये जल उठते हैं
आजा पिया आजा…
मेरा नहीं है वो दीया जो जल रहा है मेरे लिए
मेरी तरफ क्यूँ ये उजाले आये हैं इनको रोकिये
यूँ बेगानी रौशनी में, कब तलक कोई जिए
साँसों में झनकार हो तो दीये जल उठते हैं
झान्झारों में, कंगनों में, दीये जल उठते हैं
आजा पिया…
प्रेम रतन धन पायो से जुड़े तथ्य
फिल्म | प्रेम रतन धन पायो |
वर्ष | 2015 |
गायक / गायिका | हर्षदीप कौर, शबाब सबरी, अन्वेषा |
संगीतकार | हिमेश रेशमिया |
गीतकार | हिमेश रेशमिया |
अभिनेता / अभिनेत्री | सलमान खान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि जलते दिए गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Jalte Diye Lyrics रोमन में-
Jalte Diye Lyrics in Hindi
āja agara milana kī rāta hotī
jāne kyā bāta hotī
to kyā bāta hotī
sunate haiṃ jaba pyāra ho to
dīye jala uṭhate haiṃ
tana meṃ, mana meṃ aura nayana meṃ
dīye jala uṭhate haiṃ
ājā piyā ājā, ājā piyā ājā ho
ājā piyā ājā, tere hī tere hī lie
jalate dīye
bitānī tere sāye meṃ, sāye meṃ, ज़indagānī
kabhī-kabhī aise dīyoṃ se laga hai jātī āga bhī
dhule-dhule se āṃcaloṃ pe laga hai jāte dāga bhī
haiṃ vīrānoṃ meṃ badalate dekhe mana ke bāग़ bhī
sapanoṃ meṃ śrṛṃgāra ho to dīye jala uṭhate haiṃ
khvāhiśoṃ ke aura śarma ke dīye jala uṭhate haiṃ
ājā piyā ājā…
merā nahīṃ hai vo dīyā jo jala rahā hai mere lie
merī tarapha kyū~ ye ujāle āye haiṃ inako rokiye
yū~ begānī rauśanī meṃ, kaba talaka koī jie
sā~soṃ meṃ jhanakāra ho to dīye jala uṭhate haiṃ
jhānjhāroṃ meṃ, kaṃganoṃ meṃ, dīye jala uṭhate haiṃ
ājā piyā…
Facts about the Song
Film | Prem Ratan Dhan Payo |
Year | 2015 |
Singer | Harshdeep Kaur, Shadab Sabri, Anwesha |
Music | Himesh Reshamaiyya |
Lyrics | Himesh Reshamaiyya |
Actors | Salman Khan, Sonam Kapoor, Neil Nitin Mukesh, Swara Bhaskar |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को