धर्म

तेरी तुलना किससे करूँ – Teri Tulna Lyrics In Hindi

तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुमसा और ना कोई,
जब जब टुटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले तू रोई,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुमसा और ना कोई ॥

मेरे हँसने पर हँसती है,
रोने पर रोती है,
फिर भी मैं ये समझ ना पाया,
माँ कैसी होती है,
मैं खोया इस जग के सुख में,
माँ मेरे ख्याल में खोई,
जब जब टुटा मेरा खिलौना,
जब जब टुटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले माँ रोई,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुमसा और ना कोई ॥

मिल जाएगा दुनिया का सुख,
सपनो में जो प्यारा,
पा लूँगा मैं सबकुछ यहाँ पर,
माँ ना मिलेगी दौबारा,
आँखों के हर इक आंसू से,
साँसे माँ ने संजोई,
जब जब टुटा मेरा खिलौना,
जब जब टुटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले माँ रोई,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुमसा और ना कोई ॥

जैसे अँधेरे में रहकर,
करता दीप उजाला,
ऐसे बेधड़क तुझको माँ की
ममता ने है पाला,
जबतक सोया मैं ना चैन से,
तबतक माँ नहीं सोई,
जब जब टुटा मेरा खिलौना,
जब जब टुटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले माँ रोई,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुमसा और ना कोई ॥

तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुमसा और ना कोई,
जब जब टुटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले तू रोई,
तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तुमसा और ना कोई ॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर इस भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में-

Read Teri Tulna Lyrics

terī tulanā kisase karū~ mā~,
terī tulanā kisase karūṃ mā~,
tumasā aura nā koī,
jaba jaba ṭuṭā merā khilaunā,
mujhase pahale tū roī,
terī tulanā kisase karūṃ mā~,
tumasā aura nā koī ॥

mere ha~sane para ha~satī hai,
rone para rotī hai,
phira bhī maiṃ ye samajha nā pāyā,
mā~ kaisī hotī hai,
maiṃ khoyā isa jaga ke sukha meṃ,
mā~ mere khyāla meṃ khoī,
jaba jaba ṭuṭā merā khilaunā,
jaba jaba ṭuṭā merā khilaunā,
mujhase pahale mā~ roī,
terī tulanā kisase karūṃ mā~,
tumasā aura nā koī ॥

mila jāegā duniyā kā sukha,
sapano meṃ jo pyārā,
pā lū~gā maiṃ sabakucha yahā~ para,
mā~ nā milegī daubārā,
ā~khoṃ ke hara ika āṃsū se,
sā~se mā~ ne saṃjoī,
jaba jaba ṭuṭā merā khilaunā,
jaba jaba ṭuṭā merā khilaunā,
mujhase pahale mā~ roī,
terī tulanā kisase karūṃ mā~,
tumasā aura nā koī ॥

jaise a~dhere meṃ rahakara,
karatā dīpa ujālā,
aise bedhaड़ka tujhako mā~ kī
mamatā ne hai pālā,
jabataka soyā maiṃ nā caina se,
tabataka mā~ nahīṃ soī,
jaba jaba ṭuṭā merā khilaunā,
jaba jaba ṭuṭā merā khilaunā,
mujhase pahale mā~ roī,
terī tulanā kisase karūṃ mā~,
tumasā aura nā koī ॥

terī tulanā kisase karūṃ mā~,
terī tulanā kisase karūṃ mā~,
tumasā aura nā koī,
jaba jaba ṭuṭā merā khilaunā,
mujhase pahale tū roī,
terī tulanā kisase karū~ mā~,
tumasā aura nā koī ॥

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरजय अम्बे गौरीनवदुर्गापरशुराम कृतं दुर्गा स्तोत्रजय अम्बे गौरीदुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीचामुंडा देवी चालीसामहाकली चालीसाकाली चालीसामाँ कालीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटी ● ● मैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ● ले अम्बे नाम चल रे ● नाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनतेरे नाम का करम है ये सारा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version