आयेगा आनेवाला – Aayega Aanewala Lyrics In Hindi
“आयेगा आनेवाला” 1949 की प्रसिद्ध फ़िल्म महल का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है खेमचंद प्रकाश ने। नक़्शब की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में अशोक कुमार, मधुबाला, कनु रॉय और विजयलक्ष्मी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आयेगा आनेवाला के बोल हिंदी में (Aayega Aanewala lyrics in Hindi)–
“आयेगा आनेवाला” लिरिक्स
खामोश है ज़माना, चुप-चुप हैं सितारे
आराम से है दुनिया, बेकल है दिल के मारे
ऐसे में कोई आहट, इस तरह आ रही है
जैसे कि चल रहा है, मन में कोई हमारे
या दिल धड़क रहा है, इक आस के सहारे
आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला, आएगा आनेवाला -२
दीपक बग़ैर कैसे, पर्वाने जल रहे हैं -२
कोई नहीं चलाता, और तीर चल रहे हैं
तड़पेगा कोई कब तक, बे-आस बे-सहारे -२
लेकिन ये कह रहे हैं, दिल के मेरे इशारे
आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला, आएगा आनेवाला
भटकी हुई जवानी, मँज़िल को ढूँढती है -२
माझी बग़ैर नय्या, साहिल को ढूँढती है
क्या जाने दिल की कश्ती, कब तक लगे किनारे
लेकिन ये कह रहे हैं, दिल के मेरे इशारे
आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला, आएगा आनेवाला -२
महल से जुड़े तथ्य
फिल्म | महल |
वर्ष | 1949 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर |
संगीतकार | खेमचंद प्रकाश |
गीतकार | नक़्शब |
अभिनेता / अभिनेत्री | अशोक कुमार, मधुबाला, कनु रॉय, विजयलक्ष्मी |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आयेगा आनेवाला गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aayega Aanewala रोमन में-
Aayega Aanewala Lyrics in Hindi
khāmośa hai ज़mānā, cupa-cupa haiṃ sitāre
ārāma se hai duniyā, bekala hai dila ke māre
aise meṃ koī āhaṭa, isa taraha ā rahī hai
jaise ki cala rahā hai, mana meṃ koī hamāre
yā dila dhaड़ka rahā hai, ika āsa ke sahāre
āegā, āegā, āegā, āegā ānevālā, āegā ānevālā -2
dīpaka baग़aira kaise, parvāne jala rahe haiṃ -2
koī nahīṃ calātā, aura tīra cala rahe haiṃ
taड़pegā koī kaba taka, be-āsa be-sahāre -2
lekina ye kaha rahe haiṃ, dila ke mere iśāre
āegā, āegā, āegā, āegā ānevālā, āegā ānevālā
bhaṭakī huī javānī, ma~ज़ila ko ḍhū~ḍhatī hai -2
mājhī baग़aira nayyā, sāhila ko ḍhū~ḍhatī hai
kyā jāne dila kī kaśtī, kaba taka lage kināre
lekina ye kaha rahe haiṃ, dila ke mere iśāre
āegā, āegā, āegā, āegā ānevālā, āegā ānevālā -2
Facts about the Film
Film | Mahal |
Year | 1949 |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music | Khemchand Prakash |
Lyrics | Nakshab |
Actors | Ashok Kumar, Madhubala, Kanu Roy, Vijayalakshmi |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● वो किसना है ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे