कविता

आया ना हमको प्यार जताना – Aaya Na Humko Pyar Jatana Lyrics In Hindi

“आया ना हमको प्यार जताना” 1970 की प्रसिद्ध फ़िल्म पहचान का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मुकेश और सुमन कल्याणपुर ने व संगीतबद्ध किया है शंकर जयकिशन ने। इन्दीवर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में मनोज कुमार, बबीता कपूर, बलराज साहनी और टुन टुन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आया ना हमको प्यार जताना के बोल हिंदी में (Aaya Na Humko Pyar Jatana lyrics in Hindi)–

“आया ना हमको प्यार जताना” लिरिक्स

आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
भोला पण तेरा भा गया
हमको सादगी पर तेरी मरते हैं
आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
भोला पण तेरा भा गया
हमको सादगी पर तेरी मरते हैं

जिसने हमारे दिल को समझा
वह एक तेरा ही दिल है
जिसने हमारे दिल को समझा
वह एक तेरा ही दिल है
तेरा आँचल तेरी बाहें
अपनी यही तोह मंज़िल है
अपनी यही तोह मंज़िल है
हम तो टेर हो ही चुके है
अपना कहेते डरते है
भोला पण तेरा भा गया
हमको सादगी पर तेरी मरते हैं

सूरत अच्छी सीरत अचछरर
तू तोह एक है लाखो में
सूरत अच्छी सीरत अचछरर
तू तोह एक है लाखो में
जी करता है दिल से लागलु
रख ऍसा के आँखों में
खुद पे भरोसा बढ़ जाता
है जब तेरे साथ गुजारते हैं
भोला पण तेरा भा गया
हमको सादगी पर तेरी मरते हैं

एक ही जीवन में तोह दिल की
प्यास बुझा नहीं पायेंगे
एक ही जीवन में तोह दिल की
प्यास बुझा नहीं पायेंगे
तुझको फिर पाने के लिए
हम फिर दुनिया में आएंगे
प्यार अमर है अमर ही रहेगा
मरने वाले इनसान मरते हैं
भोला पण तेरा भा गया
हमको सादगी पर तेरी मरते हैं
आया ना हमको प्यार जताना
प्यार कभी से तुझे करते हैं
भोला पण तेरा भा गया
हमको सादगी पर तेरी मरते हैं

पहचान से जुड़े तथ्य

फिल्मपहचान
वर्ष1970
गायक / गायिकामुकेश, सुमन कल्याणपुर
संगीतकारशंकर जयकिशन
गीतकारइन्दीवर
अभिनेता / अभिनेत्रीमनोज कुमार, बबीता कपूर, बलराज साहनी, टुन टुन

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आया ना हमको प्यार जताना गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaya Na Humko Pyar Jatana रोमन में-

Aaya Na Humko Pyar Jatana Lyrics in Hindi

āyā nā hamako pyāra jatānā
pyāra kabhī se tujhe karate haiṃ
āyā nā hamako pyāra jatānā
pyāra kabhī se tujhe karate haiṃ
bholā paṇa terā bhā gayā
hamako sādagī para terī marate haiṃ
āyā nā hamako pyāra jatānā
pyāra kabhī se tujhe karate haiṃ
bholā paṇa terā bhā gayā
hamako sādagī para terī marate haiṃ

jisane hamāre dila ko samajhā
vaha eka terā hī dila hai
jisane hamāre dila ko samajhā
vaha eka terā hī dila hai
terā ā~cala terī bāheṃ
apanī yahī toha maṃज़ila hai
apanī yahī toha maṃज़ila hai
hama to ṭera ho hī cuke hai
apanā kahete ḍarate hai
bholā paṇa terā bhā gayā
hamako sādagī para terī marate haiṃ

sūrata acchī sīrata acacharara
tū toha eka hai lākho meṃ
sūrata acchī sīrata acacharara
tū toha eka hai lākho meṃ
jī karatā hai dila se lāgalu
rakha ऍsā ke ā~khoṃ meṃ
khuda pe bharosā baढ़ jātā
hai jaba tere sātha gujārate haiṃ
bholā paṇa terā bhā gayā
hamako sādagī para terī marate haiṃ

eka hī jīvana meṃ toha dila kī
pyāsa bujhā nahīṃ pāyeṃge
eka hī jīvana meṃ toha dila kī
pyāsa bujhā nahīṃ pāyeṃge
tujhako phira pāne ke lie
hama phira duniyā meṃ āeṃge
pyāra amara hai amara hī rahegā
marane vāle inasāna marate haiṃ
bholā paṇa terā bhā gayā
hamako sādagī para terī marate haiṃ
āyā nā hamako pyāra jatānā
pyāra kabhī se tujhe karate haiṃ
bholā paṇa terā bhā gayā
hamako sādagī para terī marate haiṃ

Facts about the Film

FilmPehchan
Year1970
SingerMukesh, Suman Kalyanpur
MusicShankar Jaikisha
LyricsIndeevar
ActorsManoj Kumar, Babita Kapoor, Balraj Sahni, Tun Tun

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँवो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्समेरा दिल ये पुकारे आजाजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version