धर्म

राम रक्षा स्तोत्र अर्थ सहित हिंदी में

राम रक्षा स्तोत्र अर्थ सहित हिंदी में पढ़ें। साथ ही यहाँ से आप राम रक्षा स्तोत्र हिंदी PDF भी download कर सकते हैं पूरी तरह निःशुल्क। यह स्तोत्र अनन्त शक्तियों को स्वयं में समेटे हुए है। संपूर्ण संसार में कोई ऐसा कार्य नहीं है, जो इस रामरक्षा स्तोत्र के पाठ से पूर्ण न हो सकता हो। आवश्यकता है तो भगवान् श्री राम के प्रति सच्ची श्रद्धा और भक्ति की। पढ़ें श्री राम रक्षा स्तोत्र अर्थ सहित हिंदी में–

राम रक्षा स्तोत्र के चमत्कार

राम रक्षा स्तोत्र के चमत्कार अपरिमित हैं। जो इस राम रक्षा कवच को सिद्ध कर लेता है, उसके सारे काम स्वतः सिद्ध हो जाते हैं। ऐसे व्यक्ति के पूर्वकृत पाप कट जाते हैं और योग-क्षेम की चिंता नहीं रहती है। राम रक्षा कवच की सिद्धि की विधि बहुत ही सरल है।

यदि आप राम रक्षा कवच को सिद्ध करना चाहते हैं नवरात्रि में प्रतिदिन अर्थात् लगातार नौ दिनों तक ब्राह्म मुहूर्त में बिस्तर छोड़ दें। प्रातः उठकर नित्य-कर्म और स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ कपड़े पहनें। इसके बाद कुशा के आसन पर सुखासन, सिद्धासन अथवा पद्मासन में बैठ जाएँ। कुशा का आसन उपलब्ध न हो, तो कोई अन्य आसन भी काम में लिया जा सकता है।

तदन्तर प्रभु श्री राम के प्रति हृदय में अपार भक्तिभाव जागृत करके उनके अद्भुत स्वरूप में मन को निमज्जित कर दें। फिर इस राम रक्षा स्तोत्र का पाठ ११ बार नियमित तौर पर प्रतिदिन करें। यदि ११ बार पाठ करना संभव न हो, तो कम-से-कम ७ बार श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। कहते हैं कि प्रभु चरणों में जिसकी जितनी भक्ति होगी, उसे उतना ही अधिक फल मिलेगा। पूरी तरह एकाग्र चित्त से इसका पाठ करें, ताकि यह आपको कंठस्थ हो जाए। स्तोत्र के अन्त में श्री राम रक्षा स्तोत्र PDF download के लिए संलग्न है। वह भी आप उपयोग में ला सकते हैं।

राम रक्षा स्तोत्र

विनियोगः

अस्य श्रीरामरक्षास्तोत्रमन्त्रस्य। बुधकौशिक ऋषिः।
श्रीसीतारामचन्द्रो देवता। अनुष्टुप् छन्दः।
सीता शक्तिः। श्रीमद् हनुमान कीलकम्।
श्रीरामचन्द्रप्रीत्यर्थे रामरक्षास्तोत्रजपे विनियोगः ॥
इस रामरक्षास्तोत्र – मन्त्र के बुधकौशिक ऋषि हैं, सीता और रामचन्द्र देवता हैं, अनुष्टुप् छन्द है, सीता शक्ति हैं, श्रीमान् हनुमान जी कीलक हैं तथा श्री रामचन्द्रजी की प्रसन्नता के लिये रामरक्षास्तोत्रके जप में विनियोग किया जाता है। 

ध्यानम्

ध्यायेदाजानुबाहुं धृतशरधनुषं बद्धपद्मासनस्थं
पीतं वासो वसानं नवकमलदलस्पर्धिनेत्रं प्रसन्नम्।
वामाङ्कारूढसीतामुखकमलमिलल्लोचनं नीरदाभं
नानालंकारदीप्तं दधतमुरुजटामण्डलं रामचन्द्रम् ॥
जो धनुष-बाण धारण किये हुए हैं, बद्ध पद्मासन से विराजमान हैं, पीताम्बर पहने हुए हैं, जिनके प्रसन्न नयन नूतन कमलदल से स्पर्धा करते तथा वामभाग में विराजमान श्री सीताजी के मुखकमल से मिले हुए हैं, उन आजानुबाहु, मेघश्याम, नाना प्रकार के अलंकारों से विभूषित तथा विशाल जटाजूट धारी श्री रामचन्द्रजी का ध्यान करे।

