धर्म

चलो भोले बाबा के द्वारे – Chalo Bhole Baba Ke Dware Lyrics

“चलो भोले बाबा के द्वारे” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। अनुराधा पौडवाल की आवाज़ में सजे इस गीत के संगीतकार हैं सुरेंद्र कोहली व लिखा है नन्दलाल पाठक ने।

चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ॥

चढ़ा एक शिकारी देखो,
बिल्व वृक्ष पर,
करने को वो शिकार,
शिव चौदस की पावन,
वह रात थी,
अनजाने में हुआ,
प्रहर पूजा संस्कार,
हुए बाबा प्रकट,
बोले मांगो वरदान,
दर्शन कर शिकारी को,
हो आया वैराग्य ज्ञान,
करबद्ध कर वो बोला,
हरी ॐ हरी ॐ,
हरी ॐ हरी ॐ,
करबद्ध कर वो बोला,
दो मुझे भक्ति वरदान,
बने बाबा उसके सहारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ॥

पाप आचार के कारण कष्ट सहे,
कन्या स्वामिनी ने,
भिक्षा मांगती वो पहुंची,
गोकर्ण में,
मिला बिल्व पत्र उसे,
भिक्षा के रूप में,
बिल्व पत्र अनजाने में,
फेंका शिवलिंग पे,
पुण्य शिवरात्रि व्रत का,
ऐसे पाया उसने,
महिमा से शिव की,
हरी ॐ हरी ॐ,
हरी ॐ हरी ॐ,
महिमा से शिव की,
मोक्ष पाया उसने,
बने बाबा उसके सहारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ॥

चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम चलो भोले बाबा के द्वारे (Chalo Bhole Baba Ke Dware) भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–

Chalo Bhole Baba Ke Dware Lyrics

calo bhole bābā ke dvāre,
saba duḥkha kaṭeṃge tumhāre,
bhole bābā bhole bābā,
bhole bābā bhole bābā,
bhole bābā bhole bābā,
caloṃ bhole bābā ke dvāre,
saba duḥkha kaṭeṃge tumhāre ॥

caḍha़ā eka śikārī dekho,
bilva vṛkṣa para,
karane ko vo śikāra,
śiva caudasa kī pāvana,
vaha rāta thī,
anajāne meṃ huā,
prahara pūjā saṃskāra,
hue bābā prakaṭa,
bole māṃgo varadāna,
darśana kara śikārī ko,
ho āyā vairāgya jñāna,
karabaddha kara vo bolā,
harī oṃ harī oṃ,
harī oṃ harī oṃ,
karabaddha kara vo bolā,
do mujhe bhakti varadāna,
bane bābā usake sahāre,
saba duḥkha kaṭeṃge tumhāre,
caloṃ bhole bābā ke dvāre,
saba duḥkha kaṭeṃge tumhāre ॥

pāpa ācāra ke kāraṇa kaṣṭa sahe,
kanyā svāminī ne,
bhikṣā māṃgatī vo pahuṃcī,
gokarṇa meṃ,
milā bilva patra use,
bhikṣā ke rūpa meṃ,
bilva patra anajāne meṃ,
pheṃkā śivaliṃga pe,
puṇya śivarātri vrata kā,
aise pāyā usane,
mahimā se śiva kī,
harī oṃ harī oṃ,
harī oṃ harī oṃ,
mahimā se śiva kī,
mokṣa pāyā usane,
bane bābā usake sahāre,
saba duḥkha kaṭeṃge tumhāre,
caloṃ bhole bābā ke dvāre,
saba duḥkha kaṭeṃge tumhāre ॥

calo bhole bābā ke dvāre,
saba duḥkha kaṭeṃge tumhāre,
bhole bābā bhole bābā,
bhole bābā bhole bābā,
bhole bābā bhole bābā,
caloṃ bhole bābā ke dvāre,
saba duḥkha kaṭeṃge tumhāre ॥

यह भी पढ़े

केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथासोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारी12 ज्योतिर्लिंगआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाशंकर मेरा प्याराएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंशंभू तेरी मायाजाना पड़ेगा श्मशानबोलो हर हर हरअमरनाथ मंदिरमेरे शंभू मेरे संग रहनानमो नमोबम लहरीओम शिवोहम

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version