कविता

रंग-बिरंगी राखी लेके – Rang Birangi Rakhi Lekar Lyrics In Hindi

“रंग-बिरंगी राखी लेके” 1962 की प्रसिद्ध फ़िल्म अनपढ़ का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर और ने व संगीतबद्ध किया है मदन मोहन ने। राजा मेहदी अली खान की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में धर्मेन्द्र, बलराज साहनी, माला सिन्हा और अरुणा ईरानी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें रंग-बिरंगी राखी लेके के बोल हिंदी में (Rang Birangi Rakhi Lekar lyrics in Hindi)–

“रंग-बिरंगी राखी लेके” लिरिक्स

रंग-बिरंगी राखी लेके आई बहना
राखी बँधवा ले मेरे वीर

मैं ना चाँदी, ना सोने के हार माँगूँ
अपने भईया का थोड़ा सा प्यार माँगूँ
थोड़ा सा प्यार माँगूँ, सोना हज़ार माँगूँ
इस राखी में प्यार छुपा ले लाई बहना
राखी बँधवाले मेरे वीर…

नीले अम्बर से तारे उतार लाऊँ
या मैं चँदा की किरणों के हार लाऊँ
किरणों के हार लाऊँ, हँस के बहार लाऊँ
प्यार के बदले बन बन के लहराई बहना
राखी बँधवाले मेरे वीर…

कभी भईया ये बहना न पास होगी
कहीं परदेस बैठी उदास होगी
बहना उदास होगी, मिलने की आस होगी
जाने कौन बिछड़ जाए कब भाई-बहना
राखी बँधवाले मेरे वीर…

अनपढ़ से जुड़े तथ्य

फिल्मअनपढ़
वर्ष1962
गायक / गायिकालता मंगेशकर
संगीतकारमदन मोहन
गीतकारराजा मेहदी अली खान
अभिनेता / अभिनेत्रीधर्मेन्द्र, बलराज साहनी, माला सिन्हा, अरुणा ईरानी

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम रंग-बिरंगी राखी लेके गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Rang Birangi Rakhi Lekar रोमन में-

Rang Birangi Rakhi Lekar Lyrics in Hindi

raṃga-biraṃgī rākhī leke āī bahanā
rākhī ba~dhavā le mere vīra

maiṃ nā cā~dī, nā sone ke hāra mā~gū~
apane bhaīyā kā thoḍa़ā sā pyāra mā~gū~
thoḍa़ā sā pyāra mā~gū~, sonā haज़āra mā~gū~
isa rākhī meṃ pyāra chupā le lāī bahanā
rākhī ba~dhavāle mere vīra…

nīle ambara se tāre utāra lāū~
yā maiṃ ca~dā kī kiraṇoṃ ke hāra lāū~
kiraṇoṃ ke hāra lāū~, ha~sa ke bahāra lāū~
pyāra ke badale bana bana ke laharāī bahanā
rākhī ba~dhavāle mere vīra…

kabhī bhaīyā ye bahanā na pāsa hogī
kahīṃ paradesa baiṭhī udāsa hogī
bahanā udāsa hogī, milane kī āsa hogī
jāne kauna bichaḍa़ jāe kaba bhāī-bahanā
rākhī ba~dhavāle mere vīra…

Facts about the Film

FilmAnpadh
Year1962
SingerLata Mangeshkar
MusicMadan Mohan
LyricsRaja Mehdi Ali Khan
ActorsDharmendra, Balraj Sahni, Mala Sinha, Aruna Irani

यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन के गानेफूलों का तारों का सबका कहना हैमेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतनबहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैओ बहना मेरीधागों से बांधाराखी धागों का त्यौहारइसे समझो ना रेशम का तार भैयाभैया मेरे राखी के बंधन को निभानामेरी बहनाये राखी बंधन है ऐसाओह भैयारक्षा बंधनमेरी राखी की डोर

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version