बेकदर बेखबर बेफवा – Beqadar Bekhabar Bewafa Balma Lyrics in Hindi
“बेकदर बेखबर बेफवा” 1989 की प्रसिद्ध फ़िल्म राम लखन का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अनुराधा पौडवाल ने व संगीतबद्ध किया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने। आनंद बक्षी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में अनिल कपूर, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें बेकदर बेखबर बेफवा के बोल हिंदी में (Beqadar Bekhabar Bewafa Balma lyrics in Hindi)–
“बेकदर बेखबर बेफवा” लिरिक्स
बेक़दर बेख़बर बेवफा बालमा
बेक़दर बेख़बर बेवफा बालमा
न मैं मारगी न मैं तुझको छोडूगी
आहिस्ता आहिस्ता तड़पा तड़पा के
ओ पत्थर दिल मैं तुझको तोङूगी
बेक़दर बेख़बर बेवफा बालमा
बेक़दर बेख़बर बेवफा बालमा
तेरे सामने मेरे दुश्मन
देख बानगी आज मैं दुल्हन
तेरे सामने मेरे दुश्मन
देख बानगी आज मैं दुल्हन
पहनुंगी शादी का जोड़ा
तेरी बर्बादी का जोड़ा
तेरे खून में रंग के
मैं लाल चुनरिया ओढूँगी
आहिस्ता आहिस्ता तड़पा तड़पा के
ओ पत्थर दिल मैं तुझको तोङूगी
बेक़दर बेख़बर बेवफा बालमा
तेरा कोई धर्म नहीं तेरा कोई ईमान नहीं
तेरा कोई धर्म नहीं तेरा कोई ईमान नहीं
अच्छा साजन कैसे बनेगा
जो अच्छा इंसान नहीं
तेरे नाम से मैं अपना
नाम कभी न जोडूगी
आहिस्ता आहिस्ता तड़पा तड़पा के
ओ पत्थर दिल मै तुझको तोङूगी
बेक़दर बेख़बर बेवफा बालमा
एक तुझे देती हूँ मौक़ा
जा मुझको फिर से दे जा धोखा
एक तुझे देती हूँ मौक़ा
जा मुझको फिर से दे जा धोखा
देखे लोग ये आँख मिचौली
जब तक चलती है ये गोली
बनके तेरी मौत मैं
तेरे पीछे दौडोगी
आहिस्ता आहिस्ता तड़पा तड़पा के
ओ पत्थर दिल मैं तुझको तोङूगी
बेक़दर बेख़बर बेवफा बालमा
न मैं मारगी न मैं तुझको छोडूगी
आहिस्ता आहिस्ता तड़पा तड़पा के
ओ पत्थर दिल मैं तुझको तोङूगी
बेक़दर बेख़बर बेवफा बालमा
बेक़दर बेख़बर बेवफा बालमा
राम लखन से जुड़े तथ्य
फिल्म | राम लखन |
वर्ष | 1989 |
गायक / गायिका | अनुराधा पौडवाल |
संगीतकार | लक्ष्मीकांत प्यारेलाल |
गीतकार | आनंद बक्षी |
अभिनेता / अभिनेत्री | अनिल कपूर, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम बेकदर बेखबर बेफवा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Beqadar Bekhabar Bewafa Balma रोमन में-
Beqadar Bekhabar Bewafa Balma Lyrics in Hindi
beक़dara beख़bara bevaphā bālamā
beक़dara beख़bara bevaphā bālamā
na maiṃ māragī na maiṃ tujhako choḍūgī
āhistā āhistā taड़pā taड़pā ke
o patthara dila maiṃ tujhako toṅūgī
beक़dara beख़bara bevaphā bālamā
beक़dara beख़bara bevaphā bālamā
tere sāmane mere duśmana
dekha bānagī āja maiṃ dulhana
tere sāmane mere duśmana
dekha bānagī āja maiṃ dulhana
pahanuṃgī śādī kā joड़ā
terī barbādī kā joड़ā
tere khūna meṃ raṃga ke
maiṃ lāla cunariyā oḍhū~gī
āhistā āhistā taड़pā taड़pā ke
o patthara dila maiṃ tujhako toṅūgī
beक़dara beख़bara bevaphā bālamā
terā koī dharma nahīṃ terā koī īmāna nahīṃ
terā koī dharma nahīṃ terā koī īmāna nahīṃ
acchā sājana kaise banegā
jo acchā iṃsāna nahīṃ
tere nāma se maiṃ apanā
nāma kabhī na joḍūgī
āhistā āhistā taड़pā taड़pā ke
o patthara dila mai tujhako toṅūgī
beक़dara beख़bara bevaphā bālamā
eka tujhe detī hū~ mauक़ā
jā mujhako phira se de jā dhokhā
eka tujhe detī hū~ mauक़ā
jā mujhako phira se de jā dhokhā
dekhe loga ye ā~kha micaulī
jaba taka calatī hai ye golī
banake terī mauta maiṃ
tere pīche dauḍogī
āhistā āhistā taड़pā taड़pā ke
o patthara dila maiṃ tujhako toṅūgī
beक़dara beख़bara bevaphā bālamā
na maiṃ māragī na maiṃ tujhako choḍūgī
āhistā āhistā taड़pā taड़pā ke
o patthara dila maiṃ tujhako toṅūgī
beक़dara beख़bara bevaphā bālamā
beक़dara beख़bara bevaphā bālamā
Facts about the Song
Film | Ram Lakhan |
Year | 1989 |
Singer | Manhar Udhas, Anuradha Paudwal |
Music | Laxmikant Pyarelal |
Lyrics | Anand Bakshi |
Actors | Anil Kapoor, Subhash Ghai, Jackie Shroff, Madhuri Dixit |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को