धर्म

शंभू एक तू ही तू – Shambhu Ik Tu Hi Tu Lyrics

पढ़ें “शंभू एक तू ही तू” लिरिक्स

शंभू की मस्ती में मन को डुबाया,
शंभू की माया में दिल को लगाया,
शंभू की छाया में खुद को बसाया,
शंभू को अपना हाथ थमाया,
शंभू रग रग में है तू ही तू,
हर कण में तू ही तू,
जहां भी देखूं हर दम,
हर पल दिखता बस तू ही तू,
शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू

सबकी दुआ को सुनता शंभू,
हर दर्द का मरहम शंभू,
बिखरे को जोड़े शंभू,
सुख दुःख का साथी शंभू,
है सारे जहां में शंभू,
मेरे भीतर भी शंभू,
तेरे भीतर भी शंभू,
कहीं भी जाऊं,
कहीं भी देखूं,
मिलता बस तू ही तू,
शंभू शंभू,
शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू

भोले भोला बोले ये दुनिया,
भोला बने ना कोई,
भोले सा भोला बन तो सही,
शायद भोला मिल जाए कहीं

हर हर महादेव,
मैंने जबसे होश संभाला,
मैं शंभू शंभू बोलूं,
मेरे हाथ में शिव की माला,
मेरे साथ है डमरू वाला,
क्यूं ना शिव शंभू बोलूं,
क्यूं ना शिव शंभू बोलूं,
हैं चांद सितारे शंभू,
हैं डमरू नगाड़े शंभू,
है हवा वहां रे शंभू,
नदियों किनारे शंभू,
कुदरत का नज़ारा शंभू,
है रूह का सहारा शंभू,
है प्यार हमारा शंभू,
शंभू शंभू

जिस पल कोई काम ना आया,
उस पल भी तू ही तू,
शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू

शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम शंभू एक तू ही तू भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस शिव भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें शंभू मेरा तू ही तू भजन रोमन में-

Read Shambhoo Ik Tu Hi Tu Lyrics

śaṃbhū kī mastī meṃ mana ko ḍubāyā,
śaṃbhū kī māyā meṃ dila ko lagāyā,
śaṃbhū kī chāyā meṃ khuda ko basāyā,
śaṃbhū ko apanā hātha thamāyā,
śaṃbhū raga raga meṃ hai tū hī tū,
hara kaṇa meṃ tū hī tū,
jahāṃ bhī dekhūṃ hara dama,
hara pala dikhatā basa tū hī tū,
śaṃbhū merā tū hī tū,
raga raga meṃ hai tū hī tū,
śaṃbhū basa tū hī tū,
merā śaṃbhū śaṃkara tū hī tū

sabakī duā ko sunatā śaṃbhū,
hara darda kā marahama śaṃbhū,
bikhare ko joḍa़e śaṃbhū,
sukha duḥkha kā sāthī śaṃbhū,
hai sāre jahāṃ meṃ śaṃbhū,
mere bhītara bhī śaṃbhū,
tere bhītara bhī śaṃbhū,
kahīṃ bhī jāūṃ,
kahīṃ bhī dekhūṃ,
milatā basa tū hī tū,
śaṃbhū śaṃbhū,
śaṃbhū merā tū hī tū,
raga raga meṃ hai tū hī tū,
śaṃbhū basa tū hī tū,
merā śaṃbhū śaṃkara tū hī tū

bhole bholā bole ye duniyā,
bholā bane nā koī,
bhole sā bholā bana to sahī,
śāyada bholā mila jāe kahīṃ

hara hara mahādeva,
maiṃne jabase hośa saṃbhālā,
maiṃ śaṃbhū śaṃbhū bolūṃ,
mere hātha meṃ śiva kī mālā,
mere sātha hai ḍamarū vālā,
kyūṃ nā śiva śaṃbhū bolūṃ,
kyūṃ nā śiva śaṃbhū bolūṃ,
haiṃ cāṃda sitāre śaṃbhū,
haiṃ ḍamarū nagāḍa़e śaṃbhū,
hai havā vahāṃ re śaṃbhū,
nadiyoṃ kināre śaṃbhū,
kudarata kā naja़ārā śaṃbhū,
hai rūha kā sahārā śaṃbhū,
hai pyāra hamārā śaṃbhū,
śaṃbhū śaṃbhū

jisa pala koī kāma nā āyā,
usa pala bhī tū hī tū,
śaṃbhū merā tū hī tū,
raga raga meṃ hai tū hī tū,
śaṃbhū basa tū hī tū,
merā śaṃbhū śaṃkara tū hī tū

śaṃbhū merā tū hī tū,
raga raga meṃ hai tū hī tū,
śaṃbhū basa tū hī tū,
merā śaṃbhū śaṃkara tū hī tū

यह भी पढ़े

शिवरात्रि स्तुति केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथाशिव स्वर्णमाला स्तुतिद्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रसोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीजाना पड़ेगा श्मशानमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंशंभू तेरी मायाहोली खेले मसानेभोलेनाथ की शादीतू महलों में रहने वालीऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ नेअमरनाथ मंदिरमेरे शंभू मेरे संग रहनानमो नमोबम लहरीओम शिवोहमकेदारनाथ मंदिर

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version