धर्म

मेरे शंभू मेरे संग रहना – Shambhu Mere Sang Lyrics

“मेरे शंभू मेरे संग रहना” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। हंसराज रघुवंशी की आवाज़ में सजे इस गीत के संगीतकार हैं मिस्ता बाज व लिखा है दीप फतेह ने।

मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दु:ख सुख सहना

मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दु:ख सुख सहना

हाँ तू बिन बोले सब देता
बदले में कुछ भी ना लेता
तेरी कृपा हम पर बरसे
तुझसे मिलने को हम तरसे

तेरे दर आके आये चैना
तेरे दर आके आये चैना
हे जपता रहूँ बाबा
तेरी माला मेरी गहना

मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दु:ख सुख सहना

जो भी है तेरा है
कुछ भी ना मेरा है
बिन तेरे कुछ भी नहीं

तेरी मैं दुनिया में
देखूँ जहाँ भी
तो पता हूँ तुझको वहीँ

मेरी करे रखवाली शम्भु
तुन्ने है संभाली शम्भु
किश्ती मेरी कभी डूबे ना

होदीप फतेह तेरा हुआ
दूर अँधेरा हुआ
तेरे नाम वाला दिया बुझे ना

होतेरे रंग वाला चोला पहना
तेरे रंग वाला चोला पहना
तुन्ने ही बनायी दुनिया
तेरी दुनिया का क्या कहना

मेरे शम्भू मेरे संग रहना
मेरे शम्भू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दु:ख सुख सहना

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि मेरे शंभू मेरे संग रहना को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Shambhu Mere Sang Lyrics रोमन में-

Read Shambhu Mere Sang Lyrics

mere śaṃbhū mere saṃga rahanā
mere śaṃbhū mere saṃga rahanā
maine terī kṛpā se
sīkhā hai du:kha sukha sahanā

mere śaṃbhū mere saṃga rahanā
mere śaṃbhū mere saṃga rahanā
maine terī kṛpā se
sīkhā hai du:kha sukha sahanā

hā~ tū bina bole saba detā
badale meṃ kucha bhī nā letā
terī kṛpā hama para barase
tujhase milane ko hama tarase

tere dara āke āye cainā
tere dara āke āye cainā
he japatā rahū~ bābā
terī mālā merī gahanā

mere śaṃbhū mere saṃga rahanā
mere śaṃbhū mere saṃga rahanā
maine terī kṛpā se
sīkhā hai du:kha sukha sahanā

jo bhī hai terā hai
kucha bhī nā merā hai
bina tere kucha bhī nahīṃ

terī maiṃ duniyā meṃ
dekhū~ jahā~ bhī
to patā hū~ tujhako vahī~

merī kare rakhavālī śambhu
tunne hai saṃbhālī śambhu
kiśtī merī kabhī ḍūbe nā

hodīpa phateha terā huā
dūra a~dherā huā
tere nāma vālā diyā bujhe nā

hotere raṃga vālā colā pahanā
tere raṃga vālā colā pahanā
tunne hī banāyī duniyā
terī duniyā kā kyā kahanā

mere śaṃbhū mere saṃga rahanā
mere śaṃbhū mere saṃga rahanā
maine terī kṛpā se
sīkhā hai du:kha sukha sahanā

यह भी पढ़े

शिवरात्रि स्तुति केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथाशिव स्वर्णमाला स्तुतिद्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रसोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीजाना पड़ेगा श्मशानमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंशंभू तेरी मायाहोली खेले मसानेभोलेनाथ की शादीतू महलों में रहने वालीशिव में मिलना हैऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ नेशिव आवाहन मंत्रअमरनाथ मंदिरनमो नमोबम लहरीओम शिवोहमकेदारनाथ मंदिर

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version