कविता

राखी धागों का त्यौहार – Rakhi Dhagon Ka Tyohar Lyrics in Hindi

“राखी धागों का त्यौहार” 1962 की प्रसिद्ध फ़िल्म राखी का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मोहम्मद रफी ने व संगीतबद्ध किया है रविशंकर शर्मा ने। राजेंद्र कृष्ण की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में अशोक कुमार, वहीदा रहमान, प्रदीप कुमार और महमूद अली ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें इस गीत के बोल हिंदी में (Rakhi Dhagon Ka Tyohar lyrics in Hindi)–

“राखी धागों का त्यौहार” लिरिक्स

बँधा हुवा एक एक धागे में
भाई बेहन का प्यार
राखी धागों का त्यौहार
राखी धागों का त्यौहार – 2

कितना कोमल कितना सुन्दर
भाई बेहन का नाता
इस नाते को याद दिलाने
ये त्यौहार है आता
बेहन के मन की आशाएं हैं
राखी के ये तार
राखी धागों का त्यौहार

बेहन कहे मेरे वीर
तुझे ना बुरी नजरिया लागे
मेरे राजा भैया तुझको
मेरी उमरिया लागे

धन हुँ पराया फिर भी मिलूँगी
साल में तो एक बार
राखी धागों का त्योहार
राखी धागो का त्यौहार

भाई कहे ओ बेहन मैं तेरी
लाज का हुँ रखवाला
गुदुंगा मैं प्यार से तेरे
अरमानों की माला

भाई बेहन का प्यार रहेगा
जब तक हैं संसार
राखी धागों का त्यौहार
राखी धागो का त्यौहार

बँधा हुवा एक एक धागे में
भाई बेहन का प्यार
राखी धागों का त्यौहार
राखी धागो का त्यौहार

“राखी” से जुड़े तथ्य

फिल्मराखी
वर्ष1962
गायक / गायिकामोहम्मद रफी
संगीतकाररविशंकर शर्मा
गीतकारराजेंद्र कृष्ण
अभिनेता / अभिनेत्रीअशोक कुमार, वहीदा रहमान, प्रदीप कुमार, महमूद अली

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Rakhi Dhagon Ka Tyohar रोमन में-

Rakhi Dhagon Ka Tyohar Lyrics In Hindi

ba~dhā huvā eka eka dhāge meṃ
bhāī behana kā pyāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra

ba~dhā huvā eka eka dhāge meṃ
bhāī behana kā pyāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra

kitanā komala kitanā sundara
bhāī behana kā nātā
isa nāte ko yāda dilāne
ye tyauhāra hai ātā
behana ke mana kī āśāeṃ haiṃ
rākhī ke ye tāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra

behana kahe mere vīra
tujhe nā burī najariyā lāge
mere rājā bhaiyā tujhako
merī umariyā lāge

dhana hu~ parāyā phira bhī milū~gī
sāla meṃ to eka bāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra

bhāī kahe o behana maiṃ terī
lāja kā hu~ rakhavālā
guduṃgā maiṃ pyāra se tere
aramānoṃ kī mālā

bhāī behana kā pyāra rahegā
jaba taka haiṃ saṃsāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra

ba~dhā huvā eka eka dhāge meṃ
bhāī behana kā pyāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra
rākhī dhāgoṃ kā tyauhāra

Facts about the Song

FilmRakhi
Year1962
SingerMohammed Rafi
MusicRavi Shankar Sharma
LyricsRajendra Krishan
ActorsAshok Kumar, Waheeda Rehman, Pradip Kumar, Mehmood Ali

यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन के गानेमेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतनफूलों का तारों का सबका कहना हैबहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैओ बहना मेरीधागों से बांधाइसे समझो ना रेशम का तार भैयाभैया मेरे राखी के बंधन को निभानाचंदा रे मेरे भईया सेमेरी बहनाये राखी बंधन है ऐसारंग-बिरंगी राखी लेकेओह भैयारक्षा बंधनमेरी राखी की डोर

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version