स्तोत्रम्

चरितं रघुनाथस्य शतकोटिप्रविस्तरम् ।
एकैकमक्षरं पुंसां महापातकनाशनम् ॥ १ ॥
श्री रघुनाथ जी का चरित्र सौ करोड़ विस्तार वाला है और उसका एक-एक अक्षर भी मनुष्यों के महान् पापों को नष्ट करने वाला है ॥ १ ॥

ध्यात्वा नीलोत्पलश्यामं रामं राजीवलोचनम् ।
जानकीलक्ष्मणोपेतं जटामुकुटमण्डितम् ॥ २॥
सासितूणधनुर्बाणपाणिं नक्तञ्चरान्तकम् ।
स्वलीलया जगत्रातुं आविर्भूतं अजं विभुम् ॥ ३॥
रामरक्षां पठेत्प्राज्ञः पापघ्नीं सर्वकामदाम् ।
शिरोमे राघवः पातु भालं दशरथात्मजः ॥ ४॥
जो नीलकमल के समान श्यामवर्ण, कमल नयन जटाओं के मुकुट से सुशोभित, हाथ में खड्ग, तूणीर, धनुष और बाण धारण करने वाले, राक्षसों के संहारकारी तथा संसार की रक्षा के लिये अपनी लीला से ही अवतीर्ण हुए हैं, उन अजन्मा और सर्वव्यापक भगवान् राम का जानकी और लक्ष्मण जी के सहित स्मरण कर प्राज्ञ पुरुष इस सर्वकामप्रदा और पापविनाशिनी राम रक्षा का पाठ करे। मेरे सिर की राघव और ललाट की दशरथात्मज रक्षा करें ॥ २-४ ॥

कौसल्येयो दृशौ पातु विश्वामित्रप्रियश्रुती ।
घ्राणं पातु मखत्राता मुखं सौमित्रिवत्सलः ॥ ५॥
कौसल्या नन्दन नेत्रों की रक्षा करें, विश्वामित्र प्रिय कानों को सुरक्षित रखें तथा यज्ञ रक्षक घ्राण की और सौमित्रिवत्सल मुख की रक्षा करें ॥ ५ ॥

जिह्वां विद्यानिधिः पातु कण्ठं भरतवन्दितः ।
स्कन्धौ दिव्यायुधः पातु भुजौ भग्नेशकार्मुकः ॥ ६॥

मेरी जिह्वा की विद्यानिधि, कण्ठ की भरतवन्दित, कंधों की दिव्यायुध और भुजाओं की भग्नेशकार्मुक (महादेव जी का धनुष तोड़ने वाले) रक्षा करें ॥ ६ ॥

करौ सीतापतिः पातु हृदयं जामदग्न्यजित् ।
मध्यं पातु खरध्वंसी नाभिं जाम्बवदाश्रयः ॥ ७॥

हाथों की सीता पति, हृदय की जामदग्न्यजित् (परशुराम जी को जीतने वाले), मध्यभाग की खरध्वंसी (खर नाम के राक्षस का नाश करने वाले) और नाभि की  जाम्बवदाश्रय (जाम्बवान्‌ के आश्रय स्वरूप) रक्षा करें ॥ ७ ॥

सुग्रीवेशः कटी पातु सक्थिनी हनुमत्प्रभुः ।
ऊरू रघूत्तमः पातु रक्षःकुलविनाशकृत् ॥ ८॥

कमर की सुग्रीवेश (सुग्रीव के स्वामी), सक्थियों की हनुमत्प्रभु और  राक्षस कुल-विनाशक रघुश्रेष्ठ रक्षा करें ॥ ८ ॥

जानुनी सेतुकृत्पातु जङ्घे दशमुखान्तकः ।
पादौ बिभीषणश्रीदः पातु रामोऽखिलं वपुः ॥ ९॥

जानुओं की सेतुकृत्, जंघाओ की दशमुखान्तक (रावण को मारने वाले), चरणों की विभीषणश्रीद (विभीषण को ऐश्वर्य प्रदान करने वाले) और सम्पूर्ण शरीर की श्रीराम रक्षा करें ॥ ९ ॥

एतां रामबलोपेतां रक्षां यः सुकृती पठेत् ।
स चिरायुः सुखी पुत्री विजयी विनयी भवेत् ॥ १०॥
जो पुण्यवान् पुरुष राम बल से सम्पन्न इस रक्षा का पाठ करता है, वह दीर्घायु, सुखी, पुत्रवान्, विजयी और विनय सम्पन्न हो जाता है ॥ १० ॥

