कविता

पापा मेरी जान – Papa Meri Jaan Lyrics in Hindi

“पापा मेरी जान” 2023 की प्रसिद्ध फ़िल्म एनिमल का गाना है। इसे सुरों से सजाया है सोनू निगम ने व संगीतबद्ध किया है जानी ने। राज शेखर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदन्ना, बॉबी देओ और अनिल कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें पापा मेरी जान के बोल हिंदी में (Papa Meri Jaan lyrics in Hindi)–

पढ़े “पापा मेरी जान” लिरिक्स

अम्बर पे मेरे एक ही तारा
वो इक तारा हो तुम
ना कोई खुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहाँ रखा
कोई नहीं है वहां

पापा मेरी जान हरदम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा मेरी जान मेरे संग चलना
हर नील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठेहेरते हैं ये रासते मेरे लिए

ना इससे बड़ी मेरी कोई ख़ुशी
मुझे देखो जो हसकर तुम
तुमको कुछ भी होने ना दूँगा
ये लिखलो दिल पर तुम
हथेली की लकीरों को मैं मोड़ दूँ तेरे लिए

पापा मेरी जान हरदम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा मेरी जान मेरे संग चलना
हर नील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठेहेरते हैं ये रासते मेरे लिए

Papa Meri Jaan Lyrics in Hindi

ambara pe mere eka hī tārā
vo ika tārā ho tuma
nā koī khudā merā tere sivā
merā jaga sārā ho tuma
maiṃne tumheṃ jahā~ rakhā
koī nahīṃ hai vahāṃ

pāpā merī jāna haradama rakhanā
aba hātha ye sara para tuma
pāpā merī jāna mere saṃga calanā
hara nīla kā patthara tuma
tumhīṃ pe to ṭheherate haiṃ ye rāsate mere lie

nā isase baḍa़ī merī koī kha़uśī
mujhe dekho jo hasakara tuma
tumako kucha bhī hone nā dū~gā
ye likhalo dila para tuma
hathelī kī lakīroṃ ko maiṃ moḍa़ dū~ tere lie

pāpā merī jāna haradama rakhanā
aba hātha ye sara para tuma
pāpā merī jāna mere saṃga calanā
hara nīla kā patthara tuma
tumhīṃ pe to ṭheherate haiṃ ye rāsate mere lie

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को

सुरभि भदौरिया

सात वर्ष की छोटी आयु से ही साहित्य में रुचि रखने वालीं सुरभि भदौरिया एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं। अपने स्वर्गवासी दादा से प्राप्त साहित्यिक संस्कारों को पल्लवित करते हुए उन्होंने हिंदीपथ.कॉम की नींव डाली है, जिसका उद्देश्य हिन्दी की उत्तम सामग्री को जन-जन तक पहुँचाना है। सुरभि की दिलचस्पी का व्यापक दायरा काव्य, कहानी, नाटक, इतिहास, धर्म और उपन्यास आदि को समाहित किए हुए है। वे हिंदीपथ को निरन्तर नई ऊँचाइंयों पर पहुँचाने में सतत लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version