ओ भोले हम तो लुट गए तेरे प्यार में – O Bhole Hum To Lut Gye Tere Pyar Mein Lyrics
“ओ भोले हम तो लुट गए तेरे प्यार में” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। सुरेश चौहानकी मधुर आवाज़ में सजे इस गीत को लिखा मास्टर मनीष भारद्वाज ने।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय॥
जटा विच गंगा रहन्दी ए,
गौरजा पूछती रहन्दी ए,
जटा विच गंगा रहन्दी ए।
गौरजा पूछती रहन्दी ए,
तू दस मेरे भोले,
गंगा तेरी की लगदी ए,
तू सुण मेरे भोले,
गंगा तेरी की लगदी ए॥
गंगा नूं तू अपणे सर उत्थे रखियाँ,
जदों भी में पूछां,
तू कैलाशों नूं भज्जियाँ,
गंगा नूं तू अपणे सर उत्थे रखियाँ,
जदों भी में पूछां,
तू कैलाशों नूं भज्जियाँ।
गौरा नूं समझ ना आंदी ए,
भोले नूं पूछ्ती रहन्दी ए,
तू दस मेरे भोले,
गंगा तेरी की लगदी ए,
तू सुण मेरे भोले,
गंगा तेरी की लगदी ए।
आखदी ये गंगा जल, सुण गौरा मेरी,
में तां लगदी आँ शौतण तेरी,
आखदी ये गंगा जल, सुण गौरा मेरी,
में तां लगदी आँ शौतण तेरी॥
में तैथों लुकदी रहन्दी आँ,
जटा विच छुपदी रहन्दी आँ,
में तैथों लुकदी रहन्दी आँ,
जटा विच छुपदी रहन्दी आँ,
तू दिल दी भोळी,
में तेरी बहण लगदी आँ,
तू दिल दी भोळी,
में तेरी बहण लगदी आँ॥
रे भोले हम तो लुट गए तेरे प्यार में,
बाबा तेरे प्यार में,
जाने तुझको खबर कब होगी,
बाबा हम तो लुट गए तेरे प्यार में,
बाबा तेरे प्यार में,
जाने तुझको खबर कब होगी॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम ओ भोले हम तो लुट गए तेरे प्यार में (O Bhole Hum To Lut Gye Tere Pyar Mein) में भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह शिव भजन रोमन में–
Read O Bhole Hum To Lut Gye Tere Pyar Mein Lyrics
oṃ namaḥ śivāya, oṃ namaḥ śivāya,
oṃ namaḥ śivāya, oṃ namaḥ śivāya॥
jaṭā vica gaṃgā rahandī e,
gaurajā pūchatī rahandī e,
jaṭā vica gaṃgā rahandī e।
gaurajā pūchatī rahandī e,
tū dasa mere bhole,
gaṃgā terī kī lagadī e,
tū suṇa mere bhole,
gaṃgā terī kī lagadī e॥
gaṃgā nūṃ tū apaṇe sara utthe rakhiyā~,
jadoṃ bhī meṃ pūchāṃ,
tū kailāśoṃ nūṃ bhajjiyā~,
gaṃgā nūṃ tū apaṇe sara utthe rakhiyā~,
jadoṃ bhī meṃ pūchāṃ,
tū kailāśoṃ nūṃ bhajjiyā~।
gaurā nūṃ samajha nā āṃdī e,
bhole nūṃ pūchtī rahandī e,
tū dasa mere bhole,
gaṃgā terī kī lagadī e,
tū suṇa mere bhole,
gaṃgā terī kī lagadī e।
ākhadī ye gaṃgā jala, suṇa gaurā merī,
meṃ tāṃ lagadī ā~ śautaṇa terī,
ākhadī ye gaṃgā jala, suṇa gaurā merī,
meṃ tāṃ lagadī ā~ śautaṇa terī॥
meṃ taithoṃ lukadī rahandī ā~,
jaṭā vica chupadī rahandī ā~,
meṃ taithoṃ lukadī rahandī ā~,
jaṭā vica chupadī rahandī ā~,
tū dila dī bhoḻī,
meṃ terī bahaṇa lagadī ā~,
tū dila dī bhoḻī,
meṃ terī bahaṇa lagadī ā~॥
re bhole hama to luṭa gae tere pyāra meṃ,
bābā tere pyāra meṃ,
jāne tujhako khabara kaba hogī,
bābā hama to luṭa gae tere pyāra meṃ,
bābā tere pyāra meṃ,
jāne tujhako khabara kaba hogī॥
oṃ namaḥ śivāya, oṃ namaḥ śivāya,
oṃ namaḥ śivāya, oṃ namaḥ śivāya॥
यह भी पढ़े
● शिवरात्रि स्तुति ● केदारनाथ की आरती ● सोमवार व्रत कथा ● शिव स्वर्णमाला स्तुति ● द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र ● सोलह सोमवार व्रत कथा ● सोम प्रदोष व्रत कथा ● मेरा भोला है भंडारी ● आज सोमवार है ● लागी लगन शंकरा ● शिव से मिलना है ● हर हर शंभू शिव महादेवा ● शिव समा रहे मुझमें ● नमो नमो जी शंकरा ● गंगा किनारे चले जाना ● पार्वती बोली शंकर से ● जय हो भोले ● सब कुछ मिला रे भोले ● महाकाल की महाकाली ● शिव शंकर को जिसने पूजा ● सुबह सुबह ले शिव का नाम ● शंकर मेरा प्यारा ● जय जय बाबा अमरनाथ बर्फानी ● सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में ● भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी ● शिवजी बिहाने चले ● धुडु नचेया ● सब देव चले महादेव चले ● सब कुछ मिला रे भोला ● एक दिन वह भोले भंडारी ● हर हर महादेव शिवाय ● आग लगे चाहे बस्ती में ● बोलो हर हर महादेव ● मेरा शिव सन्यासी हो गया ● एक दिन मैया पार्वती ● जाना पड़ेगा श्मशान ● मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं ● शंभू तेरी माया ● होली खेले मसाने ● भोलेनाथ की शादी ● तू महलों में रहने वाली ● ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने ● अमरनाथ मंदिर ● मेरे शंभू मेरे संग रहन