कविता

मैं ज़िन्दगी का साथ – Main Zindagi Ka Saath Lyrics in Hindi

“मैं ज़िन्दगी का साथ” 1961 की प्रसिद्ध फ़िल्म हम दोनो का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मोहम्मद रफी ने व संगीतबद्ध किया है जयदेव ने। साहिर लुधियानवी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में देव आनन्द, नन्दा, साधना शिवदासानी और ललिता पवार ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें मैं ज़िन्दगी का साथ के बोल हिंदी में (Main Zindagi Ka Saath Nibhata Chala Gaya)–

“मैं ज़िन्दगी का साथ” लिरिक्स

मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ा

बरबादियों का शोक मनाना फ़जूल था
बरबादियों का शोक मनाना फ़जूल था
मनाना फ़जूल था मनाना फ़जूल था
बरबादियों का जश्न मनाता चला गया
बरबादियों का जश्न मनाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ा

जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया
जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया
मुकद्दर समझ लिया मुकद्दर समझ लिया
जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया
जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ा

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
न महसूस हो जहाँ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मुक़ाम पे लाता चला गया
मैं दिल को उस मुक़ाम पे लाता चला गया
मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया

हम दोनो से जुड़े तथ्य

फिल्महम दोनो
वर्ष1961
गायक / गायिकामोहम्मद रफी
संगीतकारजयदेव
गीतकारसाहिर लुधियानवी
अभिनेता / अभिनेत्रीदेव आनन्द, नन्दा, साधना शिवदासानी, ललिता पवार

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम मैं ज़िन्दगी का साथ गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें mohammed rafi main zindagi ka saath nibhata chala gaya रोमन में- 

Main Zindagi Ka Saath Lyrics in Hindi

maiṃ ja़indagī kā sātha nibhātā calā gayā
hara pha़ikra ko dhue~ meṃ uḍa़ātā calā gayā
hara pha़ikra ko dhue~ meṃ uḍa़ā

barabādiyoṃ kā śoka manānā pha़jūla thā
barabādiyoṃ kā śoka manānā pha़jūla thā
manānā pha़jūla thā manānā pha़jūla thā
barabādiyoṃ kā jaśna manātā calā gayā
barabādiyoṃ kā jaśna manātā calā gayā
hara pha़ikra ko dhue~ meṃ uḍa़ā

jo mila gayā usī ko mukaddara samajha liyā
jo mila gayā usī ko mukaddara samajha liyā
mukaddara samajha liyā mukaddara samajha liyā
jo kho gayā maiṃ usako bhulātā calā gayā
jo kho gayā maiṃ usako bhulātā calā gayā
hara pha़ikra ko dhue~ meṃ uḍa़ā

ga़ma aura kha़uśī meṃ pha़rka़ na mahasūsa ho jahā~
ga़ma aura kha़uśī meṃ pha़rka़ na mahasūsa ho jahā~
na mahasūsa ho jahā~ na mahasūsa ho jahā~
maiṃ dila ko usa muka़āma pe lātā calā gayā
maiṃ dila ko usa muka़āma pe lātā calā gayā
maiṃ ja़indagī kā sātha nibhātā calā gayā
hara pha़ikra ko dhue~ meṃ uḍa़ātā calā gayā

Facts about the Song

FilmHum Dono
Year1961
SingerMohammad Rafi
MusicJaidev
LyricsSahir Ludhianvi
ActorsDev Anand, Nanda, Sadhana Shivdasani, Lalita Pawar

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version