आ जाओ तड़पते हैं अरमाँ – Aa Jao Tadapte Hain Arman Lyrics in Hind
“आ जाओ तड़पते हैं अरमाँ” 1951 की प्रसिद्ध फ़िल्म आवारा का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है शंकर जयकिशन ने। हसरत जयपुरी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में राज कपूर, नर्गिस, पृथ्वीराज कपूर और शशि कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आ जाओ तड़पते हैं अरमाँ के बोल हिंदी में (Aa Jao Tadapte Hain Arman lyrics in Hindi)–
“आ जाओ तड़पते हैं अरमाँ” लिरिक्स
आ जाओ तड़पते हैं अरमाँ, अब रात गुज़रने वाली है
अब रात गुज़रने वाली है
मैं रोऊँ यहाँ तुम चुप हो वहाँ
अब रात गुज़रने वाली है – २
आ जाओ …
ओ … चाँद की रंगत उड़ने लगी
लो तारों के दिल अब डूब गए, डूब गए
है दर्द भरा बेचैन समां, अब रात गुज़रने वाली है
अब रात गुज़रने वाली है
इक चाँद के डोले में आयी नज़र
ये चाँद की दुल्हन चल दी किधर, चल दी किधर
आवाज़ तो दो खोये हो कहाँ, अब रात गुज़रने वाली है
अब रात गुज़रने वाली है
घबरा के नज़र भी हार गयी
तक़दीर को भी नींद आने लगी, नींद आने लगी
तुम आते नहीं, मैं जाऊँ कहाँ, अब रात गुज़रने वाली है
अब रात गुज़रने वाली है
गाने से जुड़े तथ्य
फिल्म | आवारा |
वर्ष | 1951 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर |
संगीतकार | शंकर जयकिशन |
गीतकार | हसरत जयपुरी |
अभिनेता / अभिनेत्री | राज कपूर, नर्गिस, पृथ्वीराज कपूर, शशि कपूर |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आ जाओ तड़पते हैं अरमाँ गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aa Jao Tadapte Hain Arman रोमन में-
Aa Jao Tadapte Hain Arman Lyrics in Hindi
ā jāo taड़pate haiṃ aramā~, aba rāta guज़rane vālī hai
aba rāta guज़rane vālī hai
maiṃ roū~ yahā~ tuma cupa ho vahā~
aba rāta guज़rane vālī hai – 2
ā jāo …
o … cā~da kī raṃgata uड़ne lagī
lo tāroṃ ke dila aba ḍūba gae, ḍūba gae
hai darda bharā becaina samāṃ, aba rāta guज़rane vālī hai
aba rāta guज़rane vālī hai
ika cā~da ke ḍole meṃ āyī naज़ra
ye cā~da kī dulhana cala dī kidhara, cala dī kidhara
āvāज़ to do khoye ho kahā~, aba rāta guज़rane vālī hai
aba rāta guज़rane vālī hai
ghabarā ke naज़ra bhī hāra gayī
taक़dīra ko bhī nīṃda āne lagī, nīṃda āne lagī
tuma āte nahīṃ, maiṃ jāū~ kahā~, aba rāta guज़rane vālī hai
aba rāta guज़rane vālī hai
Facts about the Song
Movie | Awara |
Year | 1951 |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music | Shankar Jaikishan |
Lyrics | Hasrat Jaipuri |
Actors | Raj Kapoor, Nargis, Prithviraj Kapoor, Shashi Kapoor |
यह भी पढ़ें
● हम है इस पल यहाँ ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● केसरिया तेरा ● कुछ तो हुआ है ● आजा रे प्यार पुकारे ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आ जा जाने-जां ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान