कविता

मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन – Mere Bhaiya Mere Chanda Lyrics

“मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन” गीत १९६५ में आयी फ़िल्म “काजल” का गाना है जिसे प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले ने गाया है। इसके संगीतकार हैं रवि और सुरों से सजाया है सुधीर लुधियानवी ने। फ़िल्म में राज कुमार, मीना कुमारी और धर्मेन्द्र ने काम किया था। रक्षाबंधन या राखी के पर्व पर यह गाना अवश्य सुना जा सकता है। पढ़ें इस गीत के बोल (Mere Bhaiya Mere Chanda lyrics) हिंदी में–

“मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन” पढ़ें

मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं

तेरी सांसो की कसम ख़ाके, हवा चलती है
तेरे चेहरे की झलक पाके, बहार आती है
एक पल भी मेरी नज़ारों से जो तू ओझल हो
हर तरफ मेरी नज़र तुझको पुकार आती है

मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं

तेरे शेहरे की मेहकती हुई लड़ियों के लिए
अनगिनत फूल उमीदों के चुने हैं मैंने
वो भी दिन आए की उन ख्वाबों के ताबीर मिले
तेरे खातिर जो हसीं ख्वाब बुने है मैंने

मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया, मेरे चन्दा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया..

विदेशों में बसे हमारे बहुत से पाठकों ने निवेदन किया है कि हम इस गीत के बोल हिंदी (देवनागरी) के साथ रोमन में भी प्रस्तुत करें। इसी को ध्यान में रखकर हम ये लिरिक्स अंग्रेजी में भी पेश कर रहे हैं–

Read Mere Bhaiya Mere Chanda Lyrics

mere bhaiyā mere caṃdā mere anamola ratana
tere badale maiṃ ja़māne kī koī cīja़ nā lūṃ
mere bhaiyā, mere caṃdā, mere anamola ratana
tere badale, maiṃ ja़māne kī koī cīja़ nā lūṃ

terī sāṃso kī kasama kha़āke, havā calatī hai
tere cehare kī jhalaka pāke, bahāra ātī hai
eka pala bhī merī naja़āroṃ se jo tū ojhala ho
hara tarapha merī naja़ra tujhako pukāra ātī hai

mere bhaiyā, mere caṃdā, mere anamola ratana
tere badale, maiṃ ja़māne kī koī cīja़ nā lūṃ
mere bhaiyā, mere caṃdā, mere anamola ratana
tere badale, maiṃ ja़māne kī koī cīja़ nā lūṃ

tere śehare kī mehakatī huī laḍa़iyoṃ ke lie
anaginata phūla umīdoṃ ke cune haiṃ maiṃne
vo bhī dina āe kī una khvāboṃ ke tābīra mile
tere khātira jo hasīṃ khvāba bune hai maiṃne

mere bhaiyā, mere caṃdā, mere anamola ratana
tere badale, maiṃ ja़māne kī koī cīja़ nā lūṃ
mere bhaiyā, mere caṃdā, mere anamola ratana
tere badale, maiṃ ja़māne kī koī cīja़ nā lūṃ
mere bhaiyā..

यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन के गानेफूलों का तारों का सबका कहना हैबहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैओ बहना मेरीधागों से बांधाराखी धागों का त्यौहारइसे समझो ना रेशम का तार भैयाभैया मेरे राखी के बंधन को निभानाचंदा रे मेरे भईया सेमेरी बहनाये राखी बंधन है ऐसारंग-बिरंगी राखी लेकेओह भैयारक्षा बंधनमेरी राखी की डोर

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version