कविता

मेरा तो जो भी कदम है – Mera Toh Jo Bhi Kadam Hai Lyrics (Dosti Movie 1964)

“मेरा तो जो भी कदम है” 1964 की प्रसिद्ध फ़िल्म दोस्ती का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मोहम्मद रफ़ी ने व संगीतबद्ध किया है लक्ष्मीकान्त, प्यारेलाल ने। मजरुह सुल्तानपुरी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सुधीर कुमार, सुशील कुमार और संजय खान ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें इस गीत के बोल हिंदी में (Mera Toh Jo Bhi Kadam Hai Lyrics In Hindi)–

“मेरा तो जो भी कदम है” लिरिक्स

मेरा तो जो भी कदम है
वो तेरी राह में है
मेरा तो जो भी कदम है
वो तेरी राह में है
के तू कहीं भी
के तू कहीं भी रहे
तू मेरी निगाह में है

मेरा तो जो भी कदम है
वो तेरी राह में है
के तू कहीं भी रहे
तू मेरी निगाह में है

खरा है दर्द का रिश्ता
तो फिर जुदाई क्या
खरा है दर्द का रिश्ता
तो फिर जुदाई क्या
जुदा तो होते हैं वो
खोट जिनकी चाह में है

मेरा तो जो भी कदम है
वो तेरी राह में है
के तू कहीं भी रहे
तू मेरी निगाह में है

छुपा हुआ सा मुझी में
है तू कहीं ऐ दोस्त
छुपा हुआ सा मुझी में
है तू कहीं ऐ दोस्त
मेरी हँसी में नहीं है
तो मेरी आह में है

मेरा तो जो भी कदम हैं
वो तेरी राह में है
के तू कहीं भी
के तू कहीं भी रहे
तू मेरी निगाह में है

मेरा तो जो भी क़दम है
वो तेरी राह में है
के तू कहीं भी रहे
तू मेरी निगाह में है

फिल्म से जुड़े तथ्य

फिल्मदोस्ती
वर्ष1964
गायक / गायिकामोहम्मद रफ़ी
संगीतकारलक्ष्मीकान्त, प्यारेलाल
गीतकारमजरुह सुल्तानपुरी
अभिनेता / अभिनेत्रीसुधीर कुमार, सुशील कुमार, संजय खान

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Mera Toh Jo Bhi Kadam Hai रोमन में-

Mera Toh Jo Bhi Kadam Hai Lyrics in Hindi

merā to jo bhī kadama hai
vo terī rāha meṃ hai
merā to jo bhī kadama hai
vo terī rāha meṃ hai
ke tū kahīṃ bhī
ke tū kahīṃ bhī rahe
tū merī nigāha meṃ hai

merā to jo bhī kadama hai
vo terī rāha meṃ hai
ke tū kahīṃ bhī rahe
tū merī nigāha meṃ hai

kharā hai darda kā riśtā
to phira judāī kyā
kharā hai darda kā riśtā
to phira judāī kyā
judā to hote haiṃ vo
khoṭa jinakī cāha meṃ hai

merā to jo bhī kadama hai
vo terī rāha meṃ hai
ke tū kahīṃ bhī rahe
tū merī nigāha meṃ hai

chupā huā sā mujhī meṃ
hai tū kahīṃ ai dosta
chupā huā sā mujhī meṃ
hai tū kahīṃ ai dosta
merī ha~sī meṃ nahīṃ hai
to merī āha meṃ hai

merā to jo bhī kadama hai
vo terī rāha meṃ hai
ke tū kahīṃ bhī
ke tū kahīṃ bhī rahe
tū merī nigāha meṃ hai

merā to jo bhī kadama hai
vo terī rāha meṃ hai
ke tū kahīṃ bhī rahe
tū merī nigāha meṃ hai

यह भी पढ़ें

हम है इस पल यहाँवो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमंगल भवन अमंगल हारीमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूमेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलमोरया रेमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयारांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ है  ● कल हो न होकेसरिया तेराआजा रे प्यार पुकारेआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को खनक गया मेरा कंगनाआधा है चंद्रमा रात आधीआ री आजा निंदियाआ मेरी जान

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version