पातालभूतलव्योमचारिणश्छद्मचारिणः ।
न द्रष्टुमपि शक्तास्ते रक्षितं रामनामभिः ॥ ११॥

जो जीव पाताल, पृथ्वी अथवा आकाश में विचरते हैं और जो छद्मवेश से घूमते रहते हैं, वे राम नामों से सुरक्षित पुरुष को देख भी नहीं सकते ॥ ११ ॥

रामेति रामभद्रेति रामचन्द्रेति वा स्मरन् ।
नरो न लिप्यते पापैः भुक्तिं मुक्तिं च विन्दति ॥ १२॥
‘राम’, ‘रामभद्र’, ‘रामचन्द्र’- इन नामों का स्मरण करने से मनुष्य पापों से लिप्त नहीं होता तथा भोग और मोक्ष प्राप्त कर लेता है ॥ १२ ॥

जगजैत्रैकमन्त्रेण रामनाम्नाभिरक्षितम् ।
यः कण्ठे धारयेत्तस्य करस्थाः सर्वसिद्धयः ॥ १३॥
जो पुरुष जगत्को विजय करने वाले एकमात्र मन्त्र राम नाम से सुरक्षित इस स्तोत्र को कण्ठ में धारण करता है (अर्थात् इसे कण्ठस्थ कर लेता है), सम्पूर्ण सिद्धियाँ उसके हस्तगत हो जाती हैं ॥ १३॥

वज्रपञ्जरनामेदं यो रामकवचं स्मरेत् ।
अव्याहताज्ञः सर्वत्र लभते जयमङ्गलम् ॥ १४॥
जो मनुष्य वज्रपंजर नामक इस राम कवच का स्मरण करता है, उसकी आज्ञा का कहीं उल्लंघन नहीं होता और उसे सर्वत्र जय और मंगल की प्राप्ति होती है ॥ १४ ॥

आदिष्टवान् यथा स्वप्ने रामरक्षांमिमां हरः ।
तथा लिखितवान् प्रातः प्रबुद्धो बुधकौशिकः ॥ १५॥
श्री शंकर ने रात्रि के समय स्वप्न में इस राम रक्षा का | जिस प्रकार आदेश दिया था, उसी प्रकार प्रातः काल जागने पर बुधकौशिक ने इसे लिख दिया ॥ १५ ॥

आरामः कल्पवृक्षाणां विरामः सकलापदाम् ।
अभिरामस्त्रिलोकानां रामः श्रीमान् स नः प्रभुः ॥ १६॥
जो मानो कल्प वृक्षों के बगीचे हैं तथा समस्त आपत्तियों का अन्त करने वाले हैं, जो तीनों लोकों में परम सुन्दर हैं, वे श्रीमान् राम हमारे प्रभु हैं ॥ १६ ॥

तरुणौ रूपसम्पन्नौ सुकुमारौ महाबलौ ।
पुण्डरीकविशालाक्षौ चीरकृष्णाजिनाम्बरौ ॥ १७॥
फलमूलाशिनौ दान्तौ तापसौ ब्रह्मचारिणौ ।
पुत्रौ दशरथस्यैतौ भ्रातरौ रामलक्ष्मणौ ॥ १८॥
शरण्यौ सर्वसत्त्वानां श्रेष्ठौ सर्वधनुष्मताम् ।
रक्षः कुलनिहन्तारौ त्रायेतां नो रघूत्तमौ ॥ १९॥
जो तरुण अवस्था वाले, रूपवान्, सुकुमार, महाबली, कमल के समान विशाल नेत्रों वाले, चीरवस्त्र और कृष्ण मृगचर्मधारी, फल-मूल आहार करने वाले, संयमी, तपस्वी, ब्रह्मचारी, सम्पूर्ण जीवों को शरण देने वाले, समस्त धनुर्धारियों में श्रेष्ठ और राक्षस कुल का नाश करने वाले हैं, वे रघुश्रेष्ठ दशरथ कुमार राम और लक्ष्मण दोनों भाई हमारी रक्षा करें॥ १७-१९ ।।

आत्तसज्जधनुषाविषुस्पृशावक्षयाशुगनिषङ्गसङ्गिनौ ।
रक्षणाय मम रामलक्ष्मणावग्रतः पथि सदैव गच्छताम् ॥ २०॥
जिन्होंने संधान किया हुआ धनुष ले रखा है, जो बाण का स्पर्श कर रहे हैं तथा अक्षय बाणों से युक्त तूणीर लिये हुए हैं, वे राम और लक्ष्मण मेरी रक्षा करने के लिये मार्ग में सदा ही मेरे आगे चलें ॥ २० ॥

