जहाँ ले चलोगे रिद्धि सिद्धि लायो – Jaha Le Chaloge Lyrics – Rajan Ji Maharaj
जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ।
ये जीवन समर्पित, चरण में तुम्हारे,
तुम्ही मेरे सर्वस्व, तुम्ही प्राण प्यारे,
तुम्हे छोड़कर नाथ, किससे रहूँगा ।
जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ॥
दयानाथ दयानिधि, मेरी अवस्था,
तेरे ही हाथो में, मेरी व्यवस्था,
कहना होगा जो भी, तुमसे रहूँगा ।
जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ॥
ना कोई शिकायत, ना कोई अर्जी,
कहलो करालो, जो तेरी मर्जी,
सहाओगे जो भी, हंस के सहूँगा ।
जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ॥
जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा ।
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम जहाँ ले चलोगे भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस मेरे राम भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें यह भजन रोमन में-
Read jaha le chaloge Lyrics
jahā~ le caloge, vahī maiṃ calū~gā,
jahā~ nātha rakha loge, vahī maiṃ rahū~gā ।
ye jīvana samarpita, caraṇa meṃ tumhāre,
tumhī mere sarvasva, tumhī prāṇa pyāre,
tumhe choड़kara nātha, kisase rahū~gā ।
jahā~ le caloge, vahī maiṃ calū~gā,
jahā~ nātha rakha loge, vahī maiṃ rahū~gā ॥
dayānātha dayānidhi, merī avasthā,
tere hī hātho meṃ, merī vyavasthā,
kahanā hogā jo bhī, tumase rahū~gā ।
jahā~ le caloge, vahī maiṃ calū~gā,
jahā~ nātha rakha loge, vahī maiṃ rahū~gā ॥
nā koī śikāyata, nā koī arjī,
kahalo karālo, jo terī marjī,
sahāoge jo bhī, haṃsa ke sahū~gā ।
jahā~ le caloge, vahī maiṃ calū~gā,
jahā~ nātha rakha loge, vahī maiṃ rahū~gā ॥
jahā~ le caloge, vahī maiṃ calū~gā,
jahā~ nātha rakha loge, vahīṃ maiṃ rahū~gā ।
यह भी पढ़े
● हे दुख भंजन मारुती नंदन ● हमारे साथ श्री रघुनाथ ● मंगल भवन अमंगल हारी ● राम रक्षा स्तोत्र अर्थ सहित हिंदी में ● राम स्तुति ● हमारे साथ श्री रघुनाथ ● आत्मा रामा ● दुनिया चले ना श्री राम ● राम न मिलेंगे हनुमान के बिना ● रघुकुल रीत सदा चली आई ● राम सिया राम ● मेरे घर राम आए हैं ● राम जपते रहो काम करते रहो