धर्म

जरा इतना बता दे कान्हा – Jara Itna Bata De Kanha

पढ़ें “जरा इतना बता दे कान्हा” लिरिक्स

ज़रा इतना बता दे कान्हा तेरा रंग काला क्यों
तू काला होकर भी जग से निराला क्यों॥
ज़रा इतना बता दे कान्हा तेरा रंग काला क्यों
तू काला होकर भी जग से निराला क्यों॥

मैंने काली रात मे जन्म लिया
और काली गाय का दूध पीया
मेरी कमली भी काली है
इस लिए काला हूँ
मेरी कमली भी काली है
इस लिए काला हूँ
ज़रा इतना बता दे…

मैंने काली नाग पर नाच किया
और काली नाग को नाथ लिया
नागों का रंग काला
इस लिए काला हूँ
नागों का रंग काला
इस लिए काला हूँ
ज़रा इतना बता दे…

सखी रोज़ ही घर में बुलाती है
और माखन बहुत खिलाती है
सखिओं का भी दिल काला
इस लिए काला हूँ
सखिओं का भी दिल काला
इस लिए काला हूँ
ज़रा इतना बता दे…

सखी नयनों में कजरा लगाती है
और नयनों में मुझे बिठाती है
कजरे का रंग काला
इसलिए काला हूँ
कजरे का रंग काला
इसलिए काला हूँ
ज़रा इतना बता दे कान्हा…

सावन में बिजली कड़कती है
बादल भी बहुत बरसतें है
बादल का रंग काला
इसलिए काला हूँ
बादल का रंग काला
इसलिए काला हूँ
ज़रा इतना बता दे…

ज़रा इतना बता दे कान्हा तेरा रंग काला क्यों
तू काला होकर भी जग से निराला क्यों॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह जरा इतना बता दे कान्हा का भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–

Read Jara Itna Bata De Kanha Lyrics

ja़rā itanā batā de kānhā terā raṃga kālā kyoṃ
tū kālā hokara bhī jaga se nirālā kyoṃ॥
ja़rā itanā batā de kānhā terā raṃga kālā kyoṃ
tū kālā hokara bhī jaga se nirālā kyoṃ॥

maiṃne kālī rāta me janma liyā
aura kālī gāya kā dūdha pīyā
merī kamalī bhī kālī hai
isa lie kālā hū~
merī kamalī bhī kālī hai
isa lie kālā hū~
ja़rā itanā batā de…

maiṃne kālī nāga para nāca kiyā
aura kālī nāga ko nātha liyā
nāgoṃ kā raṃga kālā
isa lie kālā hū~
nāgoṃ kā raṃga kālā
isa lie kālā hū~
ja़rā itanā batā de…

sakhī roja़ hī ghara meṃ bulātī hai
aura mākhana bahuta khilātī hai
sakhioṃ kā bhī dila kālā
isa lie kālā hū~
sakhioṃ kā bhī dila kālā
isa lie kālā hū~
ja़rā itanā batā de…

sakhī nayanoṃ meṃ kajarā lagātī hai
aura nayanoṃ meṃ mujhe biṭhātī hai
kajare kā raṃga kālā
isalie kālā hū~
kajare kā raṃga kālā
isalie kālā hū~
ja़rā itanā batā de kānhā…

sāvana meṃ bijalī kaḍa़katī hai
bādala bhī bahuta barasateṃ hai
bādala kā raṃga kālā
isalie kālā hū~
bādala kā raṃga kālā
isalie kālā hū~
ja़rā itanā batā de…

ja़rā itanā batā de kānhā terā raṃga kālā kyoṃ
tū kālā hokara bhī jaga se nirālā kyoṃ॥

यह भी पढ़ें

प्रेम मंदिरराधा जी की आरतीराधे राधे जपो चले आएंगे बिहारीदामोदर अष्टकमसंतान गोपाल मंत्रसंतान गोपाल स्तोत्रजन्माष्टमी पूजा और विधिलड्डू गोपाल की आरतीगिरिराज की आरतीगोपाल चालीसाश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्यामबजाओ राधा नाम की तालीअरे द्वारपालों कन्हैया से कह दोश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वालगोविंद बोलो हरि गोपाल बोलोमेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैमेरे बांके बिहारी लालओ कान्हा अब तो मुरली कीभर दे रे श्याम झोली भरदेमैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैयाकन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगेश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारीराधा चालीसामुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदासजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैंलल्ला की सुन के मैं आईनंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल कीमेरे कान्हाकृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा मोरे कृष्णा

सुरभि भदौरिया

सात वर्ष की छोटी आयु से ही साहित्य में रुचि रखने वालीं सुरभि भदौरिया एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं। अपने स्वर्गवासी दादा से प्राप्त साहित्यिक संस्कारों को पल्लवित करते हुए उन्होंने हिंदीपथ.कॉम की नींव डाली है, जिसका उद्देश्य हिन्दी की उत्तम सामग्री को जन-जन तक पहुँचाना है। सुरभि की दिलचस्पी का व्यापक दायरा काव्य, कहानी, नाटक, इतिहास, धर्म और उपन्यास आदि को समाहित किए हुए है। वे हिंदीपथ को निरन्तर नई ऊँचाइंयों पर पहुँचाने में सतत लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version