कविता

नशे सी चढ़ गयी – Nashe Si Chadh Gayi Lyrics in Hindi

“नशे सी चढ़ गयी” 2016 की प्रसिद्ध फ़िल्म बेफिक्रे का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अरिजीत सिंह ने व संगीतबद्ध किया है विशाल शेखर ने। जयदीप साहनी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में रणवीर सिंह, वाणी कपूर, अरमान रलहान और आकर्ष खुराना ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें नशे सी चढ़ गयी के बोल हिंदी में (Nashe Si Chadh Gayi lyrics in Hindi)–

“नशे सी चढ़ गयी” लिरिक्स

नशे सी चढ़ गयी ओये
कुड़ी नशे सी चढ़ गयी
पतंग सी लड़ गयी ओये
कुड़ी पतंग सी लड़ गयी

नशे सी चढ़ गयी ओये
कुड़ी नशे सी चढ़ गयी
पतंग सी लड़ गयी ओये
कुड़ी पतंग सी लड़ गयी

ऐसे खेंचे दिल के पेंचे
गले ही पड़ गयी ओये
नशे सी चढ़ गयी ओये
कुड़ी नशें सी चढ़ गयी
पतंग सी लड़ गयी ओये
कुड़ी पतंग सी लड़ गयी

ओ उड़ती पतंग जैसे
मस्त मलंग जैसे
मस्ती सी चढ़ गयी
हमको तुरंत ऐसे लगती करंट जैसे
निकला हो वरंट जैसे
अभी अभी उतरा हो
नेट से टोरेंट जैसे

नशे सी चढ़ गयी ओये
कुड़ी नशे सी चढ़ गयी
पतंग सी लड़ गयी ओये
कुड़ी पतंग सी लड़ गयी

नशे सी चढ़ गयी ओये..
कुड़ी नशे सी चढ़ गयी

नशें सी चढ़ गयी
पतंग सी लड़ गयी

खीलती बसंत जैसे
धुलता कलंक जैसे
दिल की दरार में हो
प्यार का सीमेंट जैसे
अखियों ही अखियों में
जंग की फ्रंट जैसे
मिल जाए सदियों से
अटका रिफंड जैसे

जुबां पे चढ़ गयी ओये
कुड़ी जुबां पे चढ़ गयी
लहु में बढ़ गयी ओये
कुड़ी लहू में बढ़ गयी

कमली कहानियों सी
जंगली जवानियों सी
जमती पिघलती है
पल पल पानियों सी
बहती रवानियों सी
हस्ती शैतानियों सी
चढ़ गयी हम पे बड़ी
मेहरबानियों सी

ऐसे खेंचे दिल के पेंचे
गले ही पड़ गयी ओये

नशे सी चढ़ गयी ओये
कुड़ी नशे सी चढ़ गयी
पतंग सी लड़ गयी ओये
कुड़ी पतंग सी लड़ गयी

कनिया ओ कट्टे कदी
पन्निया ओ टप्पे कदी
दिल दे चौराहे लंगदी ऐ

हसी कदे थट्टे कदी
गलियाँ ओ नप्पे कदी
हंस के कलेजा मांगदी ऐ

नशे सी चढ़ गयी ओये
पतंग सी लड़ गयी ओये
नशे सी चढ़ गयी ओये
कुड़ी नशे सी चढ़ गयी

बेफिक्रे से जुड़े तथ्य

फिल्मबेफिक्रे
वर्ष2016
गायक / गायिकाअरिजीत सिंह
संगीतकारविशाल शेखर
गीतकारजयदीप साहनी
अभिनेता / अभिनेत्रीरणवीर सिंह, वाणी कपूर, अरमान रलहान, आकर्ष खुराना

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम नशे सी चढ़ गयी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Nashe Si Chadh Gayi रोमन में-

Nashe Si Chadh Gayi Lyrics in Hindi

naśe sī caढ़ gayī oye
kuड़ī naśe sī caढ़ gayī
pataṃga sī laड़ gayī oye
kuड़ī pataṃga sī laड़ gayī

naśe sī caढ़ gayī oye
kuड़ī naśe sī caढ़ gayī
pataṃga sī laड़ gayī oye
kuड़ī pataṃga sī laड़ gayī

aise kheṃce dila ke peṃce
gale hī paड़ gayī oye
naśe sī caढ़ gayī oye
kuड़ī naśe sī caढ़ gayī
pataṃga sī laड़ gayī oye
kuड़ī pataṃga sī laड़ gayī

o uड़tī pataṃga jaise
masta malaṃga jaise
mastī sī caढ़ gayī
hamako turaṃta aise lagatī karaṃṭa jaise
nikalā ho varaṃṭa jaise
abhī abhī utarā ho
neṭa se ṭoreṃṭa jaise

naśe sī caढ़ gayī oye
kuड़ī naśe sī caढ़ gayī
pataṃga sī laड़ gayī oye
kuड़ī pataṃga sī laड़ gayī

naśe sī caढ़ gayī oye..
kuड़ī naśe sī caढ़ gayī

naśe sī caढ़ gayī
pataṃga sī laड़ gayī

khīlatī basaṃta jaise
dhulatā kalaṃka jaise
dila kī darāra meṃ ho
pyāra kā sīmeṃṭa jaise
akhiyoṃ hī akhiyoṃ meṃ
jaṃga kī phraṃṭa jaise
mila jāe sadiyoṃ se
aṭakā riphaṃḍa jaise

jubāṃ pe caढ़ gayī oye
kuड़ī jubāṃ pe caढ़ gayī
lahu meṃ baढ़ gayī oye
kuड़ī lahū meṃ baढ़ gayī

kamalī kahāniyoṃ sī
jaṃgalī javāniyoṃ sī
jamatī pighalatī hai
pala pala pāniyoṃ sī
bahatī ravāniyoṃ sī
hastī śaitāniyoṃ sī
caढ़ gayī hama pe baड़ī
meharabāniyoṃ sī

aise kheṃce dila ke peṃce
gale hī paड़ gayī oye

naśe sī caढ़ gayī oye
kuड़ī naśe sī caढ़ gayī
pataṃga sī laड़ gayī oye
kuड़ī pataṃga sī laड़ gayī

kaniyā o kaṭṭe kadī
panniyā o ṭappe kadī
dila de caurāhe laṃgadī ai

hasī kade thaṭṭe kadī
galiyā~ o nappe kadī
haṃsa ke kalejā māṃgadī ai

naśe sī caढ़ gayī oye
pataṃga sī laड़ gayī oye
naśe sī caढ़ gayī oye
kuड़ī naśe sī caढ़ gayī

Facts about the Song

FilmBefikre
Year2016
SingerArijit Singh
MusicVishal Shekhar
LyricsJaideep Sahni
ActorsRanveer Singh, Vaani Kapoor, Arrmaan Ralhan, Akarsh Khurana

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को खनक गया मेरा कंगनाआधा है चंद्रमा रात आधीआ री आजा निंदियाआ मेरी जान

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version