धर्म

ओ माँ पहाड़ा वालिये – O Maa Pahada Waliye Lyrics

पढ़ें “ओ माँ पहाड़ा वालिये” लिरिक्स

ओ माँ पहाड़ा वालिये,
सुन ले मेरा तराना॥

दोहा – मेरा नहीं है कुछ भी,
सब कुछ तेरा किया है,
किरपा हुई है ऐसी,
बिन मांगे सब दिया है।
जैसा तू चाहे मैया,
वैसा मैं चलता जाऊं,
जिसमे हो तेरी महिमा,
ऐसे ही गीत गाऊं॥

ओ माँ पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
ओ माँ पहाड़ा वालिये,
सुन ले मेरा तराना॥

अपने हुए पराए,
दुश्मन हुआ जमाना,
अपने हुए पराए,
दुश्मन हुआ जमाना,
कष्टों से मेरी मैया,
तू ही मुझे बचाना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना॥

फूलों में तुझको ढूंढा,
कलियों में तुझको ढूंढा,
फूलों में तुझको ढूंढा,
कलियों में तुझको ढूंढा,
तू कहीं नजर ना आई,
ओ मां पहाड़ावालिये,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना॥

“ओ मेरी शेरावाली मैया,
मेरी जोतावाली मैया,
मेरे साथ है, सर पे हाथ है,
मेरी दुर्गे मैया काली,
मेरी मेहरावाली मैया,
मेरे साथ है, सर पे हाथ है”॥

सबकी सुने तू मैया,
राजा हो या फकीरा,
सबकी सुने तू मैया,
राजा हो या फकीरा,
‘बाबा’ की ये तमन्ना,
मेरा भी सुन तराना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना॥

ओ मां पहाड़ावालियें,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना,
ओ मां पहाड़ावालिये,
सुन ले मेरा तराना॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर इस भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में-

Read O Maa Pahada Waliye Lyrics

o mā~ pahāड़āvāliye,
suna le merā tarānā॥

dohā – merā nahīṃ hai kucha bhī,
saba kucha terā kiyā hai,
kirapā huī hai aisī,
bina māṃge saba diyā hai।
jaisā tū cāhe maiyā,
vaisā maiṃ calatā jāūṃ,
jisame ho terī mahimā,
aise hī gīta gāūṃ॥

o mā~ pahāड़āvāliye,
suna le merā tarānā,
suna le merā tarānā,
suna le merā tarānā,
o māṃ pahāड़āvāliye,
suna le merā tarānā॥

apane hue parāe,
duśmana huā jamānā,
apane hue parāe,
duśmana huā jamānā,
kaṣṭoṃ se merī maiyā,
tū hī mujhe bacānā,
o māṃ pahāड़āvāliye,
suna le merā tarānā॥

phūloṃ meṃ tujhako ḍhūṃḍhā,
kaliyoṃ meṃ tujhako ḍhūṃḍhā,
phūloṃ meṃ tujhako ḍhūṃḍhā,
kaliyoṃ meṃ tujhako ḍhūṃḍhā,
tū kahīṃ najara nā āī,
o māṃ pahāड़āvāliye,
o māṃ pahāड़āvāliye,
suna le merā tarānā॥

“o merī śerāvālī maiyā,
merī jotāvālī maiyā,
mere sātha hai, sara pe hātha hai,
merī durge maiyā kālī,
merī meharāvālī maiyā,
mere sātha hai, sara pe hātha hai”॥

sabakī sune tū maiyā,
rājā ho yā phakīrā,
sabakī sune tū maiyā,
rājā ho yā phakīrā,
‘bābā’ kī ye tamannā,
merā bhī suna tarānā,
o māṃ pahāड़āvāliye,
suna le merā tarānā॥

o mā~ pahāड़āvāliyeṃ,
suna le merā tarānā,
suna le merā tarānā,
suna le merā tarānā,
o māṃ pahāड़āvāliye,
suna le merā tarānā॥

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरजय अम्बे गौरीनवदुर्गापरशुराम कृतं दुर्गा स्तोत्रजय अम्बे गौरीदुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीचामुंडा देवी चालीसामहाकली चालीसाकाली चालीसामाँ कालीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटी ● ● मैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ● ले अम्बे नाम चल रे ● नाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनतेरे नाम का करम है ये सारा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version