मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं – Main Shiv Ka Hun Shiv Mere Hain Lyrics
“मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं” गीत के बोल (Main Shiv Ka Hun Shiv Mere Hain Lyrics) पढ़ें जिसे लिखा है रविराज ने और अपनी विस्मित करने वाली आवाज़ में गाया है हंसराज रघुवंशी ने–
“मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं” पढ़ें
मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगूं शंकर से
मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगूं शंकर से
मेरे मन में उनके डेरे हैं
मैं और क्या मांगूं शंकर से
मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं
यह भी पढें – हरितालिका तीज व्रत कथा
मैंने बहुत बार खायी ठोकर
गिरते को संभाला है उसने
औकात मेरे से ऊपर ही
कितना कुछ दे डाला उसने
मेरे पार लगाये बेढे हैं
हर वक़्त वो नेढ़े नेढ़े हैं
मेरे दिन बाबा ने फेडे हैं
मैं और क्या मांगूं शंकर से
मैं शिव का हूं शिव मेरें हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं जब से शिव का भक्त हुआ
मेरे दिल से बिदा हुई नफरत
पशु पक्षियों से भी प्रेम हुआ
मासूम सी हो गयी ये फितरत
सब चेहरे उसके चेहरे हैं
उसके ही अँधेरे सवेरे हैं
शिव प्रेम ही मुझको घेरे है
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगूं शंकर से
भोले ने दिया है ये जीवन
भोले के नाम पे है जीवन
रवि राज के दिल में है शंकर
ऐसे ही नहीं चलती धड़कन
हर सांस पे उनके पहरे हैं
सब रस्ते उनपे ठहरे हैं
मेरे सब दिन रात सुनहरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मै शिव का हूं शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
सिठाता तेरा चोला काला डोरा
ओ शम्भुआ हाथे शोठीयो
सिठाता तेरा चोला काला डोरा
ओ शम्भुआ हाथे शोठीयो
ओ या हे
मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं-२
मैं और क्या मांगू शंकर से ओ
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–
Read Main Shiv Ka Hun Shiv Mere Hain Lyrics
maiṃ śiva kā hūṃ śiva mere haiṃ
maiṃ aura kyā māṃgūṃ śaṃkara se
maiṃ śiva kā hūṃ śiva mere haiṃ
maiṃ aura kyā māṃgūṃ śaṃkara se
mere mana meṃ unake ḍere haiṃ
maiṃ aura kyā māṃgūṃ śaṃkara se
maiṃ śiva kā hūṃ śiva mere haiṃ
maiṃne bahuta bāra khāyī ṭhokara
girate ko saṃbhālā hai usane
aukāta mere se ūpara hī
kitanā kucha de ḍālā usane
mere pāra lagāye beḍhe haiṃ
hara vaक़ta vo neढ़e neढ़e haiṃ
mere dina bābā ne pheḍe haiṃ
maiṃ aura kyā māṃgūṃ śaṃkara se
maiṃ śiva kā hūṃ śiva mere haiṃ
maiṃ aura kyā māṃgū śaṃkara se
maiṃ jaba se śiva kā bhakta huā
mere dila se bidā huī napharata
paśu pakṣiyoṃ se bhī prema huā
māsūma sī ho gayī ye phitarata
saba cehare usake cehare haiṃ
usake hī a~dhere savere haiṃ
śiva prema hī mujhako ghere hai
maiṃ aura kyā māṃgū śaṃkara se
maiṃ śiva kā hūṃ śiva mere haiṃ
maiṃ aura kyā māṃgūṃ śaṃkara se
bhole ne diyā hai ye jīvana
bhole ke nāma pe hai jīvana
ravi rāja ke dila meṃ hai śaṃkara
aise hī nahīṃ calatī dhaड़kana
hara sāṃsa pe unake pahare haiṃ
saba raste unape ṭhahare haiṃ
mere saba dina rāta sunahare haiṃ
maiṃ aura kyā māṃgū śaṃkara se
maiṃ śiva kā hūṃ śiva mere haiṃ
maiṃ aura kyā māṃgū śaṃkara se
siṭhātā terā colā kālā ḍorā
o śambhuā hāthe śoṭhīyo
siṭhātā terā colā kālā ḍorā
o śambhuā hāthe śoṭhīyo
o yā he
maiṃ śiva kā hūṃ śiva mere haiṃ
maiṃ śiva kā hūṃ śiva mere haiṃ
maiṃ aura kyā māṃgū śaṃkara se o
यह भी पढ़े
● दारिद्रय दहन शिव स्तोत्र ● शिवरात्रि की आरती ● शिव स्वर्णमाला स्तुति ● शिव रुद्राष्टक स्तोत्र ● शिव आवाहन मंत्र ● द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र ● केदारनाथ की आरती ● सोमवार व्रत कथा ● सोलह सोमवार व्रत कथा ● सोम प्रदोष व्रत कथा ● मेरा भोला है भंडारी ● आज सोमवार है ● लागी लगन शंकरा ● शिव से मिलना है ● हर हर शंभू शिव महादेवा ● शिव समा रहे मुझमें ● नमो नमो जी शंकरा ● गंगा किनारे चले जाना ● पार्वती बोली शंकर से ● जय हो भोले ● सब कुछ मिला रे भोले ● महाकाल की महाकाली ● शिव शंकर को जिसने पूजा ● सुबह सुबह ले शिव का नाम ● शंकर मेरा प्यारा ● जय जय बाबा अमरनाथ बर्फानी ● सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में ● भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी ● शिवजी बिहाने चले ● धुडु नचेया ● सब देव चले महादेव चले ● सब कुछ मिला रे भोला ● शंकर मेरा प्यारा ● एक दिन वह भोले भंडारी ● हर हर महादेव शिवाय ● आग लगे चाहे बस्ती में ● बोलो हर हर महादेव ● मेरा शिव सन्यासी हो गया ● एक दिन मैया पार्वती ● शिव अमृतवाणी ● अमरनाथ मंदिर ● मेरे शंभू मेरे संग रहना ● नमो नमो ● बम लहरी ● ओम शिवोहम ● केदारनाथ मंदिर