सफरनामा – Safarnama Lyrics in Hindi
“सफरनामा” 2015 की प्रसिद्ध फ़िल्म तमाशा का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अरिजीत सिंह और अलका याग्निक ने व संगीतबद्ध किया है ए. आर. रहमान ने। इरशाद कामिल की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, इश्तियक खान और पीयूष मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें सफरनामा के बोल हिंदी में (Safarnama lyrics)–
“सफरनामा” लिरिक्स
ओ सफ़रनामा
सवालों का सफ़रनामा
शुरू तुमसे
ख़तम तुमपे सफ़रनामा
ओ जिसे ढूंढा
ज़माने में
मुझ ही में था
ओ मेरे सारे
जवाबों का सफ़रनामा
मेरी ओर से उठा
तेरी ओर को क़दम
मिलेंगे हम
ओ सफ़रनामा
ख्यालों का सफ़रनामा
अंधेरे में
उजालों का सफ़रनामा
ओ सवेरे सा
पुराना भी नया भी है
ओ मुहब्बत की
मिसालों का सफ़रनामा
मेरी ओर से उठा
तेरी ओर को क़दम
मिलेंगे हम
पहला मिलेंगे हम
तमाशा से जुड़े तथ्य
फिल्म | तमाशा |
वर्ष | 2015 |
गायक / गायिका | लकी अली |
संगीतकार | ए. आर. रहमान |
गीतकार | इरशाद कामिल |
अभिनेता / अभिनेत्री | रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, इश्तियक खान, पीयूष मिश्रा |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम सफरनामा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Safarnama रोमन में-
Agar Tum Sath Ho Lyrics in Hindi
o saफ़ranāmā
savāloṃ kā saफ़ranāmā
śurū tumase
ख़tama tumape saफ़ranāmā
o jise ḍhūṃḍhā
ज़māne meṃ
mujha hī meṃ thā
o mere sāre
javāboṃ kā saफ़ranāmā
merī ora se uṭhā
terī ora ko क़dama
mileṃge hama
o saफ़ranāmā
khyāloṃ kā saफ़ranāmā
aṃdhere meṃ
ujāloṃ kā saफ़ranāmā
o savere sā
purānā bhī nayā bhī hai
o muhabbata kī
misāloṃ kā saफ़ranāmā
merī ora se uṭhā
terī ora ko क़dama
mileṃge hama
pahalā mileṃge hama
Facts about the Film
Film | Tamasha |
Year | 2015 |
Singer | Lucky Ali |
Music | A. R. Rahman |
Lyrics | Irshad Kamil |
Actors | Ranbir Kapoor, Deepika Padukone, Ishtiyak Khan, Piyush Mishra |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को