तुझसे नाराज – Tujhse Naraz Nahin Zindagi Lyrics in Hindi
“तुझसे नाराज नहीं जिंदगी” 1983 की प्रसिद्ध फ़िल्म मासूमHin का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अनूप घोषाल और लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है आर.डी.बर्मन ने। गुलज़ार की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह, जुगल हंसराज, उर्मिला मातोंडकर और शबाना आज़मी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी के बोल हिंदी में (Tujhse Naraz Nahin Zindagi Lyrics)–
“तुझसे नाराज नही जिंदगी” लिरिक्स
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं
जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
मुस्कुराये तो मुस्कुराने के
क़र्ज़ उतारने होंगे
मुस्कुराऊं कभी तो लगता है
जैसे होंठों पे क़र्ज़ रखा है
तुझसे…
ज़िन्दगी तेरे गम ने हमें
रिश्ते नए समझाए
मिले जो हमें धूप में मिले
छाँव के ठण्डे साये
तुझसे…
आज अगर भर आई है
बूंदे बरस जाएगी
कल क्या पता किनके लिए
आँखें तरस जाएगी
जाने कब गुम हुआ, कहाँ खोया
इक आंसू छुपा के रखा था
तुझसे…
मासूम से जुड़े तथ्य
फिल्म | मासूम |
वर्ष | 1983 |
गायक / गायिका | अनूप घोषाल, लता मंगेशकर |
संगीतकार | आर.डी.बर्मन |
गीतकार | गुलज़ार |
अभिनेता / अभिनेत्री | नसीरुद्दीन शाह, जुगल हंसराज, उर्मिला मातोंडकर, शबाना आज़मी |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तुझसे नाराज गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tujhse Naraz Nahin Zindagi रोमन में-
Tujhse Naraz Nahin Zindagi Lyrics in Hindi
tujhase nārāja़ nahīṃ ja़indagī
hairāna hū~ maiṃ
tere māsūma savāloṃ se
pareśāna hū~ maiṃ
jīne ke lie socā hī nahīṃ
darda saṃbhālane hoṃge
muskurāye to muskurāne ke
क़rज़ utārane hoṃge
muskurāūṃ kabhī to lagatā hai
jaise hoṃṭhoṃ pe क़rज़ rakhā hai
tujhase…
ja़indagī tere gama ne hameṃ
riśte nae samajhāe
mile jo hameṃ dhūpa meṃ mile
chā~va ke ṭhaṇḍe sāye
tujhase…
āja agara bhara āī hai
būṃde barasa jāegī
kala kyā patā kinake lie
ā~kheṃ tarasa jāegī
jāne kaba guma huā, kahā~ khoyā
ika āṃsū chupā ke rakhā thā
tujhase…
Facts about the Song
Film | Masoom |
Year | 1983 |
Singer | Anup Ghoshal, Lata Mangeshkar |
Music | R. D. Burman |
Lyrics | Gulzar |
Actors | Naseeruddin Shah, Jugal Hansraj, Urmila Matondkar, Shabana Azmi |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को