कविता

सुंदर मुंदरिये – Sunder Mundriye Lyrics – Lohri Song

पढ़ें “सुंदर मुंदरिये” लिरिक्स

सुन्दर मुंदरिए
तेरा कौन विचारा
दुल्ला भट्टीवाला
दुल्ले दी धी व्याही
सेर शक्कर पायी
कुड़ी दा लाल पताका
कुड़ी दा सालू पाटा
सालू कौन समेटे

यह भी पढ़े – लो आ गयी लोडी

मामे चूरी कुट्टी
जिमींदारां लुट्टी
जमींदार सुधाए
गिन गिन पोले लाए
इक पोला घट गया
ज़मींदार वोहटी ले के नस गया

इक पोला होर आया
ज़मींदार वोहटी ले के दौड़ आया
सिपाही फेर के ले गया
सिपाही नूं मारी इट्ट
भावें रो ते भावें पिट्ट
साहनूं दे लोहड़ी
तेरी जीवे जोड़ी
साहनूं दे दाणे तेरे जीण न्याणे

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम सुंदर मुंदरिये गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें सुंदर मुंदरिये रोमन में-

Lo Sunder Mundriye Lyrics

sundara muṃdarie
terā kauna vicārā
dullā bhaṭṭīvālā
dulle dī dhī vyāhī
sera śakkara pāyī
kuड़ī dā lāla patākā
kuड़ī dā sālū pāṭā
sālū kauna sameṭe

māme cūrī kuṭṭī
jimīṃdārāṃ luṭṭī
jamīṃdāra sudhāe
gina gina pole lāe
ika polā ghaṭa gayā
ज़mīṃdāra vohaṭī le ke nasa gayā

ika polā hora āyā
ज़mīṃdāra vohaṭī le ke dauड़ āyā
sipāhī phera ke le gayā
sipāhī nūṃ mārī iṭṭa
bhāveṃ ro te bhāveṃ piṭṭa
sāhanūṃ de lohaड़ī
terī jīve joड़ī
sāhanūṃ de dāṇe tere jīṇa nyāṇe

सुरभि भदौरिया

सात वर्ष की छोटी आयु से ही साहित्य में रुचि रखने वालीं सुरभि भदौरिया एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं। अपने स्वर्गवासी दादा से प्राप्त साहित्यिक संस्कारों को पल्लवित करते हुए उन्होंने हिंदीपथ.कॉम की नींव डाली है, जिसका उद्देश्य हिन्दी की उत्तम सामग्री को जन-जन तक पहुँचाना है। सुरभि की दिलचस्पी का व्यापक दायरा काव्य, कहानी, नाटक, इतिहास, धर्म और उपन्यास आदि को समाहित किए हुए है। वे हिंदीपथ को निरन्तर नई ऊँचाइंयों पर पहुँचाने में सतत लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!