कविता

शो मी द ठुमका – Show Me The Thumka Lyrics in Hindi

“शो मी द ठुमका” 2023 की प्रसिद्ध फ़िल्म तू झूठी मैं मक्कार का गाना है। इसे सुरों से सजाया है सुनिधि चौहान और शाश्वत सिंह ने व संगीतबद्ध किया है प्रीतम चक्रबोर्ती ने। अमिताभ भट्टाचार्य की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर, डिम्पल कपाड़िया और बोनी कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें प्यार होता होता होता है कई बार के बोल हिंदी में (Show Me The Thumka lyrics in Hindi)–

“शो मी द ठुमका” लिरिक्स

पहन के जोड़ा लाल कलर का
तूने मचाया खूब तेहलका
बाय गॉड तू लगती है जैसे
स्विमिंग पूल में फूल कमल का

चल दिखा ज़रा
जो तेरा डांस मूव है
सुन्न ज़रा मस्त ग्रूव है
मामला फूल प्रूफ है

सोणिये दिल पे गिरी
एक जोर की बिजली
लौंग का तेरे जब लिश्कारा
चमका चमका चमका

शो मी द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द आह आह

शो मी द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द ठुमका

हट्ट!

6 फुट पउने 3 हाइट है
लूज करैक्टर पेंट टाइट है
पुत्तर पैसे वाले डैड का
हर दिन फ्राइडे नाईट है

चल दिखा ज़रा
जो तेरा डांस मूव है
काहे का ऐटिटूड है
स्वैग ये झूठ मूठ है

खोत्तेया फिरते
मेरे लेफ्ट राइट
सुन्न तेरे जैसे
लाख फलना ढिमका
ढिमका ढिमका

शो मी द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द आह आह

शो मी द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द ठुमका

तू होंठों पे धोखे की
लिपस्टिक लगा के
इत्तर कोई जानलेवा सूँघा के
आशिक़ का लिवर तू खा के
तड़पता छोड़ रे

तू देखे हसीना
तू पट्टी पढ़ा के
दिल की पतंगें
हवा में उड़ा के

पेचे लड़ा के
यूं खींचे क्यूँ डोरी
तोड़ दे

शायर कोई सयाना
केह के गया हुज़ूर
शीशा हो या ये दिल हो
टूटेगा तो ज़रूर

तेरी बिंदी है या सर्च लाइट है
साड़ी में लिपटी डायनामाइट है
खुद को भी शीशे में देख ले
समथिंग तुझमे नॉट राइट है

चल दिखा ज़रा
जो तेरा डांस मूव है
सुन्न ज़रा मस्त ग्रूव है
मामला फूल प्रूफ है

सोहनिए दिल पे गिरी
एक जोर की बिजली
लौंग का तेरे जब लिश्कारा
चमका चमका चमका

शो मी द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द आह आह

शो मी द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द ठुमका
द द द द ठुमका

तू झूठी मैं मक्कार से जुड़े तथ्य

फिल्मतू झूठी मैं मक्कार
वर्ष2023
गायक / गायिकासुनिधि चौहान, शाश्वत सिंह
संगीतकारप्रीतम चक्रबोर्ती
गीतकारअमिताभ भट्टाचार्य
अभिनेता / अभिनेत्रीश्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर, डिम्पल कपाड़िया, बोनी कपूर

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम शो मी द ठुमका गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Show Me The Thumka रोमन में-

Show Me The Thumka Lyrics in Hindi

pahana ke joड़ā lāla kalara kā
tūne macāyā khūba tehalakā
bāya gaॉḍa tū lagatī hai jaise
svimiṃga pūla meṃ phūla kamala kā

cala dikhā ज़rā
jo terā ḍāṃsa mūva hai
sunna ज़rā masta grūva hai
māmalā phūla prūpha hai

soṇiye dila pe girī
eka jora kī bijalī
lauṃga kā tere jaba liśkārā
camakā camakā camakā

śo mī da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da āha āha

śo mī da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā

haṭṭa!

6 phuṭa paune 3 hāiṭa hai
lūja karaikṭara peṃṭa ṭāiṭa hai
puttara paise vāle ḍaiḍa kā
hara dina phrāiḍe nāīṭa hai

cala dikhā ज़rā
jo terā ḍāṃsa mūva hai
kāhe kā aiṭiṭūḍa hai
svaiga ye jhūṭha mūṭha hai

khotteyā phirate
mere lephṭa rāiṭa
sunna tere jaise
lākha phalanā ḍhimakā
ḍhimakā ḍhimakā

śo mī da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da āha āha

śo mī da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā

tū hoṃṭhoṃ pe dhokhe kī
lipasṭika lagā ke
ittara koī jānalevā sū~ghā ke
āśiक़ kā livara tū khā ke
taड़patā choड़ re

tū dekhe hasīnā
tū paṭṭī paढ़ā ke
dila kī pataṃgeṃ
havā meṃ uड़ā ke

pece laड़ā ke
yūṃ khīṃce kyū~ ḍorī
toड़ de

śāyara koī sayānā
keha ke gayā huज़ūra
śīśā ho yā ye dila ho
ṭūṭegā to ज़rūra

terī biṃdī hai yā sarca lāiṭa hai
sāड़ī meṃ lipaṭī ḍāyanāmāiṭa hai
khuda ko bhī śīśe meṃ dekha le
samathiṃga tujhame naॉṭa rāiṭa hai

cala dikhā ज़rā
jo terā ḍāṃsa mūva hai
sunna ज़rā masta grūva hai
māmalā phūla prūpha hai

sohanie dila pe girī
eka jora kī bijalī
lauṃga kā tere jaba liśkārā
camakā camakā camakā

śo mī da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da āha āha

śo mī da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā
da da da da ṭhumakā

Facts about the Song

FilmTu Jhoothi Main Makkaar
Year2023
SingerSunidhi Chauhan, Shashwat Singh
MusicPritam Chakraborty
LyricsAmitabh Bhattacharya
ActorsShraddha Kapoor, Ranbir Kapoor, Dimple Kapadia, Boney Kapoor

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोल

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version