जग सूना – Jag Soona Soona Lyrics in Hindi
“जग सूना” 2007 की प्रसिद्ध फ़िल्म ओम शांति ओम का गाना है। इसे सुरों से सजाया है ऋचा शर्मा और राहत फतेह अली खान ने व संगीतबद्ध किया है विशाल शेखर ने। कुमार की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, किरण खेर और श्रेयस तलपड़े ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें जग सूना के बोल हिंदी में (om shanti om Jag Soona Soona)–
“जग सूना” लिरिक्स
मैं तो जिया, ना मरा
हाए वे दस मैं की करां
दिल जुड़े बिना ही टुट गए
हथ मिले बिना ही छुट गए
की लिखे ने लेख किस्मत ने
बार बार रोंड़ अखियाँ
तैनू जो ना वेख सकियाँ
खोले आए आज कुदरत ने
कट्टा मैं की वे दिन
तेरी सोंह तेरे बिन
मैं तो जिया ना मरा
छन से जो टूटे कोई सपना
जग सूना-सूना लागे
जग सूना-सूना लागे
कोई रहे ना जब अपना
जग सूना-सूना लागे
जग सूना-सूना है तो
ये क्यूँ होता है
जब ये दिल रोता है
रोए सिसक सिसक के हवाएँ
जग सूना लगे
छन से जो टूटे कोई सपना
जग सूना-सूना लागे
जग सूना-सूना लागे…
रूठी-रूठी, सारी रातें
फीके-फीके, सारे दिन
वीरानी सी वीरानी है
तन्हाई सी तन्हाई है
और इक हम हैं, प्यार के बिन
हर पल छिन
छन से जो टूटे कोई सपना…
पत्थरों की, इस नगरी में
पत्थर चेहरे, पत्थर दिल
फिरता है मारा-मारा
क्यूँ राहों में तू आवारा
यहाँ ना होगा, कुछ हासिल
मेरे दिल
छन से जो टूटे कोई सपना…
ओम शांति ओम से जुड़े तथ्य
फिल्म | ओम शांति ओम |
वर्ष | 2007 |
गायक / गायिका | ऋचा शर्मा, राहत फतेह अली खान |
संगीतकार | विशाल शेखर |
गीतकार | कुमार |
अभिनेता / अभिनेत्री | शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, किरण खेर, श्रेयस तलपड़े |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम जग सूना गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Jag Soona Soona रोमन में-
Jag Soona Soona Lyrics in Hindi
maiṃ to jiyā, nā marā
hāe ve dasa maiṃ kī karāṃ
dila juड़e binā hī ṭuṭa gae
hatha mile binā hī chuṭa gae
kī likhe ne lekha kismata ne
bāra bāra roṃड़ akhiyā~
tainū jo nā vekha sakiyā~
khole āe āja kudarata ne
kaṭṭā maiṃ kī ve dina
terī soṃha tere bina
maiṃ to jiyā nā marā
chana se jo ṭūṭe koī sapanā
jaga sūnā-sūnā lāge
jaga sūnā-sūnā lāge
koī rahe nā jaba apanā
jaga sūnā-sūnā lāge
jaga sūnā-sūnā hai to
ye kyū~ hotā hai
jaba ye dila rotā hai
roe sisaka sisaka ke havāe~
jaga sūnā lage
chana se jo ṭūṭe koī sapanā
jaga sūnā-sūnā lāge
jaga sūnā-sūnā lāge…
rūṭhī-rūṭhī, sārī rāteṃ
phīke-phīke, sāre dina
vīrānī sī vīrānī hai
tanhāī sī tanhāī hai
aura ika hama haiṃ, pyāra ke bina
hara pala china
chana se jo ṭūṭe koī sapanā…
pattharoṃ kī, isa nagarī meṃ
patthara cehare, patthara dila
phiratā hai mārā-mārā
kyū~ rāhoṃ meṃ tū āvārā
yahā~ nā hogā, kucha hāsila
mere dila
chana se jo ṭūṭe koī sapanā…
Facts about the Song
Film | Om Shanti Om |
Year | 2007 |
Singer | Richa Sharma, Rahat Fateh Ali Khan |
Music | Vishal Shekhar |
Lyrics | Kumaar |
Actors | Shahrukh Khan, Deepika Padukone, Kirron Kher, Shreyas Talpade |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को