शेर की सवारी – Sher Ki Sawari Lyrics
पढ़ें “शेर की सवारी” लिरिक्स
पर्वत पर रेहने वाली शेरो की करे सवारी
भक्तो के कष्ट मिटाए मैया जे भोली भाली
मैया तो दोडी आती है भक्तो के बुलाने पर
पेहले है जितने ब्रामण इनके चरणों के आगे
पूरी करदी मैया ने इनकी मुरादे
वो झोली भर भर देती माँ खुशिया का वर देती
मैया तो दोडी आती है भक्तो के बुलाने पर
क्यों गबराता है जब मैया नाव चलाए
हर विपदा में आके तुझको पार लगाए
वो आशा न तोड़े गी संकट में न छोड़े गी
मैया तो दोडी आती है भक्तो के बुलाने पर
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम शेर की सवारी भजन को रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह माता का भजन रोमन में–
Read Sher Ki Sawari Lyrics
parvata para rehane vālī śero kī kare savārī
bhakto ke kaṣṭa miṭāe maiyā je bholī bhālī
maiyā to doḍī ātī hai bhakto ke bulāne para
pehale hai jitane brāmaṇa inake caraṇoṃ ke āge
pūrī karadī maiyā ne inakī murāde
vo jholī bhara bhara detī mā~ khuśiyā kā vara detī
maiyā to doḍī ātī hai bhakto ke bulāne para
kyoṃ gabarātā hai jaba maiyā nāva calāe
hara vipadā meṃ āke tujhako pāra lagāe
vo āśā na toḍa़e gī saṃkaṭa meṃ na choḍa़e gī
maiyā to doḍī ātī hai bhakto ke bulāne para
यह भी पढ़ें
● कालकाजी मंदिर ● नवदुर्गा ● दुर्गा चालीसा ● दश महाविद्या ● आज शुक्रवार है ● भद्रकाली की आरती ● सप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहित ● मेरी मां के बराबर कोई नहीं ● लाल लाल चुनरी सितारों वाली ● भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे ● मेरी झोली छोटी ● मैं बालक तू माता शेरावालिए ● दुर्गा अमृतवाणी भजन ● मंगल की सेवा सुन मेरी देवा ● माँ का दिल ● तूने मुझे बुलाया ● तेरे भाग्य के चमकेंगे तारे ● मैया का चोला है रंगला ● आए नवरात्रे माता के ● तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ● ले अम्बे नाम चल रे ● नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया ● जम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालिये ● लेके पूजा की थाली जोत मन की जगाली ● ओ आये तेरे भवन ● माता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगी ● तेरे नाम का करम है ये सारा ● धरती गग न में होती है ● बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ● दुर्गा है मेरी ● शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये