धर्म

मैं शिव हूँ – Main Shiv Hu Lyrics

“मैं शिव हूँ” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। विनीत कटोच और विनय कटोच की मधुर आवाज़ में सजे इस गीत के संगीतकार हैं विनय कटोच व लिखा हितेश रामशरण ने।

मैं शिव हूँ

जो शांत होके गुंजता,
हां मैं ही तो वो शोर हुं,
आकाश हुं पाताल भी,
मैं सुखसम हुं विशाल भी,
शिव हूँ, शिव हूँ….

यह भी पढ़ें – हरितालिका तीज व्रत कथा

पतन हुं मैं विकास हूं,
तमाश हूं मैं प्रकाश हूं,
रुद्र हुं निगल लू सब,
हां मैं ही वो विनाश हूं,
मैं खंड हुं मैं अखंड भी
प्रचंड हुं मैं,
मैं ही शांति,
मैं शिव हुं,
मैं ही तो हुं,
हां मैं शिव हुं,
शिव हुं,
शिव हुं, शिव हुं….

मैं घोर हु मै अघोर हूँ,
वीभत्स हूँ मै विभोर हूँ,
मैं पूर्ण हूँ मैं शेष हूँ,
स्मगरा माई हाय विशेष हुण्,
जगत का हूं आधार मैं,
हां मै ही तू महेश हूँ,
हां मै ही तू महेश हूँ,
मैं शिव हुं,
मैं ही तो हुं,
हां मैं शिव हूँ,
शिव हूँ,
शिव हूँ, शिव हूँ….

मैं आदि हूँ मैं चींटी हूँ,
मैं राख हुन ज्वलंत हूँ,
सिरजन मैं हुन मैं काल हुं,
हूँ सुंदर मैं विक्राल हूँ,
जो मृत्यु मोक्ष बाँटता,
हूँ मैं ही तो महाकाल हूँ।

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम मैं शिव हूँ (Main Shiv Hu Lyrics In Hindi) भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह शिव भजन रोमन में–

Read Main Shiv Hu Lyrics

maiṃ śiva huṃ

jo śāṃta hoke guṃjatā,
hāṃ maiṃ hī to vo śora huṃ,
ākāśa huṃ pātāla bhī,
maiṃ sukhasama huṃ viśāla bhī,
śiva huṃ, śiva huṃ….

patana huṃ maiṃ vikāsa hūṃ,
tamāśa hūṃ maiṃ prakāśa hūṃ,
rudra huṃ nigala lū saba,
hāṃ maiṃ hī vo vināśa hūṃ,
maiṃ khaṃḍa huṃ maiṃ akhaṃḍa bhī
pracaṃḍa huṃ maiṃ,
maiṃ hī śāṃti,
maiṃ śiva huṃ,
maiṃ hī to huṃ,
hāṃ maiṃ śiva huṃ,
śiva huṃ,
śiva huṃ, śiva huṃ….

maiṃ ghora hu mai aghora hū~,
vībhatsa hū~ mai vibhora hū~,
maiṃ pūrṇa hū~ maiṃ śeṣa hū~,
smagarā māī hāya viśeṣa huṇ,
jagata kā hūṃ ādhāra maiṃ,
hāṃ mai hī tū maheśa hū~,
hāṃ mai hī tū maheśa hū~,
maiṃ śiva huṃ,
maiṃ hī to huṃ,
hāṃ maiṃ śiva huṃ,
śiva huṃ,
śiva huṃ, śiva huṃ….

maiṃ ādi hū~ maiṃ cīṃṭī hū~,
maiṃ rākha huna jvalaṃta hū~,
sirajana maiṃ huna maiṃ kāla huṃ,
hū~ suṃdara maiṃ vikrāla hū~,
jo mṛtyu mokṣa bā~ṭatā,
hū~ maiṃ hī to mahākāla hū~।

यह भी पढ़े

शिवरात्रि स्तुति केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथाशिव स्वर्णमाला स्तुतिद्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रसोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीजाना पड़ेगा श्मशानमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंशंभू तेरी मायाहोली खेले मसानेभोलेनाथ की शादीतू महलों में रहने वालीऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ नेअमरनाथ मंदिरमेरे शंभू मेरे संग रहन

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version