ए अजनबी – Ae Ajnabi Lyrics in Hindi
“ए अजनबी” 1998 की प्रसिद्ध फ़िल्म दिल से का गाना है। इसे सुरों से सजाया है ए.आर.रहमान और महालक्ष्मी अय्यर ने व संगीतबद्ध किया है उदित नारायण ने। गुलज़ार की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहरुख खान, मनीषा कोइराला, प्रीति ज़िंटा और संजय मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें ए अजनबी के बोल हिंदी में (E Ajnabi Tu Bhi Kabhi Lyrics in Hindi)–
“ए अजनबी” लिरिक्स
ऐ अजनबी तू भी कभी आवाज़ दे कहीं से
मैं यहाँ टुकड़ों में जी रहा हूँ
तू कहीं टुकड़ों में जी रही है
ऐ अजनबी…
रोज़-रोज़ रेशम सी हवा आते-जाते कहती है बता
रेशम सी हवा कहती है बता
वो जो दूध धुली मासूम कली
वो है कहाँ, कहाँ है
वो रौशनी कहाँ है
वो जान सी कहाँ है
मैं अधूरा तू अधूरी जी रहे हैं
ऐ अजनबी…
तू तो नहीं है, लेकिन तेरी मुस्कुराहटें हैं
चेहरा कहीं नहीं है, पर तेरी आहटें हैं
तू है कहाँ, कहाँ है
तेरा निशाँ कहाँ है
मेरा जहाँ कहाँ है
मैं अधूरा तू अधूरी जी रहे हैं
ऐ अजनबी…
दिल से से जुड़े तथ्य
फिल्म | दिल से |
वर्ष | 1998 |
गायक / गायिका | उदित नारायण, महालक्ष्मी अय्यर |
संगीतकार | ए.आर.रहमान |
गीतकार | गुलज़ार |
अभिनेता / अभिनेत्री | शाहरुख खान, मनीषा कोइराला, प्रीति ज़िंटा, संजय मिश्रा |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम ए अजनबी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Ae Ajnabi रोमन में-
Ae Ajnabi Lyrics in Hindi
ai ajanabī tū bhī kabhī āvāज़ de kahīṃ se
maiṃ yahā~ ṭukaड़oṃ meṃ jī rahā hū~
tū kahīṃ ṭukaड़oṃ meṃ jī rahī hai
ai ajanabī…
roja़-roja़ reśama sī havā āte-jāte kahatī hai batā
reśama sī havā kahatī hai batā
vo jo dūdha dhulī māsūma kalī
vo hai kahā~, kahā~ hai
vo rauśanī kahā~ hai
vo jāna sī kahā~ hai
maiṃ adhūrā tū adhūrī jī rahe haiṃ
ai ajanabī…
tū to nahīṃ hai, lekina terī muskurāhaṭeṃ haiṃ
ceharā kahīṃ nahīṃ hai, para terī āhaṭeṃ haiṃ
tū hai kahā~, kahā~ hai
terā niśā~ kahā~ hai
merā jahā~ kahā~ hai
maiṃ adhūrā tū adhūrī jī rahe haiṃ
ai ajanabī…
Facts about the Song
Film | Dil Se |
Year | 1998 |
Singer | Udit Narayan, Mahalaxmi Iyer |
Music | A.R. Rahman |
Lyrics | Gulzar |
Actors | Shahrukh Khan, Manisha Koirala, Preity Zinta, Sanjay Mishra |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को