धर्म

तूने सबके काज सवारे माँ – Tune Sabke Kaaj Saware Maa Lyrics

तूने सबके काज, सवारे माँ ,
कभी मेरे भी सवारो, तो जानू
मेरे काज सवारों तो जानू

कई भव से पार, उतारे माँ ,
कई भव से पार, उतारे माँ ,
कभी मुझे भी उतारो, तो जानू
मुझे पार उतारो, तो जानू,
मेरे काज सवारो, तो जानू

जग तेरा खेल, तमाशा माँ,
तेरी, जो इच्छा, तूँ कर सकती
तूँ ज़रा सा हाथ, हिला कर के,
गागर में, सागर भर सकती
गागर में सागर भर सकती

तेरी ममता सब को, पुकारे माँ
तेरी ममता सब को, पुकारे माँ ,
कभी मुझे भी पुकारो, तो जानू
कभी मुझे भी पुकारो, तो जानू
मुझे पार उतारो, तो जानू,
मेरे काज सवारों, तो जानू

तेरी पड़े ज़रा सी, छाया तो,
माँ विष भी अमृत, हो जाता
गुनाहगार, गुनाह से कर तौबा,
तेरे ज्ञान में, हरदम खो जाता
तेरे ज्ञान में, हरदम खो जाता

ओ भक्तों के कष्ट, निवारे माँ
भक्तों के कष्ट, निवारे माँ
कभी मेरे भी निवारो, तो जानू
कभी मेरे भी निवारो, तो जानू
मुझे पार उतारो, तो जानू,
मेरे काज सवारों, तो जानू

तेरे एक इशारे, पर मईया,
धरती पर अम्बर, आ सकता
यह सूरज, शीतल हो सकता,
चँदा भी आग, लगा सकता
चँदा भी आग, लगा सकता

तूँ दया से सब को, निहारे माँ
तूँ दया से सब को, निहारे माँ
मुझको भी निहारो, तो जानू
मुझको भी निहारो, तो जानू

ओ कई भव से पार, उतारे माँ ,
कई भव से पार, उतारे माँ ,
कभी मुझे भी उतारो, तो जानू
मुझे पार उतारो, तो जानू,
मेरे काज सवारों, तो जानू

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर इस भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें तूने सबके काज सवारे माँ भजन रोमन में-

Read Tune Sabke Kaaj Saware Maa Lyrics

tūne sabake kāja, savāre mā~ ,
kabhī mere bhī savāro, to jānū
mere kāja savāroṃ to jānū

kaī bhava se pāra, utāre mā~ ,
kaī bhava se pāra, utāre mā~ ,
kabhī mujhe bhī utāro, to jānū
mujhe pāra utāro, to jānū,
mere kāja savāro, to jānū

jaga terā khela, tamāśā mā~,
terī, jo icchā, tū~ kara sakatī
tū~ ja़rā sā hātha, hilā kara ke,
gāgara meṃ, sāgara bhara sakatī
gāgara meṃ sāgara bhara sakatī

terī mamatā saba ko, pukāre mā~
terī mamatā saba ko, pukāre mā~ ,
kabhī mujhe bhī pukāro, to jānū
kabhī mujhe bhī pukāro, to jānū
mujhe pāra utāro, to jānū,
mere kāja savāroṃ, to jānū

terī paḍa़e ja़rā sī, chāyā to,
mā~ viṣa bhī amṛta, ho jātā
gunāhagāra, gunāha se kara taubā,
tere jñāna meṃ, haradama kho jātā
tere jñāna meṃ, haradama kho jātā

o bhaktoṃ ke kaṣṭa, nivāre mā~
bhaktoṃ ke kaṣṭa, nivāre mā~
kabhī mere bhī nivāro, to jānū
kabhī mere bhī nivāro, to jānū
mujhe pāra utāro, to jānū,
mere kāja savāroṃ, to jānū

tere eka iśāre, para maīyā,
dharatī para ambara, ā sakatā
yaha sūraja, śītala ho sakatā,
ca~dā bhī āga, lagā sakatā
ca~dā bhī āga, lagā sakatā

tū~ dayā se saba ko, nihāre mā~
tū~ dayā se saba ko, nihāre mā~
mujhako bhī nihāro, to jānū
mujhako bhī nihāro, to jānū

o kaī bhava se pāra, utāre mā~ ,
kaī bhava se pāra, utāre mā~ ,
kabhī mujhe bhī utāro, to jānū
mujhe pāra utāro, to jānū,
mere kāja savāroṃ, to jānū

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरजय अम्बे गौरीनवदुर्गापरशुराम कृतं दुर्गा स्तोत्रजय अम्बे गौरीदुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीचामुंडा देवी चालीसामहाकली चालीसाकाली चालीसामाँ कालीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटी ● ● मैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ● ले अम्बे नाम चल रे ● नाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनतेरे नाम का करम है ये सारा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version