धर्म

शिव शंकर का गुणगान करो – Shiv Shankar Ka Gungaan Karo Lyrics

“शिव शंकर का गुणगान करो” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। हरिहरन और अनुराधा पौडवाल की मधुर आवाज़ में सजे इस गीत के संगीतकार हैं अरुण पौडवाल व लिखा नन्द लाल पाठक ने।

ॐ नमः शिवा, ॐ नमः शिवा,
ॐ नमः शिवा, ॐ नमः शिवा।

शिव शंकर का गुणगान करो,
शिव भक्ति का रसपान करो।
जीवन ज्योतिर्मय हो जाए,
ज्योतिर्लिंगों का धयान करो॥

ॐ नमः शिवा, ॐ नमः शिवा,
ॐ नमः शिवा, ॐ नमः शिवा।

उसने ही जगत बनाया है,
कण कण में वोही समाया है।
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब शिव का साया है।
बोलो हरि हरि हरि महादेव,
हर मुश्किल को आसान करो,
शिव शंकर का गुणगान करो॥

यह भी पढ़ें – हरितालिका तीज व्रत कथा

ॐ नमः शिवा, ॐ नमः शिवा,
ॐ नमः शिवा, ॐ नमः शिवा।

शंकर तो हैं अन्तर्यामी,
भक्तो के लिए सखा से हैं।
भगवान् भाव के भूखे हैं,
भगवान् प्रेम के प्यासे हैं।
मन के मंदिर में इसी लिए
शिव मंदिर का निर्माण करो॥

ॐ नमः शिवा, ॐ नमः शिवा,
ॐ नमः शिवा, ॐ नमः शिवा।

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम शिव शंकर का गुणगान करो (Shiv Shankar Ka Gungaan Karo) को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह शिव भजन रोमन में–

Shiv Shankar Ka Gungaan Karo Lyrics

oṃ namaḥ śivā, oṃ namaḥ śivā,
oṃ namaḥ śivā, oṃ namaḥ śivā।

śiva śaṃkara kā guṇagāna karo,
śiva bhakti kā rasapāna karo।
jīvana jyotirmaya ho jāe,
jo tirliṃgo kā dhayāna karo॥

oṃ namaḥ śivā, oṃ namaḥ śivā,
oṃ namaḥ śivā, oṃ namaḥ śivā।

usane hī jagata banāyā hai,
kaṇa kaṇa meṃ vohī samāyā hai।
duḥkha bhī sukha sā hī bītegā,
sara pe jaba śiva kā sāyā hai।
bolo hari hari hari mahādeva,
hara muśkila ko āsāna karo,
śiva śaṃkara kā guṇagāna karo॥

oṃ namaḥ śivā, oṃ namaḥ śivā,
oṃ namaḥ śivā, oṃ namaḥ śivā।

śaṃkara to haiṃ antaryāmī,
bhakto ke lie sakhā se haiṃ।
bhagavān bhāva ke bhūkhe haiṃ,
bhagavān prema ke pyāse haiṃ।
mana ke maṃdira meṃ isī lie
śiva maṃdira kā nirmāṇa karo॥

oṃ namaḥ śivā, oṃ namaḥ śivā,
oṃ namaḥ śivā, oṃ namaḥ śivā।

यह भी पढ़े

शिवरात्रि स्तुति केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथाशिव स्वर्णमाला स्तुतिद्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रसोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीजाना पड़ेगा श्मशानमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंशंभू तेरी मायाहोली खेले मसानेभोलेनाथ की शादीतू महलों में रहने वालीऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ नेअमरनाथ मंदिरमेरे शंभू मेरे संग रहनानमो नमोबम लहरीओम शिवोहमकेदारनाथ मंदिर

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version