सन्नद्धः कवची खड्गी चापबाणधरो युवा ।
गच्छन्मनोरथोऽस्माकं रामः पातु सलक्ष्मणः ॥ २१॥
सर्वदा उद्यत, कवच धारी, हाथ में खड्ग लिये, धनुष-बाण धारण किये तथा युवा अवस्था वाले भगवान् राम लक्ष्मण जी सहित आगे-आगे चलकर हमारे मनोरथों की रक्षा करें ॥ २१ ॥

रामो दाशरथिः शूरो लक्ष्मणानुचरो बली ।
काकुत्स्थः पुरुषः पूर्णः कौसल्येयो रघुत्तमः ॥ २२॥

वेदान्तवेद्यो यज्ञेशः पुराणपुरुषोत्तमः ।
जानकीवल्लभः श्रीमान् अप्रमेय पराक्रमः ॥ २३॥
इत्येतानि जपन्नित्यं मद्भक्तः श्रद्धयान्वितः ।
अश्वमेधाधिकं पुण्यं सम्प्राप्नोति न संशयः ॥ २४॥
(भगवान्का कथन है कि) राम, दाशरथि, शूर, लक्ष्मणानुचर, बली, काकुत्स्थ, पुरुष, पूर्ण, कौसल्येय, रघूत्तम, वेदान्त वेद्य, यज्ञेश, पुराणपुरुषोत्तम, जानकी वल्लभ, श्रीमान् और अप्रमेयपराक्रम- इन नाम का नित्यप्रति श्रद्धा पूर्वक जप करने से मेरा भक्त अश्वमेध यज्ञ से भी अधिक फल प्राप्त करता है इसमें कोई सन्देह नहीं है ॥ २२-२४ ॥

रामं दुर्वादलश्यामं पद्माक्षं पीतवाससम् ।
स्तुवन्ति नामभिर्दिव्यैः न ते संसारिणो नरः ॥ २५॥
जो लोग दूर्वादल के समान श्याम वर्ण, कमलनयन पीताम्बर धारी भगवान् राम का इन दिव्य नामों से स्तवन करते हैं, वे संसार चक्र में नहीं पड़ते ॥ २५ ॥

रामं लक्ष्मणपूर्वजं रघुवरं सीतापतिं सुन्दरम् ।
काकुत्स्थं करुणार्णवं गुणनिधिं विप्रप्रियं धार्मिकम् ।
राजेन्द्रं सत्यसन्धं दशरथतनयं श्यामलं शान्तमूर्तिम् ।
वन्दे लोकाभिरामं रघुकुलतिलकं राघवं रावणारिम् ॥ २६॥
लक्ष्मण जी के पूर्वज, रघु कुल में श्रेष्ठ, सीता जी के स्वामी, अतिसुन्दर, ककुत्स्थकुल नन्दन, करुणा सागर, गुण निधान, ब्राह्मण भक्त, परम धार्मिक, राज राजेश्वर, सत्यनिष्ठ, दशरथ पुत्र, श्याम और शान्त मूर्ति, सम्पूर्ण लोकों में सुन्दर, रघुकुल तिलक, राघव और रावणारि भगवान् राम की मैं वन्दना करता हूँ ॥ २६ ॥

रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे ।
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः ॥ २७॥
राम, रामभद्र, रामचन्द्र, विधातृ स्वरूप, रघुनाथ, प्रभु सीता पति को नमस्कार है ॥ २७ ॥

श्रीराम राम रघुनन्दन राम राम
श्रीराम राम भरताग्रज राम राम ।
श्रीराम राम रणकर्कश राम राम
श्रीराम राम शरणं भव राम राम ॥ २८॥
हे रघुनन्दन श्रीराम! हे भरताग्रज भगवान् राम! हे रणधीर प्रभु राम! आप मेरे आश्रय हो इये ॥ २८ ॥

श्रीरामचन्द्रचरणौ मनसा स्मरामि
श्रीरामचन्द्रचरणौ वचसा गृणामि ।
श्रीरामचन्द्रचरणौ शिरसा नमामि
श्रीरामचन्द्रचरणौ शरणं प्रपद्ये ॥ २९॥|
मैं श्री रामचन्द्र के चरणों का मन से स्मरण करता हूँ, श्री रामचन्द्र के चरणों का वाणी से कीर्तन करता हूँ, श्री रामचन्द्र के चरणों को सिर झुकाकर प्रणाम करता हूँ तथा श्री रामचन्द्र के चरणों की शरण लेता हूँ॥ २९ ॥

