कविता

तो फिर आओ – To Phir Aao Lyrics in Hindi

“तो फिर आओ” 2007 की प्रसिद्ध फ़िल्म आवारापन का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मुस्तफ़ा ज़ाहिद ने व संगीतबद्ध किया है प्रीतम चक्रबोर्ती ने। सईद कादरी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में इमरान हाशमी, श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तो फिर आओ के बोल हिंदी में (To Phir Aao lyrics in Hindi)–

“तो फिर आओ” लिरिक्स

तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ, मुझको रुलाओ

दिल बादल बने, आँखें बहने लगे
आहें ऐसे उठे, जैसे आँधी चले
तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ
आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ…

ग़म ले जा तेरे, जो भी तूने दिए
या फिर मुझको बता, इनको कैसे सहें
तो फिर आओ…

अब तो इस मंज़र से
मुझको चले जाना है
जिन राहों पे मेरा यार है
उन राहों को मुझे पाना है
तो फिर आओ…

आवारापन से जुड़े तथ्य

फिल्मआवारापन
वर्ष2007
गायक / गायिकामुस्तफ़ा ज़ाहिद
संगीतकारप्रीतम चक्रबोर्ती
गीतकारसईद कादरी
अभिनेता / अभिनेत्रीइमरान हाशमी, श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा, आशुतोष राणा

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तो फिर आओ गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें To Phir Aao रोमन में-

To Phir Aao Lyrics in Hindi

to phira āo, mujhako satāo
to phira āo, mujhako rulāo

dila bādala bane, ā~kheṃ bahane lage
āheṃ aise uṭhe, jaise ā~dhī cale
to phira āo, mujhako satāo
to phira āo mujhako rulāo
ā bhī jāo, ā bhī jāo
ā bhī jāo…

ग़ma le jā tere, jo bhī tūne die
yā phira mujhako batā, inako kaise saheṃ
to phira āo…

aba to isa maṃज़ra se
mujhako cale jānā hai
jina rāhoṃ pe merā yāra hai
una rāhoṃ ko mujhe pānā hai
to phira āo…

Facts about the Song

FilmAwarapan
Year2007
SingerMustafa Zahid
MusicPritam Chakraborty
LyricsSayeed Quadri
ActorsEmraan Hashmi, Shriya Saran, Mrinalini Sharma, Ashutosh Rana

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version