कविता

काफ़िराना – Qaafirana Song Lyrics in Hindi

“काफ़िराना” 2018 की प्रसिद्ध फ़िल्म केदारनाथ  का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अरिजीत सिंह और निकिता गाँधी ने व संगीतबद्ध किया है अमित त्रिवेदी ने। अमिताभ भट्टाचार्य की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान, नितीश भारद्वाज और अलका अमीन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें काफ़िराना के बोल हिंदी में (Qaafirana Song lyrics in Hindi)–

“काफ़िराना” लिरिक्स

इन वादियों में टकरा चुके हैं
हमसे मुसाफ़िर यूँ तो कई..
दिल ना लगाया हमने किसी से
किस्से सुने हैं यूँ तो कई..

ऐसे तुम मिले हो, ऐसे तुम मिले हो
जैसे मिल रही हो, इत्र से हवा
काफ़िराना सा है.. इश्क है या.. क्या है

ऐसे तुम मिले हो, ऐसे तुम मिले हो
जैसे मिल रही हो, इत्र से हवा
फ़िराना सा है इश्क है या.. क्या है

ख़ामोशियों में, बोली तुम्हारी
कुछ इस तरह गूंजती है..
कानो से मेरे होते हुए वो
दिल का पता ढूंढती है..

बेस्वादियों में, बेस्वादियों में
जैसे मिल रहा हो कोई ज़ायका

काफ़िराना सा है.. इश्क है या, क्या है
ऐसे तुम मिले हो ऐसे तुम मिले हो
जैसे मिल रही हो, इत्र से हवा
काफ़िराना सा है इश्क है या, क्या है

ज़रिये तुम्हारे, दर पे खुदा के, मत्था भी हम टेकतें हैं..
सब की निगाहें उसपे टिकी है, पर हम तुम हे देखतें हैं..
तुम सिखा रहे हो, तुम सिखा रहे हो
जिस्म को हमारे, रूहदारियां

काफ़िराना सा है.. इश्क है या, क्या है..
ऐसे तुम मिले हो, ऐसे तुम मिले हो
जैसे मिल रही हो, इत्र से हवा
काफ़िराना सा है इश्क है या.. क्या है

गोदी में पहाड़ियों की उजली दोपहरी गुज़रना
हाय हाय तेरे साथ में
अच्छा लगे -2

शर्मीली अंखियों से तेरा मेरी नज़रें उतरना
हाय हाय हर बात पे
अच्छा लगे..

ढलती हुई शाम ने, बताया है की
दूर मंजिल पे रात है
मुझको तसल्ली है ये के होने तलक रात
हम दोनों साथ है

संग चल रहे हैं, संग चल रहे हैं
धुप के किनारे, छाव की तरह..

काफ़िराना सा है.. इश्क है या, क्या है..
काफ़िराना सा है इश्क है या.. क्या है

केदारनाथ  से जुड़े तथ्य

फिल्मकेदारनाथ 
वर्ष2018
गायक / गायिकाअरिजीत सिंह, निकिता गाँधी
संगीतकारअमित त्रिवेदी
गीतकारअमिताभ भट्टाचार्य
अभिनेता / अभिनेत्रीसुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान, नितीश भारद्वाज, अलका अमीन

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम काफ़िराना गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Qaafirana Song रोमन में-

Qaafirana Song Lyrics in Hindi

ina vādiyoṃ meṃ ṭakarā cuke haiṃ
hamase musāpha़ira yū~ to kaī..
dila nā lagāyā hamane kisī se
kisse sune haiṃ yū~ to kaī..

aise tuma mile ho, aise tuma mile ho
jaise mila rahī ho, itra se havā
kāpha़irānā sā hai.. iśka hai yā.. kyā hai

aise tuma mile ho, aise tuma mile ho
jaise mila rahī ho, itra se havā
pha़irānā sā hai iśka hai yā.. kyā hai

kha़āmośiyoṃ meṃ, bolī tumhārī
kucha isa taraha gūṃjatī hai..
kāno se mere hote hue vo
dila kā patā ḍhūṃḍhatī hai..

besvādiyoṃ meṃ, besvādiyoṃ meṃ
jaise mila rahā ho koī ja़āyakā

kāpha़irānā sā hai.. iśka hai yā, kyā hai
aise tuma mile ho aise tuma mile ho
jaise mila rahī ho, itra se havā
kāpha़irānā sā hai iśka hai yā, kyā hai

ज़riye tumhāre, dara pe khudā ke, matthā bhī hama ṭekateṃ haiṃ..
saba kī nigāheṃ usape ṭikī hai, para hama tuma he dekhateṃ haiṃ..
tuma sikhā rahe ho, tuma sikhā rahe ho
jisma ko hamāre, rūhadāriyāṃ

kāpha़irānā sā hai.. iśka hai yā, kyā hai..
aise tuma mile ho, aise tuma mile ho
jaise mila rahī ho, itra se havā
kāpha़irānā sā hai iśka hai yā.. kyā hai

godī meṃ pahāḍa़iyoṃ kī ujalī dopaharī guja़ranā
hāya hāya tere sātha meṃ
acchā lage -2

śarmīlī aṃkhiyoṃ se terā merī naja़reṃ utaranā
hāya hāya hara bāta pe
acchā lage..

ḍhalatī huī śāma ne, batāyā hai kī
dūra maṃjila pe rāta hai
mujhako tasallī hai ye ke hone talaka rāta
hama donoṃ sātha hai

saṃga cala rahe haiṃ, saṃga cala rahe haiṃ
dhupa ke kināre, chāva kī taraha..

kāpha़irānā sā hai.. iśka hai yā, kyā hai..
kāpha़irānā sā hai iśka hai yā.. kyā hai

Facts about the Film

FilmKedarnath
Year2018
SingerArijit Singh, Nikhita Gandhi
MusicAmit Trivedi
LyricsAmitabh Bhattacharya
ActorsSushant Singh Rajput, Sara Ali Khan, Nitish Bharadwaj, Alka Amin

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोल

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version