कविता

तुम पर हम है अटके यारा – Tum Par Hum Hai Atke Yaara Lyrics In Hindi

“तुम पर हम है अटके यारा” 1998 की प्रसिद्ध फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या  का गाना है। इसे सुरों से सजाया है कुमार शानू और कविता कृष्णमूर्ति  ने व संगीतबद्ध किया है हिमेश रेशमिया ने। समीर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान खान, काजोल, रबाज़ खान और धर्मेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें इस गीत अटके यारा के बोल हिंदी में (Tum Par Hum Hai Atke Yaara Lyrics)–

“तुम पर हम है अटके यारा” लिरिक्स

तुम पर हम है अटके यारा
दिल भी मरे झटके हूँ
क्यों की तुम्हो हटके
अरे तुम पर हम है अटके यारा
दिल भी मरे झटके हूँ

क्यों की तुम्हो हटके
अरे बचके रहना प्यार में
पद जाये न तुझको फटके हूँ
भैया को तू खटके
तुम पर हम हैं अटके यारा
दिल भी मरे झटके हूँ
क्यों की तुम्हो हटके
अरे बचके रहना प्यार में
पद जाये न तुझको फटके हूँ
भैया को तू खटके

हूँ मेरे भैया तोह भरवाएंगे
तुजसे पानी के मटके
अरे जरे जा तेरा भैया भी
हम चाहे तो दर्दर भटके
अरे हम से जो उलझेगा वह तो
खुद ही उल्टा लटके हूँ
हम भी हे जरा हटके
तुम पर हम है अटके यारा
दिल भी मरे झटके हूँ
क्यों की तुम्हो हटके
अरे बचके रहना प्यार में
पद जाये न तुझको फटके हूँ
भैया को तुम खटके

हूँ तुम्हे पाना है मैंने
सोच लिया चाहे सर कोई पटके
में भी तेरे संग हो ो
मेरे पिया जग से लादले डटके
अरे तुज भैया को पता न
होगा कर ले याद ये रखके हूँ
भैया को तुम खटके
तुम पर हम है अटके
यारा दिल भी मरे झटके हूँ
क्यों की तुम्हो हटके
अरे बचके रहना प्यार में
पद जाये न तुझको फटके हूँ
भैया को तुम खटके
अरे तुम पर हम है अटके
यारा दिल भी मरे झटके हूँ
क्यों की तुम्हो हटके

“तुम पर हम है अटके यारा” गीत से जुड़े तथ्य

फिल्मप्यार किया तो डरना क्या 
वर्ष1998
गायक / गायिकाकुमार शानू, कविता कृष्णमूर्ति
संगीतकारहिमेश रेशमिया
गीतकारसमीर
अभिनेता / अभिनेत्रीसलमान खान, काजोल, रबाज़ खान, धर्मेंद्र

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तुम पर हम है अटके यारा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tum Par Hum Hai Atke Yaara रोमन में-

Tum Par Hum Hai Atke Yaara Lyrics in Hindi

tuma para hama hai aṭake yārā
dila bhī mare jhaṭake hū~
kyoṃ kī tumho haṭake
are tuma para hama hai aṭake yārā
dila bhī mare jhaṭake hū~

kyoṃ kī tumho haṭake
are bacake rahanā pyāra meṃ
pada jāye na tujhako phaṭake hū~
bhaiyā ko tū khaṭake
tuma para hama hai aṭake yārā
dila bhī mare jhaṭake hū~
kyoṃ kī tumho haṭake
are bacake rahanā pyāra meṃ
pada jāye na tujhako phaṭake hū~
bhaiyā ko tū khaṭake

hū~ mere bhaiyā toha bharavāeṃge
tujase pānī ke maṭake
are jare jā terā bhaiyā bhī
hama cāhe to dardara bhaṭake
are hama se jo ulajhegā vaha to
khuda hī ulṭā laṭake hū~
hama bhī he jarā haṭake
tuma para hama hai aṭake yārā
dila bhī mare jhaṭake hū~
kyoṃ kī tumho haṭake
are bacake rahanā pyāra meṃ
pada jāye na tujhako phaṭake hū~
bhaiyā ko tuma khaṭake

hū~ tumhe pānā hai maiṃne
soca liyā cāhe sara koī paṭake
meṃ bhī tere saṃga ho o
mere piyā jaga se lādale ḍaṭake
are tuja bhaiyā ko patā na
hogā kara le yāda ye rakhake hū~
bhaiyā ko tuma khaṭake
tuma para hama hai aṭake
yārā dila bhī mare jhaṭake hū~
kyoṃ kī tumho haṭake
are bacake rahanā pyāra meṃ
pada jāye na tujhako phaṭake hū~
bhaiyā ko tuma khaṭake
are tuma para hama hai aṭake
yārā dila bhī mare jhaṭake hū~
kyoṃ kī tumho haṭake

Facts about the Song

FilmPyaar Kiya Toh Darna Kya
Year1998
SingerKumar Sanu, Kavita Krishnamurthy
MusicHimesh Reshammiya
LyricsSameer
ActorsSalman Khan, Kajol, Arbaaz Khan, Dharmendra

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!