धर्म

जयकाल महाकाल – Jaikal Mahakal Lyrics

“जयकाल महाकाल” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। अमित त्रिवेदी और सुहास सावंत की आवाज़ में सजे इस गीत के संगीतकार हैं स्वानन्द किरकिरे व लिखा है अमित त्रिवेदी ने।

मृत्युंजयाय रुद्राय नीलकंठाय शाम्भवे
अमृतेशाय शर्वाय महादेवाय ते नम:
मृत्युंजय महारुद्र त्राहिमाम शरणागतम
जन्म मृत्यु ज़रा व्याधि मुच्यते कर्म बंधने

जयकाल महाकाल लिरिक्स
विकराल शम्भू
जीवन हो या मृत्यु
दोनों ही तुम हो

जन्मों जन्मान्तर की
लड़ियां ये कड़ियाँ
हर योनि हर जीवन
रखवाल तुम हो

जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल

जीवन की नईया तुम
पतवार तुम हो
इस पार उस पार
मजधार तुम हो

कण कण ये हर क्षण ये
तुम से बना है
गूंजे जो घट भीतर
ओमकार तुम हो

जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल
हो जयकाल महाकाल
जयकाल महाकाल

जीवन का मृत्यु का
खेला रचाया
एक लाया दुनिया में
एक भिजवाया

इंसान बेचारे ने
आसूं बहाया
तेरा ये खेला
समझ ही ना पाया
तेरा ये खेला
समझ ही ना पाया

सोचे के अपना कोई
खोया गंवाया
जो तेरा था वो जा कर
तुझ में समाया

जो तेरा था वो जा कर
तुझ में समाया
तेरा था वो जा कर
तुझ में समाया
तेरा था वो जा कर
तुझ में समाया

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

Read Jaikal Mahakal Lyrics

mṛtyuṃjayāya rudrāya nīlakaṃṭhāya śāmbhave
amṛteśāya śarvāya mahādevāya te nama:
mṛtyuṃjaya mahārudra trāhimāma śaraṇāgatama
janma mṛtyu ja़rā vyādhi mucyate karma baṃdhane

jayakāla mahākāla liriksa
vikarāla śambhū
jīvana ho yā mṛtyu
donoṃ hī tuma ho

janmoṃ janmāntara kī
laḍa़iyāṃ ye kaḍa़iyā~
hara yoni hara jīvana
rakhavāla tuma ho

jayakāla mahākāla
jayakāla mahākāla
jayakāla mahākāla
jayakāla mahākāla

jīvana kī naīyā tuma
patavāra tuma ho
isa pāra usa pāra
majadhāra tuma ho

kaṇa kaṇa ye hara kṣaṇa ye
tuma se banā hai
gūṃje jo ghaṭa bhītara
omakāra tuma ho

jayakāla mahākāla
jayakāla mahākāla
ho jayakāla mahākāla
jayakāla mahākāla

jīvana kā mṛtyu kā
khelā racāyā
eka lāyā duniyā meṃ
eka bhijavāyā

iṃsāna becāre ne
āsūṃ bahāyā
terā ye khelā
samajha hī nā pāyā
terā ye khelā
samajha hī nā pāyā

soce ke apanā koī
khoyā gaṃvāyā
jo terā thā vo jā kara
tujha meṃ samāyā

jo terā thā vo jā kara
tujha meṃ samāyā
terā thā vo jā kara
tujha meṃ samāyā
terā thā vo jā kara
tujha meṃ samāyā

यह भी पढ़े

केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथाशिव स्वर्णमाला स्तुतिशिव रुद्राष्टक स्तोत्रशिव आवाहन मंत्रद्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रसोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीजाना पड़ेगा श्मशानमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंशंभू तेरी मायाहोली खेले मसानेभोलेनाथ की शादीतू महलों में रहने वालीशिव में मिलना हैऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version