कविता

आज दिल पे कोई जोर चलता नहीं – Aaj Dil Pe Koi Zor Chalta Nahi Lyrics in Hindi

“आज दिल पे कोई जोर चलता नहीं” 1967 की प्रसिद्ध फ़िल्म मिलन का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने। आनंद बक्षी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सुनील दत्त, नूतन, देवेन वर्मा और प्राण ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आज दिल पे कोई जोर चलता नहीं के बोल हिंदी में (Aaj Dil Pe Koi Zor Chalta Nahi lyrics in Hindi)–

“आज दिल पे कोई जोर चलता नहीं” लिरिक्स

आज दिल पे कोई ज़ोर चलता नहीं
मुस्कुराने लगे थे मगर रो पड़े
रोज़ ही की तरह आज भी दर्द था
हम छुपाने लगे थे मगर रो पड़े

और अब क्या कहें, क्या हुआ है हमें
तुम तो हो बेखबर, हम भी अन्जान हैं
बस यही जान लो तो बहुत हो गया
हम भी रखते हैं दिल, हम भी इन्सान हैं
मुस्कुराते हुए हम बहाना कोई
फ़िर बनाने लगे थे मगर रो पड़े

हैं सितारे कहाँ इतने आकाश पर
हर एक को अगर इक सितारा मिले
कश्तियों के लिये ये भंवर भी तो हैं
क्या ज़रूरी है हर एक को किनारा मिले
बस यही सोच कर हम बढ़े चैन से
डूब जाने लगे थे मगर रो पड़े

उम्र भर काश हम यूं ही रोते रहे
आज क्यूं के हमें ये हुई है खबर
मुस्कुराहट की तो कोई कीमत नहीं
आँसुओं से हुई है हमारी कदर
बादलों की तरह हम तो बरसे बिना
लौट जाने लगे थे मगर रो पड़े

मिलन से जुड़े तथ्य

फिल्ममिलन
वर्ष1967
गायक / गायिकालता मंगेशकर
संगीतकारलक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकारआनंद बक्षी
अभिनेता / अभिनेत्रीसुनील दत्त, नूतन, देवेन वर्मा, प्राण

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आज दिल पे कोई जोर चलता नहीं गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaj Dil Pe Koi Zor Chalta Nahi रोमन में-

Aaj Dil Pe Koi Zor Chalta Nahi Lyrics in Hindi

āja dila pe koī ज़ora calatā nahīṃ
muskurāne lage the magara ro paड़e
roज़ hī kī taraha āja bhī darda thā
hama chupāne lage the magara ro paड़e

aura aba kyā kaheṃ, kyā huā hai hameṃ
tuma to ho bekhabara, hama bhī anjāna haiṃ
basa yahī jāna lo to bahuta ho gayā
hama bhī rakhate haiṃ dila, hama bhī insāna haiṃ
muskurāte hue hama bahānā koī
फ़ira banāne lage the magara ro paड़e

haiṃ sitāre kahā~ itane ākāśa para
hara eka ko agara ika sitārā mile
kaśtiyoṃ ke liye ye bhaṃvara bhī to haiṃ
kyā ज़rūrī hai hara eka ko kinārā mile
basa yahī soca kara hama baढ़e caina se
ḍūba jāne lage the magara ro paड़e

umra bhara kāśa hama yūṃ hī rote rahe
āja kyūṃ ke hameṃ ye huī hai khabara
muskurāhaṭa kī to koī kīmata nahīṃ
ā~suoṃ se huī hai hamārī kadara
bādaloṃ kī taraha hama to barase binā
lauṭa jāne lage the magara ro paड़e

Facts about the Film

FilmMilan 
Year1967
SingerLata Mangeshkar 
MusicLaxmikant Pyarelal
LyricsAnand Bakshi
ActorsSunil Dutt, Nutan, Deven Verma, Pran

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को खनक गया मेरा कंगनाआधा है चंद्रमा रात आधीआ री आजा निंदियाआ मेरी जान

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version