शंकर मेरा प्यारा” भजन – Shankar Mera Pyara Lyrics
“शंकर मेरा प्यारा” भजन के बोल बहुत ही भक्तिपूर्ण हैं। इसमें भक्त अपनी माँ से गुहार कर रही है कि वे उसे भगवान शिव की मूर्ति ला दें ताकि वह भक्ति में डूब जाए। भगवान भोलेनाथ तो सहज ही अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं, आवश्यकता है तो केवल भक्तिभाव से उनका नित्य स्मरण करने की। पढ़ें इस भजन के बोल (Shankar Mera Pyara Lyrics) हिंदी में–
शंकर मेरा प्यारा,
शंकर मेरा प्यारा।
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे,
शिव शंकर की मूरत ला दे।
मूरत ऐसी जिस के सर से,
निकले गंगा धारा॥
शंकर मेरा प्यारा,
शंकर मेरा प्यारा।
माँ री माँ वो डमरू वाला,
तन पे पहने मृग की छाला।
रात मेरे सपनो में आया,
आ के मुझ को गले लगाया।
गले लगा कर मुझ से बोला,
मैं हूँ तेरा रखवाला॥
शंकर मेरा प्यारा,
शंकर मेरा प्यारा।
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे,
शिव शंकर की मूरत ला दे।
मूरत ऐसी जिस के सर से,
निकले गंगा धारा॥
शंकर मेरा प्यारा,
शंकर मेरा प्यारा।
माँ री माँ वो मेरा स्वामी,
मैं उस के पथ की अनुगामी।
वो मेरा है तारण हारा,
उस से मेरा जग उजारा।
है प्रभु मेरा अन्तर्यामी,
सब का है वो रखवाला॥
शंकर मेरा प्यारा,
शंकर मेरा प्यारा।
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे,
शिव शंकर की मूरत ला दे।
मूरत ऐसी जिस के सर से,
निकले गंगा धारा॥
शंकर मेरा प्यारा,
शंकर मेरा प्यारा।
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह मधुर भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–
Read Shankar Mera Pyara Lyrics
śaṃkara merā pyārā,
śaṃkara merā pyārā।
mā~ rī mā~ mujhe mūrata lā de,
śiva śaṃkara kī mūrata lā de।
mūrata aisī jisa ke sara se,
nikale gaṃgā dhārā॥
śaṃkara merā pyārā,
śaṃkara merā pyārā ।
mā~ rī mā~ vo ḍamarū vālā,
tana pe pahane mṛga kī chālā।
rāta mere sapano meṃ āyā,
ā ke mujha ko gale lagāyā।
gale lagā kara mujha se bolā,
maiṃ hū~ terā rakhavālā॥
śaṃkara merā pyārā,
śaṃkara merā pyārā।
mā~ rī mā~ mujhe mūrata lā de,
śiva śaṃkara kī mūrata lā de।
mūrata aisī jisa ke sara se,
nikale gaṃgā dhārā॥
śaṃkara merā pyārā,
śaṃkara merā pyārā।
mā~ rī mā~ vo merā svāmī,
maiṃ usa ke patha kī anugāmī।
vo merā hai tāraṇa hārā,
usa se merā jaga ujārā।
hai prabhu merā antaryāmī,
saba kā hai vo rakhavālā॥
śaṃkara merā pyārā,
śaṃkara merā pyārā।
mā~ rī mā~ mujhe mūrata lā de,
śiva śaṃkara kī mūrata lā de।
mūrata aisī jisa ke sara se,
nikale gaṃgā dhārā॥
śaṃkara merā pyārā,
śaṃkara merā pyārā।
यह भी पढ़े
● केदारनाथ की आरती ● सोमवार व्रत कथा ● 12 ज्योतिर्लिंग ● सोलह सोमवार व्रत कथा ● सोम प्रदोष व्रत कथा ● मेरा भोला है भंडारी ● आज सोमवार है ● लागी लगन शंकरा ● शिव से मिलना है ● हर हर शंभू शिव महादेवा ● शिव समा रहे मुझमें ● नमो नमो जी शंकरा ● गंगा किनारे चले जाना ● पार्वती बोली शंकर से ● जय हो भोले ● सब कुछ मिला रे भोले ● महाकाल की महाकाली ● शिव शंकर को जिसने पूजा ● सुबह सुबह ले शिव का नाम ● जय जय बाबा अमरनाथ बर्फानी ● सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में ● भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी ● शिवजी बिहाने चले ● धुडु नचेया ● सब देव चले महादेव चले ● एक दिन वह भोले भंडारी ● हर हर महादेव शिवाय ● आग लगे चाहे बस्ती में ● बोलो हर हर महादेव ● मेरा शिव सन्यासी हो गया ● एक दिन मैया पार्वती ● मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं ● जाना पड़ेगा श्मशान ● बोलो हर हर हर ● अमरनाथ मंदिर ● मेरे शंभू मेरे संग रहना ● नमो नमो ● बम लहरी ● ओम शिवोहम