धर्म

“ये चमक ये दमक” – Ye Chamak Ye Damak Lyrics

ये चमक ये दमक,
फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
इठला के पवन,
चूमे सैया के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है॥

मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर,
मेरे सर पर साया तुम्हारा है,
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,
मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है॥

मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
रग रग में बसी है प्रीत तोरी,
अखियन में खुमार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है॥

मेरा दिल ले लो मेरी जा ले लो,
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो,
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,
जीवन श्रृंगार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है॥

मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना,
मोरी नस नस में है प्रीत तोरी,
मेरा सब आधार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है॥

मेरा कोई नहीं है दुनिया में,
मेरा तौल करार तुम्हई से है,
मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं,
मेरा सब व्यापार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है॥

ये चमक ये दमक,
फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
इठला के पवन,
चूमे सैया के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है॥

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम ये चमक ये दमक भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें यह राम भजन रोमन में-

Read Ye Chamak Ye Damak Lyrics

ye camaka ye damaka,
phūlavana mā mahaka,
saba kucha sarakāra tumhaī se hai,
iṭhalā ke pavana,
cūme saiyā ke caraṇa,
bagiyana mā bahāra tumhaī se hai॥

mere sukha duḥkha kī rakhate ho khabara,
mere sara para sāyā tumhārā hai,
merī naiyā ke khevanahāra tumhī,
merā beड़ā pāra tumhaī se hai,
saba kucha sarakāra tumhaī se hai॥

maiṃ to bhūla gayī kucha bhī kahanā,
torī prīta meṃ rovata hai nainā,
raga raga meṃ basī hai prīta torī,
akhiyana meṃ khumāra tumhaī se hai,
saba kucha sarakāra tumhaī se hai॥

merā dila le lo merī jā le lo,
merā tana le lo merā mana le lo,
mere iśka ko nisbata hai tumase,
jīvana śrṛṃgāra tumhaī se hai,
saba kucha sarakāra tumhaī se hai॥

maiṃ to bhūla gayī saba sukha cainā,
more jabase laḍe tuma saṃga nainā,
morī nasa nasa meṃ hai prīta torī,
merā saba ādhāra tumhaī se hai,
saba kucha sarakāra tumhaī se hai॥

merā koī nahīṃ hai duniyā meṃ,
merā taula karāra tumhaī se hai,
maiṃ kahā~ jākara saudā becūṃ,
merā saba vyāpāra tumhaī se hai,
saba kucha sarakāra tumhaī se hai॥

ye camaka ye damaka,
phūlavana mā mahaka,
saba kucha sarakāra tumhaī se hai,
iṭhalā ke pavana,
cūme saiyā ke caraṇa,
bagiyana mā bahāra tumhaī se hai॥

यह भी पढ़े

हे दुख भंजन मारुती नंदनहमारे साथ श्री रघुनाथमंगल भवन अमंगल हारीराम रक्षा स्तोत्र अर्थ सहित हिंदी मेंराम स्तुतिहमारे साथ श्री रघुनाथआत्मा रामादुनिया चले ना श्री रामराम न मिलेंगे हनुमान के बिनारघुकुल रीत सदा चली आईराम सिया राममेरे घर राम आए हैंराम जपते रहो काम करते रहो

सुरभि भदौरिया

सात वर्ष की छोटी आयु से ही साहित्य में रुचि रखने वालीं सुरभि भदौरिया एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं। अपने स्वर्गवासी दादा से प्राप्त साहित्यिक संस्कारों को पल्लवित करते हुए उन्होंने हिंदीपथ.कॉम की नींव डाली है, जिसका उद्देश्य हिन्दी की उत्तम सामग्री को जन-जन तक पहुँचाना है। सुरभि की दिलचस्पी का व्यापक दायरा काव्य, कहानी, नाटक, इतिहास, धर्म और उपन्यास आदि को समाहित किए हुए है। वे हिंदीपथ को निरन्तर नई ऊँचाइंयों पर पहुँचाने में सतत लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!