माता रामो मत्पिता रामचन्द्रः
स्वामी रामो मत्सखा रामचन्द्रः ।
सर्वस्वं मे रामचन्द्रो दयालु-
र्नान्यं जाने नैव जाने न जाने ॥ ३०॥
राम मेरी माता हैं, राम मेरे पिता हैं, राम स्वामी हैं और राम ही मेरे सखा हैं। दयामय रामचन्द्र ही मेरे सर्वस्व हैं, उनके सिवा और किसी को मैं नहीं जानता – बिलकुल नहीं जानता ॥ ३० ॥

दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे तु जनकात्मजा ।
पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनन्दनम् ॥ ३१॥
जिनकी दायीं ओर लक्ष्मण जी, बायीं ओर जानकी जी और सामने हनुमानजी विराजमान हैं, उन रघुनाथ जी की मैं वन्दना करता हूँ ॥ ३१ ॥

लोकाभिरामं रणरङ्गधीरं
राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम् ।
कारुण्यरूपं करुणाकरं तं
श्रीरामचन्द्रम् शरणं प्रपद्ये ॥ ३२॥
जो सम्पूर्ण लोकों में सुन्दर, रणक्रीडा में धीर, कमलनयन, रघुवंशनायक, करुणामूर्ति और करुणा के भण्डार हैं, उन श्री रामचन्द्र जी की मैं शरण लेता हूँ ॥ ३२ ॥

मनोजवं मारुततुल्यवेगं
जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् ।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं
श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ॥ ३३॥
जिनकी मनके समान गति और वायु के समान वेग है, जो परम जितेन्द्रिय और बुद्धिमानों में श्रेष्ठ हैं, उन पवन नन्दन वानराग्रगण्य श्री रामदूत की मैं शरण लेता हूँ॥ ३३ ॥

कूजन्तं राम रामेति मधुरं मधुराक्षरम् ।
आरुह्य कविताशाखां वन्दे वाल्मीकिकोकिलम् ॥ ३४॥
कवितामयी डाली पर बैठकर मधुर अक्षरों वाले राम-राम इस मधुर नाम को कूजते हुए वाल्मीकि रूप कोकिल की मैं वन्दना करता हूँ ॥ ३४ ॥

आपदां अपहर्तारं दातारं सर्वसम्पदाम् ।
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम् ॥ ३५॥
आपत्तियों को हरने वाले तथा सब प्रकार की सम्पत्ति प्रदान करने वाले लोकाभिराम भगवान् राम को मैं बारंबार नमस्कार करता हूँ ॥ ३५ ॥

भर्जनं भवबीजानां अर्जनं सुखसम्पदाम् ।
तर्जनं यमदूतानां राम रामेति गर्जनम् ॥ ३६॥
‘राम-राम’ ऐसा घोष करना सम्पूर्ण संसार बीजों को भून डालने वाला, समस्त सुख सम्पत्ति की प्राप्ति कराने वाला तथा यमदूतों को भयभीत करने वाला है ॥ ३६ ॥

रामो राजमणिः सदा विजयते रामं रमेशं भजे
रामेणाभिहता निशाचरचमू रामाय तस्मै नमः ।
रामान्नास्ति परायणं परतरं रामस्य दासोस्म्यहं
रामे चित्तलयः सदा भवतु मे भो राम मामुद्धर ॥ ३७॥
राजाओं में श्रेष्ठ श्री राम जी सदा विजय को प्राप्त होते हैं। मैं लक्ष्मी पति भगवान् राम का भजन करता हूँ। जिन रामचन्द्र जी ने सम्पूर्ण राक्षस सेना का ध्वंस कर दिया था, मैं उनको प्रणाम करता हूँ। राम से बड़ा और कोई आश्रय नहीं है। मैं उन रामचन्द्र जी का दास हूँ। मेरा चित्त सदा राम में ही लीन रहे; हे राम! आप मेरा उद्धार कीजिये ॥ ३७ ॥

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।
सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ॥ ३८॥
(श्रीमहादेवजी पार्वतीजी से कहते हैं-) हे सुमुखि ! राम नाम विष्णु सहस्रनाम के तुल्य है। मैं सर्वदा ‘राम, राम, राम’ इस प्रकार मनोरम राम नाम में ही रमण करता हूँ ॥ ३८ ॥

