धर्म

मन की मुरादे – Man Ki Muraden

पढ़ें “मन की मुरादे” लिरिक्स

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी।
तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।
तू है दाती दान देदे,
मुझ को अपना जान कर।
भर दे मेरी झोली खाली,
दाग लगे ना तेरी शान पर।
सवा रुपया और नारीयल,
मैं तेरी भेंट चढ़ाउंगी॥

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी।
तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।

छोटी छोटी कन्याओं को,
भोग लगाऊं भक्ति भाव से।
तेरा जगराता कराऊं,
मैं तो बड़े चाव से।
लाल द्वजा लेकर के माता,
तेरे भवन पे लहराउंगी॥

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी।
तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।

महिमा तेरी बड़ी निराली,
पार न कोई पाया है।
मैंने सुना है, ब्रह्मा, विष्णु, शिव ने,
तेरा गुण गाया है।
मेरी औकात क्या है,
तेरी माँ बात क्या है,
कैसे तुझ को भुलाउंगी॥

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी।
तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।

लाल चोला लाल चुनरी,
लाल तेरे लाल हैं।
तेरी जिस पर हो दया माँ,
वो तो मालामाल है।
श्यामसुंदर और लक्खा बालक हैं तेरे,
उनको भी संग मैं लाउंगी॥

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी।
तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम मन की मुरादे भजन को रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह माता का भजन रोमन में–

Read Man Ki Muraden Lyrics

mana kī murādeṃ, pūrī kara mā~,
darśana karane ko maiṃ to āuṃgī।
terā dīdāra hogā, merā uddhāra hogā,
halave kā bhoga maiṃ lagāuṃgī।
tū hai dātī dāna dede,
mujha ko apanā jāna kara।
bhara de merī jholī khālī,
dāga lage nā terī śāna para।
savā rupayā aura nārīyala,
maiṃ terī bheṃṭa caḍha़āuṃgī॥

mana kī murādeṃ, pūrī kara mā~,
darśana karane ko maiṃ to āuṃgī।
terā dīdāra hogā, merā uddhāra hogā,
halave kā bhoga maiṃ lagāuṃgī।

choṭī choṭī kanyāoṃ ko,
bhoga lagāūṃ bhakti bhāva se।
terā jagarātā karāūṃ,
maiṃ to baḍa़e cāva se।
lāla dvajā lekara ke mātā,
tere bhavana pe laharāuṃgī॥

mana kī murādeṃ, pūrī kara mā~,
darśana karane ko maiṃ to āuṃgī।
terā dīdāra hogā, merā uddhāra hogā,
halave kā bhoga maiṃ lagāuṃgī।

mahimā terī baḍa़ī nirālī,
pāra na koī pāyā hai।
maiṃne sunā hai, brahmā, viṣṇu śiva ne,
terā guṇa gāyā hai।
merī aukāta kyā hai,
terī mā~ bāta kyā hai,
kaise tujha ko bhulāuṃgī॥

mana kī murādeṃ, pūrī kara mā~,
darśana karane ko maiṃ to āuṃgī।
terā dīdāra hogā, merā uddhāra hogā,
halave kā bhoga maiṃ lagāuṃgī।

lāla colā lāla cunarī,
lāla tere lāla haiṃ।
terī jisa para ho dayā mā~,
vo to mālāmāla hai।
śyāmasuṃdara aura lakkhā bālaka haiṃ tere,
unako bhī saṃga maiṃ lāuṃgī॥

mana kī murādeṃ, pūrī kara mā~,
darśana karane ko maiṃ to āuṃgī।
terā dīdāra hogā, merā uddhāra hogā,
halave kā bhoga maiṃ lagāuṃgī।

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरनवदुर्गादुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटीमैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ले अम्बे नाम चल रेनाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनमाता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगीतेरे नाम का करम है ये साराधरती गग न में होती हैबड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानीदुर्गा है मेरीशेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version