कविता

रब्बा जंदा – Rabba Janda Lyrics in Hindi

“रब्बा जंदा” 2023 की प्रसिद्ध फ़िल्म मिशन मजनू का गाना है। इसे सुरों से सजाया है ज़ुबिन नौटियाल ने व संगीतबद्ध किया है तनिष्क बागची ने। शब्बीर अहमद की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, भूमिका चावला और शरीब हाश्मी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें रब्बा जंदा के बोल हिंदी में (Rabba Janda lyrics in Hindi)–

“रब्बा जंदा” लिरिक्स

की रब्बा जनदा, रब्बा जानदा,
टैनउ कितनी मोहोबता दिल कारदा,
की रब्बा जनदा रब्बा जनदा,
टैनउ कितनी मोहोबता दिल कारदा,

तेरे वाजों जी नही लगदा,
रोग ये लगा इश्क़ दा,
हर दुआ में टैनउ मंगड़ा,

के रब्बा जनदा रब्बा जनदा,
टैनउ कितनी मोहोब्बता दिल कारदा,

इश्क़ ये कैसे होता है,
रंग ये कैसे खिलते है,
देखु ये तेरी इन आँखों में,

चाँदनी ये क्या होती है,
डीप ये जलते कैसे है,
देखु ये तेरी इन आँखों में,

हो ना जाने कब दिन चढ़ दा,
कुछ भी पता नही चल दा,
हर दुआ में टैनउ मंगड़ा,

के रब्बा जानदा, रब्बा जनदा,
तेनू कितनी मोहोब्बता दिल कारदा,

देख दुनिया मेरी अँखियों से,
मैं रखला पहनु पॅल्को पे,
एक उमर का सौदा ना करिए,
वादे कर डू सातो जन्मो के,

ओह रब्बा जनदा, रब्बा जनदा,
टैनउ कितनी मोहोबता दिल कारदा

मिशन मजनू से जुड़े तथ्य

फिल्ममिशन मजनू
वर्ष2023
गायक / गायिकाज़ुबिन नौटियाल, Singer2
संगीतकारतनिष्क बागची
गीतकारशब्बीर अहमद
अभिनेता / अभिनेत्रीसिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, भूमिका चावला, शरीब हाश्मी

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम रब्बा जंदा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Rabba Janda रोमन में-

Rabba Janda Lyrics in Hindi

kī rabbā janadā, rabbā jānadā,
ṭainau kitanī mohobatā dila kāradā,
kī rabbā janadā rabbā janadā,
ṭainau kitanī mohobatā dila kāradā,

tere vājoṃ jī nahī lagadā,
roga ye lagā iśka़ dā,
hara duā meṃ ṭainau maṃgaḍa़ā,

ke rabbā janadā rabbā janadā,
ṭainau kitanī mohobbatā dila kāradā,

iśka़ ye kaise hotā hai,
raṃga ye kaise khilate hai,
dekhu ye terī ina ā~khoṃ meṃ,

cā~danī ye kyā hotī hai,
ḍīpa ye jalate kaise hai,
dekhu ye terī ina ā~khoṃ meṃ,

ho nā jāne kaba dina caḍha़ dā,
kucha bhī patā nahī cala dā,
hara duā meṃ ṭainau maṃgaḍa़ā,

ke rabbā jānadā, rabbā janadā,
tenū kitanī mohobbatā dila kāradā,

dekha duniyā merī a~khiyoṃ se,
maiṃ rakhalā pahanu paॅlko pe,
eka umara kā saudā nā karie,
vāde kara ḍū sāto janmo ke,

oha rabbā janadā, rabbā janadā,
ṭainau kitanī mohobatā dila kāradā

Facts about the Song

FilmMission Majnu
Year2023
SingerJubin Nautiyal
MusicTanishk Bagchi
LyricsShabbir Ahmed
ActorsSidharth Malhotra, Rashmika Mandanna, Bhumika Chawla

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version