धर्म

नवराते माँ के आ गए – Navrate Maa Ke Aa Gaye Lyrics

“नवराते माँ के आ गए” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। उपासना मेहता की आवाज़ में सजे इस गीत के संगीतकार हैं बिन्नी नारंग।

नवराते माँ के आ गये,
कोई भवन सजाओ रे,
नवराते माँ के आ गये,
कोई भवन सजाओ रे।

हाथ में लोटा गंगाजल पानी,
गंगाजल पानी गंगा जल पानी,
मेरी मैया रानी आ गई,
कोई चरण घुलाओ रे,
नवराते माँ के आ गये,
कोई भवन सजाओ रे।

हाथ कटोरी केसर रोली,
केसर रोली केसर रोली,
मेरी मैया रानी आ गई,
कोई तिलक लगाओ रे,
नवराते माँ के आ गये,
कोई भवन सजाओ रे।

चुन चुन कलियाँ हार बनाया,
हार बनाया हार बनाया,
मेरी मैया रानी आ गई,
कोई माला पहनाओ रे,
नवराते माँ के आ गये,
कोई भवन सजाओ रे।

लाल लाल चोला,
देखो लगी है किनारी,
लगी है किनारी,
लगी है किनारी,
मेरी मैया रानी आ गई,
कोई चुनर उढ़ाओ रे,
नवराते माँ के आ गये,
कोई भवन सजाओ रे।

हलवा छोले और ले मेवा,
और ले मेवा और ले मेवा,
मेरी मैया रानी आ गई,
कोई भोग लगाओ रे,
नवराते माँ के आ गये,
कोई भवन सजाओ रे।

नवराते माँ के आ गये,
कोई भवन सजाओ रे,
नवराते माँ के आ गये,
कोई भवन सजाओ रे।

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम नवराते माँ के आ गए भजन को रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह माता का भजन रोमन में–

Read Navrate Maa Ke Aa Gaye Lyrics

navarāte mā~ ke ā gaye,
koī bhavana sajāo re,
navarāte mā~ ke ā gaye,
koī bhavana sajāo re।

hātha meṃ loṭā gaṃgājala pānī,
gaṃgājala pānī gaṃgājala pānī,
merī maiyā rānī ā gaī,
koī caraṇa ghulāo re,
navarāte mā~ ke ā gaye,
koī bhavana sajāo re।

hātha kaṭorī kesara rolī,
kesara rolī kesara rolī,
merī maiyā rānī ā gaī,
koī tilaka lagāo re,
navarāte mā~ ke ā gaye,
koī bhavana sajāo re।

cuna cuna kaliyā~ hāra banāyā,
hāra banāyā hāra banāyā,
merī maiyā rānī ā gaī,
koī mālā pahanāo re,
navarāte mā~ ke ā gaye,
koī bhavana sajāo re।

lāla lāla colā,
dekho lagī hai kinārī,
lagī hai kinārī,
lagī hai kinārī,
merī maiyā rānī ā gaī,
koī cunara uḍha़āo re,
navarāte mā~ ke ā gaye,
koī bhavana sajāo re।

halavā chole aura le mevā,
aura le mevā aura le mevā,
merī maiyā rānī ā gaī,
koī bhoga lagāo re,
navarāte mā~ ke ā gaye,
koī bhavana sajāo re।

navarāte mā~ ke ā gaye,
koī bhavana sajāo re,
navarāte mā~ ke ā gaye,
koī bhavana sajāo re।

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरनवदुर्गादुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटीमैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ले अम्बे नाम चल रेनाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनमाता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगीतेरे नाम का करम है ये साराधरती गग न में होती हैबड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानीदुर्गा है मेरीशेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version