माता रानी ने कृपा बरसाई – Mata Rani Ne Kripa Barsayi Lyrics
पढ़ें “माता रानी ने कृपा बरसाई” लिरिक्स
माता रानी ने कृपा बरसाई
मेरी हर गल पूरी हुंडी आई
माता रानी ने कीती सुनवायी
मेरी हर गल पूरी हुंडी आई
ओने मेरे सारे रह खोल
मेरे सारे रुक्के कम शुद्ध होए
मेरी माया मेरी,
मेरी माया मेरी शुद्ध लेन आई
मेरी हर गल पूरी हुंडी आई
माता रानी आपे दौड़ी दौड़ी आई
एक हर खुशी मेरी झोली पाई
मेरी अम्बे ने,
मेरी अम्बे ने कीट्टी सुनवायी
मेरी हर गल पुरी हुनिद आई
अज मेरी मईया मेरे कर आई
कुशियां दे सागर विच दुबकी लगायी
मेरी दत्ती ने,
मेरी दत्ती ने कीति सुनवायी
मेरी हर गल पूरी हुंडी आई
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम यह माता रानी ने कृपा बरसाई भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–
Read Mata Rani Ne Kripa Barsayi Lyrics
mātā rānī ne kṛpā barasāī
merī hara gala pūrī huṃḍī āī
mātā rānī ne kītī sunavāyī
merī hara gala pūrī huṃḍī āī
one mere sāre raha khola
mere sāre rukke kama śuddha hoe
merī māyā merī,
merī māyā merī śuddha lena āī
merī hara gala pūrī huṃḍī āī
mātā rānī āpe dauḍa़ī dauḍa़ī āī
eka hara khuśī merī jholī pāī
merī ambe ne,
merī ambe ne kīṭṭī sunavāyī
merī hara gala purī hunida āī
aja merī maīyā mere kara āī
kuśiyāṃ de sāgara vica dubakī lagāyī
merī dattī ne,
merī dattī ne kīti sunavāyī
merī hara gala pūrī huṃḍī āī
यह भी पढ़ें
● कालकाजी मंदिर ● नवदुर्गा ● दुर्गा चालीसा ● दश महाविद्या ● आज शुक्रवार है ● भद्रकाली की आरती ● सप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहित ● मेरी मां के बराबर कोई नहीं ● लाल लाल चुनरी सितारों वाली ● भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे ● मेरी झोली छोटी ● मैं बालक तू माता शेरावालिए ● दुर्गा अमृतवाणी भजन ● मंगल की सेवा सुन मेरी देवा ● माँ का दिल ● तूने मुझे बुलाया ● तेरे भाग्य के चमकेंगे तारे ● मैया का चोला है रंगला ● आए नवरात्रे माता के ● तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ● ले अम्बे नाम चल रे ● नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया ● जम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालिये ● लेके पूजा की थाली जोत मन की जगाली ● ओ आये तेरे भवन ● माता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगी ● तेरे नाम का करम है ये सारा ● धरती गग न में होती है ● बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ● दुर्गा है मेरी ● शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये