आदमी मुसाफिर है – Aadmi Musafir Hai Lyrics in Hindi
“आदमी मुसाफिर है” 1977 की प्रसिद्ध फ़िल्म अपनापन का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने। आनंद बक्षी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में जीतेन्द्र, रीना रॉय, संजीव कुमार और सुलक्षणा पंडित ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आदमी मुसाफिर है के बोल हिंदी में (Aadmi Musafir Hai lyrics in Hindi)–
“आदमी मुसाफिर है आता है जाता है” लिरिक्स
आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है
आते जाते रस्तें में यादें छोड जाता है
झोंका हवा का, पानी का रेला
मेले में रह जाए जो अकेला
फिर वो अकेला ही रह जाता है
कब छोडता है ये रोग जी को
दिल भूल जाता है जब किसीको
वो भूलकर भी याद आता है
क्या साथ लाए, क्या तोड़ आए
रस्तें में हम क्या क्या छोड़ आए
मंज़िल पे जा के याद आता है
जब डोलती है जीवन की नैय्या
कोई तो बन जाता है खेवैय्या
कोई किनारे पे ही डूब जाता है
अपनापन से जुड़े तथ्य
फिल्म | अपनापन |
वर्ष | 1977 |
गायक / गायिका | मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर |
संगीतकार | लक्ष्मीकांत प्यारेलाल |
गीतकार | आनंद बक्षी |
अभिनेता / अभिनेत्री | जीतेन्द्र, रीना रॉय, संजीव कुमार, सुलक्षणा पंडित |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आदमी मुसाफिर है गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aadmi Musafir Hai रोमन में-
Aadmi Musafir Hai Lyrics in Hindi
ādamī musāphira hai, ātā hai, jātā hai
āte jāte rasteṃ meṃ yādeṃ choḍa jātā hai
jhoṃkā havā kā, pānī kā relā
mele meṃ raha jāe jo akelā
phira vo akelā hī raha jātā hai
kaba choḍatā hai ye roga jī ko
dila bhūla jātā hai jaba kisīko
vo bhūlakara bhī yāda ātā hai
kyā sātha lāe, kyā toḍa़ āe
rasteṃ meṃ hama kyā kyā choड़ āe
maṃज़ila pe jā ke yāda ātā hai
jaba ḍolatī hai jīvana kī naiyyā
koī to bana jātā hai khevaiyyā
koī kināre pe hī ḍūba jātā hai
Facts about the Film
Film | Apnapan |
Year | 1977 |
Singer | Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar |
Music | Laxmikant Pyarelal |
Lyrics | Anand Bakshi |
Actors | Jeetendra, Reena Roy, Sanjeev Kumar, Sulakshana Pandit |
We hope you liked the lyrics of Aadmi Musafir Hai song in Hindi Roman / English script.
यह भी पढ़ें
● हम है इस पल यहाँ ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● केसरिया तेरा ● कुछ तो हुआ है ● आजा रे प्यार पुकारे ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आ जा जाने-जां ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान