कविता

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू – Janmashtami Special Song

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम गीत के बोल यानी लिरिक्स पढ़ें। जन्माष्टमी के अवसर पर यह गीत बहुत गाया-बजाया जाता है–

रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,
मिशरी मावे का एक केक मंगाया है,
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥

एक बरस पूरा हुआ इंतज़ार का
आया है जन्मदिन मदन मुरार का,
भादो की अष्टमी है मौसम बहार का,
सपना हुआ है पूरा दिल बेकरार का,
अब कैसे चुप मैं रहु रहु रहु रहु,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥

तोहफा तुम्हारे लिए कुछ भी ना लाए है,
दर्शन दिखाते रहना कहने यह आए है,
प्राण हुमारा है तू ओह रे साँवरिया
तुमको लग जाए श्याम मेरी उमरियाँ
इसके सिवा और क्या तुझको दूं दूं दूं दूं,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥

दुनियाँ दीवानी तेरे पीछे तो मेला है,
इस जब मैं श्याम तेरा ‘लक्खा’ अकेला है
मुझसे निभाते रहना बस अपनी यारी को,
भूल ना जाना श्याम अपने बिहारी को,
और समझाऊं ज्यादा क्यों क्यों क्यों क्यों,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥

रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,
मिशरी मावे का एक केक मंगाया है,
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

Read Hum Sab Bolenge Happy Birthday To You

raṃgī gubbāro se maṃḍapa sajāyā hai,
miśarī māve kā eka keka maṃgāyā hai,
isako cakhegā śyāma tū tū tū tū,
hama saba boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū,
hama saba boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū śyāma,
bhakta boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū ॥

eka barasa pūrā huā iṃtaja़āra kā
āyā hai janmadina madana murāra kā,
bhādo kī aṣṭamī hai mausama bahāra kā,
sapanā huā hai pūrā dila bekarāra kā,
aba kaise cupa maiṃ rahu rahu rahu rahu,
hama saba boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū,
hama saba boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū śyāma,
bhakta boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū ॥

tohaphā tumhāre lie kucha bhī nā lāe hai,
darśana dikhāte rahanā kahane yaha āe hai,
prāṇa humārā hai tū oha re sā~variyā
tumako laga jāe śyāma merī umariyā~
isake sivā aura kyā tujhako dūṃ dūṃ dūṃ dūṃ,
hama saba boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū,
hama saba boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū śyāma,
bhakta boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū ॥

duniyā~ dīvānī tere pīche to melā hai,
isa jaba maiṃ śyāma terā ‘lakkhā’ akelā hai
mujhase nibhāte rahanā basa apanī yārī ko,
bhūla nā jānā śyāma apane bihārī ko,
aura samajhāūṃ jyādā kyoṃ kyoṃ kyoṃ kyoṃ,
hama saba boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū,
hama saba boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū śyāma,
bhakta boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū ॥

raṃgī gubbāro se maṃḍapa sajāyā hai,
miśarī māve kā eka keka maṃgāyā hai,
isako cakhegā śyāma tū tū tū tū,
hama saba boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū,
hama saba boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū śyāma,
bhakta boleṃge haippī bartha ḍe ṭū yū ॥

कोट्स

  • जब हम अपने कर्मों को भगवान को समर्पित करते हैं, तो हमारा जीवन उसकी राहों में प्राप्ति पाता है।
  • कृष्णा की जीवनी हमें यह सिखाती है कि आपका धर्म और आपके कर्म ही आपके जीवन का मार्गदर्शन करते हैं।
  • जीवन में सफलता पाने के लिए, धर्मपालन और समर्पण का महत्व होता है।
  • कृष्णा का संदेश है कि हमें अपने कर्मों का परिणाम स्वीकार करना चाहिए और उन्हें भगवान की ओर से आगमन करने के लिए समर्पित करना चाहिए
  • कृष्णा के जीवन से हमें यह सिखने को मिलता है कि हमें अपने अंतरात्मा की आवाज़ को सुनना और उसका मार्गदर्शन करना चाहिए

यह भी पढ़ें

प्रेम मंदिर, वृंदावनबालकृष्ण की आरतीसंतान गोपाल स्तोत्रजन्माष्टमी पूजा और विधिलड्डू गोपाल की आरतीदामोदर स्तोत्रदामोदर अष्टकमगिरिराज की आरतीगोपाल चालीसाकृष्ण चालीसासंतान गोपाल मंत्रराधे राधे जपो चले आएंगे बिहारीश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्यामबजाओ राधा नाम की तालीअरे द्वारपालों कन्हैया से कह दोश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाएछोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वालगोविंद बोलो हरि गोपाल बोलोमेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैमेरे बांके बिहारी लालओ कान्हा अब तो मुरली कीमैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैयाकन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगेश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारीकृष्ण है विस्तार यदि तोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदासजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैंलल्ला की सुन के मैं आईनंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल कीमेरे कान्हाराधे किशोरी दया करोकृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा मोरे कृष्णा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version