इति श्रीबुधकौशिकमुनिविरचितं श्रीरामरक्षास्तोत्रं सम्पूर्णम् ।

हिन्दू धर्म में पूजा पाठ का अत्यधिक महत्व है, और हर एक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है। इसी क्रम में हम गुरुवार को भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं। परंतु बहुत कम लोग इस बात से परिचित होंगे कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु के ही अवतार श्री राम की पूजा के लिए भी महत्वपूर्ण है। जो भी मनुष्य पूरे विधान से और श्रद्धा पूर्वक इस दिन श्री राम की पूजा करते हैं, उस पर प्रभु अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं। भगवान राम को समर्पित रक्षा स्तोत्र हिंदी अर्थ सहित (Shree Ram Raksha Stotra in Hindi) पढ़ना अति उत्तम माना जाता है। मान्यता है कि जो भी जातक राम रक्षा स्तोत्र इन हिंदी (Shri Ram Raksha Stotra in Hindi) को पढ़कर सिद्ध कर लेता है, उसके सारे बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं और उसके घर में खुशियों की वर्षा होने लगती है। 

हिंदीपथ के माध्यम से राम रक्षा स्तोत्र हिंदी में लिखित (Ramraksha Stotra pdf) पेश करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। 

उत्पत्ति की कहानी 

बता दें कि राम रक्षा स्तोत्र की उत्पत्ति के पीछे एक कहानी प्रचलित है, जिसके अनुसार स्वयं देवों के देव महादेव ने प्रथम बार इसका (Shri Ram Raksha Stotra Hindi) पाठ किया था। कहानी के अनुसार भगवान श्री शंकर ने बुध कौशिक नामक ऋषि को स्वप्न में दर्शन देकर यह स्तोत्र सुनाया था। तत्पश्चात, ऋषि ने प्रातः उठते ही भोजपत्र में इस स्तोत्र को लिखा था। तो ये थी राम रक्षा स्तोत्र (Ram Raksha Strot Hindi Mein) की उत्पत्ति की कहानी। आइये अब जानते हैं इसके पाठ का फायदा और महत्व। आज ही Ram Raksha Stotra pdf download डाउनलोड करें। 

राम रक्षा स्त्रोत हिंदी में पढ़ने का महत्त्व 

  • जो भी व्यक्ति पूरे मन से श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करता है, प्रभु उसकी हर प्रकार से रक्षा करते हैं। 
  • पढ़ने वाले जातक को किसी प्रकार का भय नहीं सताता। 
  • राम रक्षा स्तोत्र का नित्य पाठ व्यक्ति को सुखी, दीर्घायु और विजयी बनाता है। 
  • इसके (रामरक्षा स्तोत्र इन हिंदी) पाठ से शनि और मंगल जैसे ग्रहों के बुरे प्रभाव को शांत किया जा सकता है। 
  • यह स्तोत्र मनुष्य की सुरक्षा कवच की तरह रक्षा करता है। 
  • इसे पढ़ने वाले जातक पर हनुमान जी भी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। 

हिंदीपथ पर आपके लिए राम रक्षा स्तोत्र अर्थ सहित PDF रूप में भी उपलब्ध है। आप यहाँ से इस स्तोत्र को पढ़कर राम रक्षा स्तोत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं।

एक अमेज़न एसोसिएट के रूप में उपयुक्त ख़रीद से हमारी आय होती है। यदि आप यहाँ दिए लिंक के माध्यम से ख़रीदारी करते हैं, तो आपको बिना किसी अतिरिक्त लागत के हमें उसका एक छोटा-सा कमीशन मिल सकता है। धन्यवाद!

यह भी पढ़ें

संतान गोपाल स्तोत्रहनुमान वडवानल स्तोत्रदत्तात्रेय स्तोत्रवराह स्तोत्रगोपाल सहस्त्रनाम स्तोत्रराधा कृपा कटाक्ष स्तोत्रनवनाग स्तोत्रआदित्यहृदय स्तोत्रसर्प सूक्त स्तोत्रशालिग्राम स्तोत्रमंगला गौरी स्तोत्रमारुती स्तोत्रशिव अपराध क्षमापन स्तोत्रदारिद्र्य दहन शिव स्तोत्रसिद्ध कुंजिका स्तोत्रकनकधारा स्तोत्रनवग्रह स्तोत्र`

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version