लुका छुपी – Luka Chhupi Bahut Hui Lyrics in Hindi
“लुका छुपी” 2006 की प्रसिद्ध फ़िल्म रंग दे बसंती का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर और ए.आर.रहमान ने व संगीतबद्ध किया है ए.आर.रहमान ने। प्रसून जोशी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ, सोहा अली खान और शर्मन जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें लुका छुपी के बोल हिंदी में (Luka Chhupi Bahut Hui lyrics in Hindi)–
“लुका छुपी” लिरिक्स
लुका छुपी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहाँ-कहाँ ढूँढा तुझे
थके है अब तेरी माँ
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आ जा ना
लुका छुपी…
क्या बताऊँ माँ कहाँ हूँ मैं
यहाँ उड़ने को मेरे खुला आसमाँ है
तेरे किस्सों जैसा भोला सलोना जहां है
यहाँ सपनों वाला
मेरी पतंग हो बेफिक्र उड़ रही है माँ
डोर कोई लुटे नहीं, बीच से काटे ना
आजा सांझ हुई…
तेरी राह तके अँखियाँ
जाने कैसा-कैसा होए जिया
धीरे-धीरे आँगन उतरे अँधेरा, मेरा दीप कहाँ
ढलके सूरज करे इशारा, चंदा तू है कहाँ
मेरे चंदा तू है कहाँ
लुका छुपी…
कैसे तुझको दिखाऊँ यहाँ है क्या
मैंने झरने से पानी माँ तोड़ के पीया है
गुच्छा-गुच्छा कई ख्वाबों का उछल के छुआ है
छाया लिए भली धूप यहाँ है
नया-नया सा है रूप यहाँ
यहाँ सब कुछ है माँ फिर भी
लगे बिन तेरे मुझको अकेला
आजा सांझ हुई…
रंग दे बसंती से जुड़े तथ्य
फिल्म | रंग दे बसंती |
वर्ष | 2006 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर, ए.आर.रहमान |
संगीतकार | ए.आर.रहमान |
गीतकार | प्रसून जोशी |
अभिनेता / अभिनेत्री | आमिर खान, सिद्धार्थ, सोहा अली खान, शर्मन जोशी |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम लुका छुपी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Luka Chhupi Bahut Hui रोमन में-
Luka Chhupi Bahut Hui Lyrics in Hindi
lukā chupī bahuta huī sāmane ā jā nā
kahā~-kahā~ ḍhū~ḍhā tujhe
thake hai aba terī mā~
ājā sāṃjha huī mujhe terī phikara
dhuṃdhalā gayī dekha merī naज़ra ā jā nā
lukā chupī…
kyā batāū~ mā~ kahā~ hū~ maiṃ
yahā~ uḍa़ne ko mere khulā āsamā~ hai
tere kissoṃ jaisā bholā salonā jahāṃ hai
yahā~ sapanoṃ vālā
merī pataṃga ho bephikra uड़ rahī hai mā~
ḍora koī luṭe nahīṃ, bīca se kāṭe nā
ājā sāṃjha huī…
terī rāha take a~khiyā~
jāne kaisā-kaisā hoe jiyā
dhīre-dhīre ā~gana utare a~dherā, merā dīpa kahā~
ḍhalake sūraja kare iśārā, caṃdā tū hai kahā~
mere caṃdā tū hai kahā~
lukā chupī…
kaise tujhako dikhāū~ yahā~ hai kyā
maiṃne jharane se pānī mā~ toड़ ke pīyā hai
gucchā-gucchā kaī khvāboṃ kā uchala ke chuā hai
chāyā lie bhalī dhūpa yahā~ hai
nayā-nayā sā hai rūpa yahā~
yahā~ saba kucha hai mā~ phira bhī
lage bina tere mujhako akelā
ājā sāṃjha huī…
Facts about the Song
Film | Rang De Basanti |
Year | 2006 |
Singer | Lata Mangeshkar, A.R. Rahman |
Music | A.R. Rahman |
Lyrics | Prasoon Joshi |
Actors | Aamir Khan, Siddharth, Soha Ali Khan, Sharman Joshi |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को