धर्म

मैं दीवाना साईं तेरा – Main Deewana Sai Tera Lyrics In Hindi

पढ़ें “मैं दीवाना साईं तेरा” लिरिक्स

मैं दीवाना साई तेरा,
रखना सदा तू ध्यान मेरा,
मैं दीवाना साई तेरा ॥

आस बंधी है आस ना टूटे,
मुझसे तेरा द्वार ना छूटे,
रखना सदा तू मान मेरा,
मैं दीवाना साई तेरा ॥

साई तेरा नाम निराला,
श्रद्धा सबुरी देने वाला,
अद्भुत तेरी महिमा देवा,
गिरते हुए को तूने संभाला,
बाबा मेरे मन मन्दिर में,
है अस्थान तेरा,
मैं दीवाना साई तेरा ॥

दिन दुखी के तुम काम आये,
बिगड़े सब के काज बनाये,
एक नेक की शिक्षा देकर,
सबको सीधी राह दिखाए,
सबका है तू सबसे लिए ही,
है वरदान तेरा,
मैं दीवाना साई तेरा ॥

करता रहे लख्खा तेरी भक्ति,
देना मुझको इतनी शक्ति,
मुझपे सदा हो किरपा तेरी,
पाता रहूँ मैं दुःख से मुक्ति,
तू दानी है तू ज्ञानी है,
ऊँचा ज्ञान तेरा,
मैं दीवाना साई तेरा ॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर मैं दीवाना साईं तेरा को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–

Read Main Deewana Sai Tera Lyrics

maiṃ dīvānā sāī terā,
rakhanā sadā tū dhyāna merā,
maiṃ dīvānā sāī terā ॥

āsa baṃdhī hai āsa nā ṭūṭe,
mujhase terā dvāra nā chūṭe,
rakhanā sadā tū māna merā,
maiṃ dīvānā sāī terā ॥

sāī terā nāma nirālā,
śraddhā saburī dene vālā,
adbhuta terī mahimā devā,
girate hue ko tūne saṃbhālā,
bābā mere mana mandira meṃ,
hai asthāna terā,
maiṃ dīvānā sāī terā ॥

dina dukhī ke tuma kāma āye,
bigaड़e saba ke kāja banāye,
eka neka kī śikṣā dekara,
sabako sīdhī rāha dikhāe,
sabakā hai tū sabase lie hī,
hai varadāna terā,
maiṃ dīvānā sāī terā ॥

karatā rahe lakhkhā terī bhakti,
denā mujhako itanī śakti,
mujhape sadā ho kirapā terī,
pātā rahū~ maiṃ duḥkha se mukti,
tū dānī hai tū jñānī hai,
ū~cā jñāna terā,
maiṃ dīvānā sāī terā ॥

यह भी पढ़ें

साईं चालीसासाईं बाबा की आरतीसाईं बाबा की व्रत कथा और आरतीश्री साईं अमृतवाणीमेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे साईं बाबासाईं बाबा के 108 मंत्रसाईं राम साईं श्याम साईं भगवानआज गुरुवार हैएव्रीबॉडी लव्स साईंओम नमो सच्चिदानंद साईं नाथाय नमःसाई रहम नज़र करनाश्री साईनाथ महिम्नस्तोत्रऐसा येई बा साई दिगंबरासाईं बाबा का रक्षा कवचसाईं कष्ट निवारण मंत्रआया हु साईं मोरेसाईं तेरे ही भरोसेथोड़ा ध्यान लगा साईंसाईं तेरी चौखट पेसाई स्तवन मंजिरीसाईनाथ अष्टकमसाई बाबा शेज आरतीरुसो ना साईसाई काकड आरतीसाईनाथ अष्टकमसबका मालिक एक है साईअद्भुत है तेरा नाम साईधरती गाये साई राम साईसाईं कलयुग के अवतारी हैंपल पल पूजा करकेसाई स्तुतीमेरे सांई सांवरिया आजा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version