धर्म

साई रहम नज़र करना – Sai Rehem Nazar Karna

“साई रहम नज़र करना” यह एक बहुत ही प्रसिद्ध भजन है। लता मंगेशकर की आवाज़ में सजे इस गीत के संगीतकार हैं मयूरेश पाई। जो कोई भी व्यक्ति सच्चे दिल व श्रद्धा भाव से इस भजन को पढ़ता या सुनता है, उसके सब दुःख-दर्द दूर हो जातें है।

पढ़ें “साई रहम नज़र करना” लिरिक्स

श्री सच्चिदानंद सदगुरु साईनाथ महाराज की जय

साईं रहम नजर करना बच्चो का पालन करना,
जाना तुमने जगत पसारा सब ही झूठ ज़माना,
साईं रहम नजर करना ….

मैं अँधा हु बन्दा आप का मुझको प्रभु दिखला,
मैं अँधा हु बंदा आप का मुझको चरण दिखलाना,
साईं रहम नजर करना ….

दास गनु कहे अब क्या बोलू थक गई मेरी रसना,
साईं रहम नजर करना ….

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर साई रहम नज़र करना भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–

Read Sai Rehem Nazar Karna

śrī saccidānaṃda sadaguru sāīnātha mahārāja kī jaya

sāīṃ rahama najara karanā bacco kā pālana karanā,
jānā tumane jagata pasārā saba hī jhūṭha ja़mānā,
sāīṃ rahama najara karanā ….

maiṃ a~dhā hu bandā āpa kā mujhako prabhu dikhalā,
maiṃ a~dhā hu baṃdā āpa kā mujhako caraṇa dikhalānā,
sāīṃ rahama najara karanā ….

dāsa ganu kahe aba kyā bolū thaka gaī merī rasanā,
sāīṃ rahama najara karanā ….

यह भी पढ़ें

साईं बाबा के 108 मंत्ररुसो ना साईसाईं बाबा के 108 नामसाईं बाबा की आरतीसाईं चालीसासाईं बाबा व्रत कथा और आरतीसाईं राम साईं श्याम साईं भगवानआज गुरुवार हैहे साईं राम हे साईं रामदीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में लिरिक्सआज गुरुवार हैसाईनाथ तेरे हजारों हाथसाईं बाबा बोलोशिव भोला भंडारीश्री साईं अमृतवाणीमेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे साईं बाबाहे साईं राम हे साईं रामऐसा येई बा साई दिगंबरा एव्रीबॉडी लव्स साईंओम नमो सच्चिदानंद साईं नाथाय नमःश्री साईनाथ महिम्नस्तोत्रऐसा येई बा साई दिगंबरासाईं बाबा का रक्षा कवचसाईं कष्ट निवारण मंत्रआया हु साईं मोरेसाईं तेरे ही भरोसेथोड़ा ध्यान लगा साईंसाईं तेरी चौखट पेमैं दीवाना साईं तेरासाई स्तवन मंजिरीसाई काकड आरतीसाईनाथ अष्टकमसाई बाबा शेज आरतीरुसो ना साईसाई स्तवन मंजिरीसाई काकड आरतीसाईनाथ अष्टकमसबका मालिक एक है साईअद्भुत है तेरा नाम साईधरती गाये साई राम साईसाईं कलयुग के अवतारी हैंपल पल पूजा करके

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!
Exit mobile version