कविता

तू मेरी – Tu Meri Song Lyrics in Hindi

“तू मेरी” 2014 की प्रसिद्ध फ़िल्म बैंग बैंग का गाना है। इसे सुरों से सजाया है विशाल दादलानी ने व संगीतबद्ध किया है विशाल शेखर ने। विशाल दादलानी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में ह्रितिक रोशन, कैटरीना कैफ़, डैनी डेंजोंगप्पा और जावेद जाफरी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तू मेरी के बोल हिंदी में (Tu Meri Song lyrics in Hindi)–

“तू मेरी” लिरिक्स

ऐसी क्या चली हवा
के ले गयी मेरी साँसों को मुझसे दूर
तेरे पास और मुझे हुआ एहसास
तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा तू मेरी री, होने लगी

कैसे ये हुआ मगर
ना है मुझे, ना तुझको कोई ख़बर
पर ये दिल अब से है कहने लगा
तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा तू मेरी री, होने लगी

ना जानु मैं, ना जाने तू
हुआ ये जादू कैसे
जो मेरा था वो खो गया
जो तेरा मिल गया हो जैसे
इसी दिल ने जब जाना के बस तू..
तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा तू मेरी री, होने लगी

यूँ कभी, यूँ कभी
दिल का है जैसे हाँ यही बस यही
समां है जिसमें ज़िन्दगी ज़िन्दगी
है जीनी ऐसे एक पल, एक पल हो बाक़ी
जैसे अजनबी जहाँ आके लग जाए गले
जैसे तु चले और दुनिया तेरे संग चले
जैसे रात चुपके से तेरे कानों में कहे
की अब तो जाने क्यों,जाने क्यों, जाने क्यों

तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा
तू मेरी री होने लगी-2

ऐसी क्या चली हवा
की ले गयी मेरी साँसों को मुझसे दूर
तेरे पास…और मुझे हुआ एहसास
तू तू तू तू तू तू तू…

तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा
तू मेरी री होने लगी-2

बैंग बैंग से जुड़े तथ्य

फिल्मबैंग बैंग
वर्ष2014
गायक / गायिकाविशाल दादलानी
संगीतकारविशाल शेखर
गीतकारविशाल दादलानी
अभिनेता / अभिनेत्रीह्रितिक रोशन, कैटरीना कैफ़, डैनी डेंजोंगप्पा, जावेद जाफरी

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तू मेरी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tu Meri Song रोमन में-

Tu Meri Song Lyrics in Hindi

aisī kyā calī havā
ke le gayī merī sā~soṃ ko mujhase dūra
tere pāsa aura mujhe huā ehasāsa
tū tū tū tū merī rī rī, maiṃ terā rā hone lagā
maiṃ maiṃ maiṃ maiṃ terā rā rā tū merī rī, hone lagī

kaise ye huā magara
nā hai mujhe, nā tujhako koī ख़bara
para ye dila aba se hai kahane lagā
tū tū tū tū merī rī rī, maiṃ terā rā hone lagā
maiṃ maiṃ maiṃ maiṃ terā rā rā tū merī rī, hone lagī

nā jānu maiṃ, nā jāne tū
huā ye jādū kaise
jo merā thā vo kho gayā
jo terā mila gayā ho jaise
isī dila ne jaba jānā ke basa tū..
tū tū tū tū merī rī rī, maiṃ terā rā hone lagā
maiṃ maiṃ maiṃ maiṃ terā rā rā tū merī rī, hone lagī

yū~ kabhī, yū~ kabhī
dila kā hai jaise hā~ yahī basa yahī
samāṃ hai jisameṃ ज़indagī ज़indagī
hai jīnī aise eka pala, eka pala ho bāक़ī
jaise ajanabī jahā~ āke laga jāe gale
jaise tu cale aura duniyā tere saṃga cale
jaise rāta cupake se tere kānoṃ meṃ kahe
kī aba to jāne kyoṃ,jāne kyoṃ, jāne kyoṃ

tū tū tū tū merī rī rī, maiṃ terā rā hone lagā
maiṃ maiṃ maiṃ maiṃ terā rā rā
tū merī rī hone lagī-2

aisī kyā calī havā
kī le gayī merī sā~soṃ ko mujhase dūra
tere pāsa…aura mujhe huā ehasāsa
tū tū tū tū tū tū tū…

tū tū tū tū merī rī rī, maiṃ terā rā hone lagā
maiṃ maiṃ maiṃ maiṃ terā rā rā
tū merī rī hone lagī-2

Facts about the Film

FilmBang Bang
Year2014
SingerVishal Dadlani
MusicShekhar Ravjiani, Vishal Dadlani
LyricsVishal Dadlani
ActorsHrithik Roshan, Katrina Kaif, Danny Denzongpa, Jaaved Jaffrey

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोल

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version