कविता

नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है – Nanhe Munne Bachche Lyrics

“नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है” बहुत मश्हूर देश-भक्ति गीत है जो १९५४ में आई फ़िल्म बूट पालिश में था। इसमें नाज़, रतन कुमार और डेविड ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभायी थीं। इस गीत को सजाया है आशा भोंसले और मन्ना डे ने अपनी सुरीली आवाज़ से और संगीत दिया है शंकर-जयकिशन ने। इस देश-प्रेम को जगाने वाले गीत के बोल लिखे हैं शैलेन्द्र ने। पढ़ें इस गीत के बोल हिंदी में–

“नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है” गीत

नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
मुट्ठी में है तकदीर हमारी
हमने किस्मत को बस में किया है

भोली-भाली मतवाली आँखों में क्या है
आँखों में झूमे उम्मीदों की दिवाली
आने वाली दुनिया का सपना सजा है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैं

भीख में जो मोती मिले लोगे या न लोगे
ज़िन्दगी के आंसुओं का बोलो क्या करोगे
भीख में जो मोती मिले तो भी हम न लेंगे
ज़िन्दगी के आंसुओं की माला पहनेंगे
मुश्किलों से लड़ते-फिरते जीने में मज़ा है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैं

हमसे न छुपाओ बच्चों हमें तो बताओ
आने वाली दुनिया कैसी होगी समझाओ
आने वाली दुनिया में सबके सर पे ताज होगा
न भूखों की भीड़ होगी, न दुखों का राज होगा
बदलेगा ज़माना ये सितारों पे लिखा है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैं

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

nanhe munne bacce terī muṭṭhī meṃ kyā hai
muṭṭhī meṃ hai takadīra hamārī
hamane kismata ko basa meṃ kiyā hai

bholī-bhālī matavālī ā~khoṃ meṃ kyā hai
ā~khoṃ meṃ jhūme ummīdoṃ kī divālī
āne vālī duniyā kā sapanā sajā hai
nanhe munne bacce terī muṭṭhī meṃ kyā hai

bhīkha meṃ jo motī mile loge yā na loge
ja़indagī ke āṃsuoṃ kā bolo kyā karoge
bhīkha meṃ jo motī mile to bhī hama na leṃge
ja़indagī ke āṃsuoṃ kī mālā pahaneṃge
muśkiloṃ se laḍa़te-phirate jīne meṃ maja़ā hai
nanhe munne bacce terī muṭṭhī meṃ kyā hai

hamase na chupāo baccoṃ hameṃ to batāo
āne vālī duniyā kaisī hogī samajhāo
āne vālī duniyā meṃ sabake sara pe tāja hogā
na bhūkhoṃ kī bhīḍa़ hogī, na dukhoṃ kā rāja hogā
badalegā ja़mānā ye sitāroṃ pe likhā hai
nanhe munne bacce terī muṭṭhī meṃ kyā hai

यह भी पढ़ें

हम है इस पल यहाँवो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानाऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमंगल भवन अमंगल हारीमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूमेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलमोरया रेमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयारांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ है  ● कल हो न होकेसरिया तेराआजा रे प्यार पुकारेआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version